![]()
घटनास्थल पर एसपी मनोज राय, एएसपी महेंद्र तारणेकर, सीएसपी अभिनव बारंगे पहुंचे।
खंडवा में बुधवार को एक कपड़ा व्यापारी के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। घटना इंदौर रोड़, मुख्य मार्ग पर जैन नर्सिंग होम के पास पुलिस क्वार्टर के सामने हुई। दो बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने पहले तो पुलिस वाला बताया और व्यापारी की बाइक रोक ली। फिर
.
वारदात की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता और पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी मनोज कुमार राय, एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर भी घटनास्थल पर पहुंचे। सीएसपी अभिनव बारंगे के नेतृत्व में थाना पदमनगर टीआई प्रवीण आर्य और टीम ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं एसपी मनोज कुमार राय ने पीड़ित व्यापारी से पुलिस थाने पर चर्चा की।
आरोप- मारपीट कर चश्मा तोड़ा, सोना ले गए व्यापारी हशमत गुरबानी ने बताया कि वे घर से अपनी कपड़ा दुकान पर टिफिन लेकर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार उनकी स्कूटी के आगे आए और कहा कि हम पुलिस वाले हैं, तुझे इतनी देर से रोक रहे हैं, तू रुका नहीं। फिर वे लोग गाली-गलौज करने लग गए। पीछे बैठे दूसरे बदमाश ने कट्टा निकाला और अड़ा दिया।
कहने लगे कि गले और हाथ में पहना सोना हमें दे दो। मैंने मना किया तो उन लोगों मारपीट शुरू कर दी, मेरा चश्मा तोड़ दिया। गले में से चेन और हाथ में से अंगूठी निकाल ली। इतने में भीड़ इकट्ठे होने लगी और फिर बदमाश भाग निकले।
