Deepawali gives the message of prosperity of knowledge, virtues and powers by eliminating the inner poverty: Dr. Piyush | अंदर की दरिद्रता समाप्त कर ज्ञान, गुण और शक्तियों की संपन्नता का संदेश देता है दीपावली : डॉ. पीयूष – Ranchi News


ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के स्थानीय केंद्र में दीपोत्सव का शुभारंभ करते अतिथि।

संपूर्ण सृष्टि की ज्वलंत समस्याओं का मूल कारण आध्यात्मिक दरिद्रता है। प्रकाश पर्व दीपावली भी अंदर की दरिद्रता समाप्त कर ज्ञान, गुण और शक्तियों की संपन्नता लाने का संदेश देता है। यह बात रविवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के स्थानीय केंद्र में आयोजित

.

ईश्वरीय ज्ञान से जागृत आत्माओं के संपूर्ण प्रकाश में अत्याचार, शोषण व भ्रष्टाचार जैसी काली प्रवृत्तियां समाप्त हो जाएगी और विश्व के कोने-कोने में शांति, प्रेम व भाइचारे की भावनाएं जागृत होंगी। केंद्र संचालक ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि मानव धन दौलत की लिप्सा में आत्मा के दिव्य तेज को नष्ट कर रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्थान के लिए दीपावली के दिन का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना 1937 में दीपावली के दिन ही की गई थी। समारोह में गाईडेड मेडिटेशन द्वारा सभी को राजयोग का अभ्यास कराया गया। डॉ. प्रियंका, चन्द्राणी मुखर्जी, सुनंदा चौहान व अन्य मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *