Dead body found in Bhojpur, road blocked for 4 hours | भोजपुर में मिली लाश, 4 घंटे तक सड़क जाम: अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा हुआ शांत, फिर वाहनों का परिचालन हुआ शुरू – Bhojpur News

भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है। शव सहार थाना क्षेत्र के मिश्रीचक गांव स्थित राती माता मोड़ के समीप पाइन (आहर) से शनिवार को बरामद हुआ।

.

मृतक सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव वार्ड नंबर-5 निवासी स्व.बृज बिहारी सिंह के 53 वर्षीय पुत्र रामसुख सिंह थें। पेशे से किसान थे।

गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एकवारी गांव मोड़ के पास शव को रख सड़क जाम कर दिया। करीब 4 घंटे तक यातायात ठप रही। सड़क जाम की सूचना पाकर सहार प्रखंड के सीओ और सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

लोगों को समझाने-बुझाने लगे। पुलिस के काफी समझाने-बुझाने और मुआवजा के आश्वासन के बाद जाम को हटवाया गया। उसके बाद परिचालन शुरू हो पाया।

आक्रोशित लोगों ने किया था सड़क जाम।

आक्रोशित लोगों ने किया था सड़क जाम।

दलान पर सोने गए थे

मृतक के बेटे विनय कुमार ने बताया कि वे घर से 20 मीटर की दूरी पर दालान में खाना खाने के बाद सोने गए थे। इसी बीच वह दालान से उठकर नहर की ओर कब और किस लिए गए नहीं मालूम। शनिवार की सुबह जब वह अपने दालान में नहीं दिखे तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसी बीच उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। फोटो देख परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देख उनकी पहचान की।

सूचना स्थानीय थाना को दी। दूसरी तरफ मृतक के बेटे विनय कुमार ने अपने पिता के गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार का विवाद और दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *