DC vs RR Fantasy-11 Dainik Bhaskar Yuzvendra Chahal and Mukesh Kumar are the top wicket takers of their respective teams; Jos Buttler can be made the captain | DC vs RR फैंटेसी-11: यजुवेंद्र चहल-मुकेश कुमार अपनी-अपनी टीम के टॉप विकेट टेकर; जोस बटलर को बना सकते हैं कप्तान

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • DC Vs RR Fantasy 11 Dainik Bhaskar Yuzvendra Chahal And Mukesh Kumar Are The Top Wicket Takers Of Their Respective Teams; Jos Buttler Can Be Made The Captain

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 56वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। DC और RR के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला होगा। पिछले मैच में राजस्थान को 12 रन से जीत मिली थी।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और ऋषभ पंत को लिया जा सकता है।

  • जोस बटलर इस सीजन 319 रन बनाए है। फॉर्म में हैं। इस सीजन दो शतक भी जमा चुके है।
  • ऋषभ पंत इस सीजन दिल्ली के टॉप स्कोरर हैं। 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। इस सीजन 398 रन बनाए है।

बैटर
बैटर्स में रियान पराग, जैक फ्रेजर-मैगर्क और यशस्वी जायसवाल को चुन सकते हैं।

  • रियान पराग इस सीजन शानदार फॉर्म में है। 10 मैचों में 409 रन बना चुके है। बॉलिंग भी कर लेते हैं। 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। राजस्थान के टॉप स्कोरर हैं।
  • जैक फ्रैजर शानदार फॉर्म में है। महज 6 मैचों में 259 रन बना चुके हैं। ,सीजन में 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। 233.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स को लिया जा सकता है।

  • अक्षर पटेल कमाल के फॉर्म में हैं। इस सीजन 11 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। वहीं, 149 रन भी बनाए हैं।
  • ट्रिस्टन स्टब्स कमाल के फॉर्म में हैं। इस सीजन 11 मैचों में 277 रन बना चुके हैं। वहीं, 11 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट भी ले चुके हैं।

बॉलर
बॉलर्स में मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा को ले सकते है।

  • मुकेश कुमार दिल्ली के टॉप विकेट टेकर है। इस सीजन 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
  • कुलदीप यादव 8 मैचों में 8.51 की इकोनॉमी रेट 12 विकेट ले चुके हैं। वह दिल्ली के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं।
  • युजवेंद्र चहल राजस्थान के टॉप विकेट टेकर है। इस सीजन 10 मैचों में 13 विकेट लिए है
  • संदीप शर्मा महज 5 मैचों में 9 विकेट ले चुके है। डेथ ओवर्स में सफलता दिला सकते हैं।

कप्तान किसे चुने
जोस बटलर को कप्तान चुन सकते हैं। वहीं,जैक फ्रेजर-मैगर्क्र को उपकप्तान बना सकते है।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *