DC inspected the camp | DC ने शिविर का किया निरीक्षण: आम लोगों की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है प्राथमिकता – Giridih News


‘आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार’ कार्यक्रम के चौथे चरण के तहत गिरिडीह जिले के पीरटाड़ प्रखंड के कुम्हरलालों पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त न

.

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने शिविर में उपस्थित कर्मचारियों से आम लोगों की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आमजनों को इस शिविर का लाभ लेने के लिए अपने स्तर से प्रेरित करने का भी कार्य करें। इसके अलावा उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं को सुनते हुए उचित कार्रवाई को लेकर मौके पर मौजूद प्रखंड के संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी और लाभ देना उद्देश्य है।

सभी स्टॉल पर मौजूद विभागीय पदाधिकारी और कर्मी ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार रखते हुए आवेदन भरने में कोई कठिनाई आती हो तो गाइड करने का कार्य करें। साथ ही सभी सुयोग्य व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन जमा कराने के निर्देश दिए। स्टॉल निरीक्षण के दौरान प्राप्त आवेदनों को जांचते हुए आवेदकों से भी बात किया एवं पोर्टल में इंट्री की प्रक्रिया के बारे में उपस्थित कर्मी से जानकारी ली।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *