Deepti Sharma gains 10th place in ICC Women’s ODI rankings dainik bhaskar | विमेंस ODI रैंकिंग- दीप्ति शर्मा को 10 स्थान का फायदा: स्मृति मंधाना टॉप पर कायम; बॉलर्स में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन नंबर-1

दुबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दीप्ति शर्मा भारत के लिए 108 विमेंस वनडे खेल चुकी हैं। - Dainik Bhaskar

दीप्ति शर्मा भारत के लिए 108 विमेंस वनडे खेल चुकी हैं।

ICC विमेंस रैंकिंग में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बैटर्स रैंकिंग में 10 स्थान की छलांग लगाई हैं। उन्होंने पहले वनडे में नाबाद 62 और दूसरे मैच में 30 रन बनाए थे। अब वे 23वें स्थान पर पहुंच गईं हैं।

इंग्लैंड की सोफिया डंकले ने पहले मैच में 83 रन बनाए और वे 24 स्थान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गईं। एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने भी 53 रन की पारी खेली और 40 स्थान चढ़कर 118वें स्थान पर आ गईं।

भारत की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने सीरीज में 28 और 42 रन बनाए और 727 रेटिंग के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना नंबर-1 स्थान कायम रखा हैं।

दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।

दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।

बॉलर्स में सोफी एक्लेस्टन टॉप पर

वनडे की बॉलर्स रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन टॉप पर हैं। उन्होंने 2 वनडे में चार विकेट झटके, जिनमें दूसरे मैच में 3/27 के आंकड़े शामिल हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर 776 हो गई और उन्होंने टॉप स्थान और मजबूत कर लिया।

इसी सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा, जिसमें इंग्लैंड की चार्ली डीन और भारत की स्नेह राणा ने तीन-तीन विकेट लिए। डीन टॉप 10 में पहुंच गईं और नंबर 9 पर हैं, जबकि स्नेह राणा 12 स्थान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन भारत के खिलाफ 2025 सीरीज में 4 विकेट ले चुकी हैं।

इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन भारत के खिलाफ 2025 सीरीज में 4 विकेट ले चुकी हैं।

चार्ली डीन को ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भी फायदा

ऑलराउंडर रैंकिंग में भी डीन को फायदा हुआ है और वे ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी के साथ संयुक्त 14वें स्थान पर आ गई हैं। सोफी एक्लेस्टन भी ऑलराउंडर सूची में तीन स्थान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गईं।

चार्ली डीन ऑलराउंडर्स रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

चार्ली डीन ऑलराउंडर्स रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

टी-20 रैंकिंग में आयरिश प्लेयर्स को फायदा

टी20I रैंकिंग में आयरलैंड की खिलाड़ियों ने भी शानदार छलांग लगाई है। कप्तान गैबी लुईस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में 67 रन बनाए और वे बैटर्स रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गईं। गेंदबाजी में आर्लीन केली दो स्थान ऊपर 23वें स्थान पर और कारा मरे चार स्थान ऊपर 48वें स्थान पर आ गईं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *