रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चतरा आएंगे, यहां वो इटखोरी हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर आज झारखंड के चतरा पहुंच रहे हैं। वे दिन के 10 बजे हेलिकॉप्टर से चतरा पहुंचेंगे। निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक वह 10 बजे से 10.45 के बीच वे सुप्रसिद्ध माता भद्रकाली मंदिर पहुंच कर दर्शन-पूजन करेंगे। य
.
जनसभा को करेंगे संबोधित
इसके बाद राजनाथ सिंह इटखोरी हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद मयूरहंड में रोड शो भी करेंगे। उनका रोड शो 1.30 बजे से 2.30 बजे तक निर्धारित है। जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है। उनके आगमन को लेकर तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चतरा यात्रा से 2 दिन पहले ही इटखोरी में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दिल्ली से एनएसजी के अधिकारियों की एक टीम मां भद्रकाली मंदिर परिसर पहुंची। अधिकारियों की टीम ने मां भद्रकाली मंदिर परिसर व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े दिग्गज नेता शामिल होंगे। जिसे लेकर चतरा जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
राजनाथ सिंह इटखोरी हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
क्या कहते हैं स्थानीय सांसद
चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने राजनाथ सिंह के कार्यक्रम को लेकर कहा कि राष्ट्रीय स्तर के नेता चतरा आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमारी पूरी कोशिश होगी कि पूरा कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से हो और चतरा से सकारात्मक संदेश जाए।