Deadly attack on BJP leader in Samastipur | समस्तीपुर में भाजपा नेता पर हमला: अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कराने गए थे, काम रुकवाकर मांगी गई 2 लाख की रंगदारी – Samastipur News

साइट पर भाजपा नेता से धक्का मुक्की करते आरोपी

समस्तीपुर में भाजपा नेता चंदन कुमार गुप्ता पर जानलेवा हमला हुआ है। वे घायल हो गए, उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मामले में भाजपा नेता ने मुफस्सिल थाने में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला दूधपुरा गां

.

घटना के संबंध में पीड़ित भाजपा नेता चंदन गुप्ता ने बताया कि मैंने दूध पूरा गांव के पास दो दशक पहले 8 कट्ठा जमीन खरीदी थी। जमीन की बाउंड्री वॉल पहले से कराई हुई है। उस जमीन निर्माण कार्य कराने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान दूध पूरा गांव के ही अशोक गुप्ता और उनके बेटों ने काम रोकने का प्रयास किया।

दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई। जब विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट और धक्का मुक्की की। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर अस्पताल पहुंचाया।

चंदन गुप्ता लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं, वे प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। शहर में कई तरह का इनका कारोबार भी है। महिला डॉक्टर रेनू शाह के पति हैं।

थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़ित।

थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़ित।

मामले की जांच की जा रही है

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है। मामले में चंदन गुप्ता ने तीन लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गै। आवेदन के आधार पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *