लखनऊकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में एक वेल्डिंग कारीगर को पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित रहीस मोहम्मद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रहीस मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने गांव के ही शैलेन्द्र कुमार उर्फ पिन्टू का 30 हजार रुपए का वेल्डिंग का काम किया था। 27 जून को सुबह जब उन्होंने पैसों के लिए कहा तो शैलेन्द्र आग बबूला हो गए। उन्होंने रहीस और उनके लेबर को गालियां दीं।
शैलेन्द्र ने न केवल पैसे देने से मना कर दिया, बल्कि धमकी दी। उन्होंने कहा कि उसको ठिकाने लगाने के लिए 50 हजार रुपए अलग से रखे हुए हैं। पीड़ित के पास इस घटना का वीडियो भी मौजूद है। नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।