Danapur police arrested fourth accused in Vishal murder case | विशाल हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार: दानापुर में आरोपियों ने पीट-पीटकर मार डाला था, 2 महीने से चल रहा था फरार – Patna News


दानापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विशाल हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। लखनिबिघा गांव में पीट-पीटकर विशाल को मार डाला था। आरोपी लड्डू कुमार उर्फ राहुल कुमार इसी गांव का रहने वाला है।

.

एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर को लखनिबिघा मठ के पास विशाल की हत्या हुई थी। इस मामले में घटना के बाद 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। 2 महीने से चौथा आरोपी फरार चल रहा था। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

घटना के बाद 3 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

बता दें, घटना के बाद विशाल के परिजनों ने जमकर बवाल काटा था। आरोपियों के घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की गई थी। प्रदर्शनकारियों ने घर के बाहर खड़ी 3 कार और 6 बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया था। उस समय मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी सुभाष राय सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *