David Warner ; Warner Named Sydney Thunder BBL Captain | डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर्स के नए कप्तान: क्रिस ग्रीन को रिप्लेस करेंगे; 12 दिन पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन हटाया था

सिडनी6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
डेविड वॉर्नर ने जनवरी 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में अपना आखिरी मैच खेला था। - Dainik Bhaskar

डेविड वॉर्नर ने जनवरी 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में अपना आखिरी मैच खेला था।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग के अगले सीजन के लिए सिडनी थंडर्स के नए कप्तान बनाए गए हैं। वे क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे। यह जानकारी बुधवार रात फ्रेंचाइजी ने दी। वॉर्नर 2011 में इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर चुके हैं।

12 दिन पहले 25 अक्टूबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कंडक्ट कमीशन ने वॉर्नर के ऊपर से लाइफ टाइम कप्तानी का बैन हटाया था। वे साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग करने के लिए बैन किए गए थे। बॉल टेम्परिंग मामले में वॉर्नर के अलावा बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी दोषी पाए गए थे, जिन्हें एक-एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बैन वापस लेने की अपील की थी।

सिडनी थंडर्स की X पोस्ट, जिसमें वॉर्नर को कप्तान बनाया गया…

कप्तान बनने के बाद वॉर्नर ने कहा-

QuoteImage

थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे ‘सी’ लगाकर वापस आना शानदार लगता है। मैं फ्रेंचाइजी को लीडर करने और युवाओं के साथ अनुभव साझा करने के लिए एक्साइटेड हूं।

QuoteImage

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं वॉर्नर डेविड वॉर्नर अपनी कप्तान में सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग में चैंपियन बना चुके हैं। SRH ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रन से हराकर 2016 के सीजन का टाइटल जीता था।

IPL-2016 में ट्रॉफी के साथ डेविड वॉर्नर। वे उस सीजन के टॉप स्कोरर रहे थे।

IPL-2016 में ट्रॉफी के साथ डेविड वॉर्नर। वे उस सीजन के टॉप स्कोरर रहे थे।

17 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स से पहला मुकाबला सिडनी थंडर की टीम 17 दिसंबर को अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम इस सीजन का पहला मुकाबला कैनबरा में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेलेगी।

फ्रेंचाइजी लीग में सिर्फ एक खिताब जीत सकी है। टीम ने 2015-16 के सीजन में मेलबर्न स्टार्स को हराकर टाइटल जीता था।

सिडनी थंडर्स ने फाइनल मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को 3 विकेट से हराया था।

सिडनी थंडर्स ने फाइनल मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को 3 विकेट से हराया था।

————————————————

क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…

IPL मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब में होगा

IPL का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा। ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले साल मिनी ऑक्शन दुबई में हुआ था, अब मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में होने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *