कोडरमा जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना चंदवारा थाना क्षेत्र के चिलोडीह गांव की है, जहां 50 वर्षीय मुंशी साव की करंट लगने से मौत हो गई।
.
बताया गया कि वे दोपहर करीब 12 बजे घर से बाहर निकल रहे थे, तभी घर में लगे बिजली के अर्थिंग वायर की चपेट में आ गए। करंट लगने के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुंशी साव मुंबई में टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे और 10 दिन पहले ही अपने गांव लौटे थे। इस घटना के बाद गांव और परिवार में शोक का माहौल है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आया जागेश्वर महतो
दूसरी घटना परसाबाद थाना क्षेत्र के कटिया गांव में हुई, जहां 65 वर्षीय जागेश्वर महतो रविवार शाम को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पुत्र विनोद यादव के अनुसार, वे शाम के समय घर के पास टहल रहे थे।
इसी बीच अचानक बारिश शुरू हो गई और लौटते समय वज्रपात हो गया, जिससे वे और पास में खड़े कुछ मवेशी इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जागेश्वर महतो को गंभीर हालत में सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।