Deepika made a record by reciting Hanuman Chalisa in 1 minute, 1 second and 40 milliseconds | 1 मिनट, 1 सैकंड और 40 मिली सैकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर दीपिका ने बनाया रिकॉर्ड – Ajmer News


वैशाली नगर में रहने वाली दीपिका गोयल ने कम समय में हनुमान चालीसा का पाठ करने का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया है। दीपिका ने बताया कि यह रिकॉर्ड उन्होंने 1 मिनट 1 सेकंड और 40 मिली सैकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर बनाया।

.

बचपन से पिता नंदकिशोर माता सुमित्रा गर्ग और शादी के बाद ससुर चंद्रभूषण व सास शशि गोयल को नियमित हनुमान चालीसा पाठ सुनाती है। लगातार अभ्यास से उन्होंने 1 मिनट 1 सैकंड और 40 मिली सैकंड में पाठ का रिकॉर्ड बनाया है।

उन्हें इंडिया बुक रिकार्ड ने मेडल और प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ के दौरान श्वास का काफी उतार-चढ़ाव होता है। इसमें योगाभ्यास मददगार साबित हुआ। अनुलोम-विलोम और अन्य योग से उन्होंने श्वास की गति पर नियंत्रण करना सीखा। इस कारण ही वे रिकॉर्ड बना पाई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *