DC Bairava will be Congress candidate from Dausa. | दौसा से डीसी बैरवा होंगे कांग्रेस प्रत्याशी: सचिन पायलट-मुरारीलाल के करीबी, प्रधान रह चुके; पत्नी भी लवाण की प्रधान – Dausa News

दौसा में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व प्रधान डीसी बैरवा को उम्मीदवार बनाया है।

विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें दौसा विधानसभा सीट से पूर्व प्रधान दीनदयाल बैरवा उर्फ डीसी को उम्मीदवार बनाया गया है। बैरवा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट व सांसद मुरारी लाल मीणा के नजदीकी हैं। इनकी

.

तीन दिन पहले दौसा आए कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों के पैनल को टिकट के लिए आवेदन करने पहुंचे थे डीसी बैरवा

तीन दिन पहले दौसा आए कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों के पैनल को टिकट के लिए आवेदन करने पहुंचे थे डीसी बैरवा

भाजपा ने जगमोहन मीणा को बनाया है प्रत्याशी

दौसा सीट से भाजपा ने कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को प्रत्याशी बनाया है। वे राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके हैं और इमरजेंसी के वक्त से ही पार्टी संगठन से जुड़े हुए थे। ऐसे में कांग्रेस द्वारा एससी वर्ग के डीसी बैरवा को उम्मीदवार बनाने के बाद कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए डीसी बैरवा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सांसद मुरारी लाल मीणा के नजदीकी है

कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए डीसी बैरवा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सांसद मुरारी लाल मीणा के नजदीकी है

पिता किशनलाल भी लडे थे विधायक का चुनाव

कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाए गए डीसी बैरवा, दौसा के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे किशनलाल बैरवा के पुत्र हैं। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के विश्वस्त थे और कांग्रेस के सिम्बल पर दो बार विधायक का चुनाव भी लड़े थे। राजेश पायलट के निधन के बाद दौसा की तत्कालीन सांसद रमा पायलट व सचिन पायलट से भी उनकी नजदीकी रही। किशनलाल के निधन के बाद उनके बेटे डीसी बैरवा भी दौसा पंचायत समिति के प्रधान रहे। 2023 के विधानसभा चुनाव में सिकराय विधानसभा क्षेत्र से भी दावेदारी कर चुके हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी बीना बैरवा वर्तमान में दौसा की लवाण पंचायत समिति की प्रधान है

कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी बीना बैरवा वर्तमान में दौसा की लवाण पंचायत समिति की प्रधान है

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *