कोटा के नांता थाना इलाके में एक डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया। हादसे का शिकार दोनों युवक चाचा भतीजा है। हादसे में चाचा की मौत हो गई। नांता थाने के एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि डा
.
दोनों एक बाइक पर सवार थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को घसीटता हुआ ले गया। हादसे में बाइक सवार देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश कर रही है। मृतक के शव को पुलिस ने एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।