Date for submission of tax-audit report extended till October 31 | अब 31 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे टैक्स ऑडिट रिपोर्ट: बिजनेसमैन्स की मांग पर बढ़ाई तारीख, ITR फाइलिंग डेडलाइन में बदलाव नहीं

मुंबई6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आयकर विभाग ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख को एक महीना बढ़ा दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहले यह 30 सितंबर थी, लेकिन अब यह 31 अक्टूबर हो गई है। प्रोफेशनल्स और बिजनेसमैन्स की मांग पर यह फैसला लिया गया।

आइए, इसकी पूरी डिटेल सवाल-जवाब के जरिए समझते हैं..

सवाल 1: यह एक्सटेंशन क्यों दिया गया? क्या कोई खास वजह है?

जवाब: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और दूसरे प्रोफेशनल बॉडीज की तरफ से कई शिकायतें आईं कि टाइम पर ऑडिट पूरा करना मुश्किल हो रहा है। ऊपर से, कई राज्यों में बाढ़ और दूसरी प्राकृतिक आपदाओं ने बिजनेस और प्रोफेशनल एक्टिविटीज को बुरी तरह बाधित कर दिया।

सीबीडीटी ने कहा, “बाढ़ और दूसरी आपदाओं ने नॉर्मल कामकाज को प्रभावित किया, जिससे कंप्लायंस मुश्किल हो गया।” इसीलिए यह राहत दी गई।

सवाल 2: कौन-कौन से लोग इस एक्सटेंशन का फायदा उठा सकेंगे?

जवाब: यह खास तौर पर उन टैक्सपेयर्स के लिए है, जो इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139(1) के एक्सप्लेनेशन 2 के क्लॉज (a) के दायरे में आते हैं।

मतलब, ज्यादातर बिजनेसमैन, प्रोफेशनल्स और बड़े टर्नओवर वाले टैक्सपेयर्स, जिन्हें टैक्स ऑडिट कराना जरूरी है। छोटे टैक्सपेयर्स या सैलरी वालों को इससे फायदा नहीं है।

आयकर विभाग ने X पोस्ट में बताया- टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

आयकर विभाग ने X पोस्ट में बताया- टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

सवाल 3: क्या ई-फाइलिंग पोर्टल पर कोई दिक्कत तो नहीं है?

जवाब: सीबीडीटी ने साफ कहा है कि इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पूरी तरह स्थिर और फंक्शनल है। कोई टेक्निकल इश्यू नहीं है। अभी तक 24 सितंबर तक 4.02 लाख टैक्स ऑडिट रिपोर्ट्स अपलोड हो चुकी हैं, जिसमें सिर्फ उसी दिन 60,000 से ज्यादा सबमिशन हुए।

साथ ही, 23 सितंबर तक 7.57 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हो चुके हैं। तो, पोर्टल पर काम चल रहा है, देरी की वजह सिर्फ बाहरी परेशानियां हैं।

सवाल 4: क्या इस एक्सटेंशन के लिए कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन आएगा?

जवाब: हां, बिल्कुल। सीबीडीटी ने कहा है कि नई डेडलाइन को लागू करने के लिए अलग से फॉर्मल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

अभी यह फैसला प्रेस रिलीज के जरिए अनाउंस किया गया है, लेकिन जल्द ही गजट नोटिफिकेशन आएगा। टैक्सपेयर्स को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।

सवाल 5: क्या यह एक्सटेंशन सिर्फ टैक्स ऑडिट रिपोर्ट के लिए है?

जवाब: यह मुख्य रूप से टैक्स ऑडिट रिपोर्ट्स के लिए है, लेकिन इसमें वेरियस ऑडिट रिपोर्ट्स शामिल हैं जो पिछले साल 2024-25 के लिए हैं। सीबीडीटी ने स्पष्ट किया कि यह उन रिपोर्ट्स के लिए है, जो धारा 139 के तहत आती हैं। ITR फाइलिंग की डेडलाइन पर अभी कोई बदलाव नहीं, वो 31 जुलाई 2025 ही रहेगी, लेकिन ऑडिट वाले मामलों में अब 31 अक्टूबर तक समय है।

गूगल पर यूजर्स टैक्स ऑडिट रिपोर्ट सर्च कर रहे हैं

आयकर विभाग ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख को एक महीना बढ़ा दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहले यह 30 सितंबर थी, लेकिन अब यह 31 अक्टूबर हो गई है। प्रोफेशनल्स और बिजनेसमैन्स की मांग पर यह फैसला लिया गया। पिछले कुछ दिनों का ग्राफ देखा जाए तो साफ समझ आता है कि टैक्स ऑडिट रिपोर्ट का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स…

सोर्स: Google Trends

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *