![]()
वैशाली नगर में रहने वाली दीपिका गोयल ने कम समय में हनुमान चालीसा का पाठ करने का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया है। दीपिका ने बताया कि यह रिकॉर्ड उन्होंने 1 मिनट 1 सेकंड और 40 मिली सैकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर बनाया।
.
बचपन से पिता नंदकिशोर माता सुमित्रा गर्ग और शादी के बाद ससुर चंद्रभूषण व सास शशि गोयल को नियमित हनुमान चालीसा पाठ सुनाती है। लगातार अभ्यास से उन्होंने 1 मिनट 1 सैकंड और 40 मिली सैकंड में पाठ का रिकॉर्ड बनाया है।
उन्हें इंडिया बुक रिकार्ड ने मेडल और प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ के दौरान श्वास का काफी उतार-चढ़ाव होता है। इसमें योगाभ्यास मददगार साबित हुआ। अनुलोम-विलोम और अन्य योग से उन्होंने श्वास की गति पर नियंत्रण करना सीखा। इस कारण ही वे रिकॉर्ड बना पाई।
