Dead body of a youth found in a drain, angry relatives protest | नाली में मिला युवक का शव, आक्रोशित परिजनों का प्रदर्शन: भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चटकाई लाठियां, एक हिरासत में – Dhanbad News

पुलिसकर्मियों ने लाठी चटकाई और भीड़ तितर-बितर किया।

धनबाद में बुधवार को एक युवक का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर टायर जलाया और थाना के बाहर जमकर नारेबाजी की। घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर की है।

.

परिजन हिरासत में लिए गए एक युवक को भीड़ को सौंपने की मांग कर रहे थे। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने लाठी चटकाई और भीड़ तितर-बितर किया।

इधर, पुलिस ने हिरासत में लिए युवक को बैंक मोड़ थाना से किसी और स्थान पर पहुंचाया। वहीं, मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में की गई। उसका शव बुधवार की सुबह एक नाली में पड़ा मिला। परिजनों ने आकाश नामक युवक पर रवि की हत्या का आरोप लगाया।

मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में की गई। (फाइल)

मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में की गई। (फाइल)

थाना के गेट के बाहर प्रदर्शन करने लगे

इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आकाश को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में जुट गई। इधर, रवि के परिजन इतना उग्र हो गए कि वो थाना के गेट के बाहर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने हिरासत में लिए गए आकाश को भीड़ को सौंपने की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठी चटकाकर लोगों को वहां से भगाया।

आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर टायर जला प्रदर्शन किया।

आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर टायर जला प्रदर्शन किया।

रात में घर से बाहर निकला था रवि

मृतक रवि कुमार का एक बच्चा है। उसकी पत्नी गर्भवती है। परिजनों ने बताया कि रवि रात घर से निकला था और सुबह वापस नहीं पहुंचा। कुछ लोगों ने बताया कि नाली में शव पड़ा है। जब मौके पर परिजन पहुंचे तो रवि की पहचान की गई। वहीं, आरोपी आकाश कुमार मनईटांड का रहने वाला है।

QuoteImage

सूचना मिली थी कि विकास नगर के पास तालाब के किनारे नाली में एक शव पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत मामले में एक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। -लव कुमार, थाना प्रभारी , बैंक मोड़

QuoteImage

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *