सीधी जिले के आदिवासी अंचल खुशमी के ग्राम पंचायत कोड़ार के बसाहट टोला में आज सुबह तालाब एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
.
पुलिस को जानकारी मिली कि गांव के तालाब में किसी शख्स की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी और उनकी टीम पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा बना पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तालाब में सबसे पहले शव देखने वाले सत्यवान साहू ने बताया कि जब वे अपने घर से खेत की तरफ जा रहे थे तभी तालाब में एक व्यक्ति की लाश दिखाई दी। सरपंच को इसकी सूचना दी। इसके बाद सरपंच ने पुलिस को जानकारी दी।
थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने बताया कि जिस व्यक्ति की लाश मिली है उसे व्यक्ति की उम्र लगभग 55 वर्ष की है। काला पेंट और मटमैले कलर का शर्ट पहना हुआ था। उसकी जेब में भी ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली जिसकी वजह से उसकी पहचान हो पा रही हो। इसके अलावा मृतक की फोटो को सभी थानों और चौकिया में भिजवा दिया है। जल्द ही मृतक कौन है इसकी पहचान कर ली जाएगी।