Dancer shot at birthday party, admitted to hospital | बर्थडे पार्टी में डांसर को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती: विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष पर फायरिंग का आरोप – Damoh News

घायल हालत में डांसर शिवानी पटेल का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमोह के हटा ब्लॉक में रोसरा गांव में शनिवार देर रात बर्थडे पार्टी में डांसर के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे हटा अस्पताल लाया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। कार्यक्रम के आयोजक ने विश्व हिंदू परिषद के हटा ब्लॉक अध्यक्ष बबलू राय पर

.

रोसरा गांव निवासी धनसिंह लोधी के नाती का शनिवार को जन्मदिन था। परिवार ने सेलिब्रेशन चल रहा था। इसमें मनोरंजन के लिए शहडोल से कुछ डांसर्स को भी बुलाया गया था। युवतियां मंच पर डांस कर रही थीं। आसपास लोग मस्ती में गानों की धुन पर नाच रहे थे, तभी अचानक फायरिंग की आवाज आई। इसी दौरान मंच पर डांस कर रही डांसर शिवानी पटेल अचानक गिर पड़ी। उसके पैर से खून निकलने लगा।

डांसर शिवानी पटेल के पैर में गोली लगी है।

डांसर शिवानी पटेल के पैर में गोली लगी है।

खून निकलते देख दहशत में आ गए लोग

आवाज के बाद अफरा तफरी मच गई। आयोजक परिवार के घर के लोगों ने डांसर के पैर से खून निकलते देखा, तो वह भी घबरा गए। डांसर को हटा अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। डांसर शिवानी पटेल ने बताया कि वह साथी डांसर के साथ डांस कर रही थी, तभी अचानक उसके पैर में गोली लगी और खून निकलने लगा। मुझे नहीं पता गोली, किसने चलाई। आसपास कई लोग डांस कर रहे थे। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पैर में गोली लग गई।

आयोजक धनसिंह लोधी का आरोप है कि उन्होंने नाती के जन्मदिन की पार्टी में कई लोगों को आमंत्रित किया था। इनमें विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष हटा निवासी बबलू राय पहुंचे थे। उन्होंने गोलियां चलाई। इसी से डांसर को चोट लगी।

पुलिस इस मामले में तथ्य जुटाने में लगी है, ताकि स्पष्ट हो सके की गोलियां किसने चलाई। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। डांसर की हालत भी खतरे से बाहर है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *