पुलिस द्वारा आसपास पूछताछ करने पर मृतक का नाम पता नहीं चल पाया।
कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के झांझरी गली से लावारिस अवस्था में एक शव बरामद किया गया है। शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। स्थानीय लोग जब बाजार की ओर आ रहे थे तो उन्होंने देखा कि कचरे के ढेर में एक 35-40 वर्ष का व्यक्ति मृत अवस्था में गिरा पड़ा ह
.
सूचना मिलने पर तिलैया पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की स्थित को देखने से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत किसी दूसरे स्थान पर हुई और शव को यहां लाकर फेंक दिया है।
पुलिस द्वारा आसपास पूछताछ करने पर उसका नाम पता नहीं चल पाया। तिलैया थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार, वह कूड़ा कचरा चुनने वाला है। पुलिस फिलहाल उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है। सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमॉर्टम करने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।