Daughter-in-law filed a case against 5 including father-in-law | बहू ने ससुर सहित 5 पर कराया मामला दर्ज: तीन दिन पहले कचरा फेंकने के विवाद में सास से हुआ था विवाद, कार्रवाई की हुई थी मांग – Darbhanga News

बहू ने दिया घटना के समय का सीसीटीवी वीडियो।

दरभंगा शहर के मिर्जापुर मोहल्ला निवासी राजीव झा की पत्नी सरिता कुमारी ने अपने सास-ससुर सहित 5 लोगों पर गाली-गलौज और धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। 3 दिन पहले 12 जनवरी को 75 वर्षीय सास सरोज झा ने 12 जनवरी की सुबह कचरा फेंकने के विवाद के बाद मारपीट का म

.

जिसमें बेटा राजीव झा, उसकी पत्नी सरिता कुमारी पर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की थी।

मामले की जानकारी देती सरिता झा।

मामले की जानकारी देती सरिता झा।

अखबार से पता चला सास-ससुर ने हमपर केस किया है

मिर्जापुर निवासी सरिता कुमारी ने बताया ससुर सतीश नारायण झा पर नगर थाना मामला दर्ज है। सतीश झा न्यायालय से बेल लेकर आए हैं। ससुर सतीश नारायण झा, सास सरोज झा, देवर रंजीत कुमार झा, संजीव झा और देवरानी चंदू झा मुझे और मेरी बेटी के साथ बुरा बर्ताव करते रहते हैं।

13 जनवरी को न्यूज पेपर से पता चला कि हम सब पर एफआईआर हुई है, हमलोगों ने सास-ससुर के साथ मारपीट की है। ससुर एक गार्ड को भी रखे है, जो मुझे और मेरी बेटी के साथ गाली-गलौज करते रहता है। ससुराल के लोग कहते हैं कि पैसा देकर तुमको और तुम्हारे पति को फंसा देंगे। इस बात को लेकर सास-ससुर साथ पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। पुराना पारिवारिक विवाद चलता आ रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *