- Hindi News
- Sports
- Cricket
- David Warner Captaincy Ban; Australia Cricket | BBL Sydney Thunders Lifetime Ban On David Warner’s Captaincy Lifted
स्पोर्ट्स क्रिकेट3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डेविड वॉर्नर ने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में जनवरी 2024 में खेला था।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर पर की कप्तानी पर लगा लाइफटाइम बैन हटा दिया गया है। साल 2018 में वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी करने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जिंदगी भर के लिए बैन कर दिया गया था। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कंडक्ट कमीशन ने फैसले की समीक्षा करते हुए वॉर्नर से बैन हटाने का फैसला किया है।
बैन के हटने से उनके अगले BBL सीजन में सिडनी थंडर्स की कप्तानी करने के कयास लगाए जा रहे हैं। डेविड वॉर्नर पर ये बैन साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग करने को लेकर लगा था। वॉर्नर के अलावा बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी दोषी पाए गए थे, जिन्हें एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था।
डेविड वॉर्नर के साथ स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी बॉल टेम्परिंग में दोषी पाए गए थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना फैसला वापस लिया डेविड वॉर्नर पर बैन लगाए जाने के 6 साल बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना फैसला वापस ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इसे लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की गई, जिसमें बताया गया कि 25 अक्टूबर को कंडक्ट कमीशन के 3 सदस्यीय पैनल ने वॉर्नर पर लगे लाइफटाइम लीडरशिप बैन को हटाने का फैसला किया। पैनल ने पाया कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के कोड ऑफ कंडक्ट में साल 2022 में जो बदलाव किए गए हैं, उसके मुताबिक बैन हटाने के नियमों पर वॉर्नर खरे उतरते हैं।
2022 में कप्तानी करने की अपील की थी डेविड वॉर्नर ने 2018 में अपने खिलाफ लाइफटाइम लीडरशिप बैन लगने के बाद ही वॉर्नर ने इसे वापस लिए जाने की अपील की थी। 2022 में खुद पर लगे बैन से वॉर्नर इतने तंग आ चुके थे कि उन्होंने अपील को वापस ले लिया था। अब 6 सालों के इंतजार के बाद आखिरकार वॉर्नर पर कप्तानी करने से लगी रोक हटा दी गई है। वॉर्नर पर ये रोक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया तक ही सीमित थी।
2018 फरवरी में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया था।