Dalhousie Snowfall started | डलहौजी में शुरू हुई बर्फबारी: सप्ताह के आखिरी दिन पहुंचे टूरिस्ट, बुक हुए होटल, नए साल के जश्न की तैयारी – Chamba News


डलहौजी में भी आज से बर्फबारी शुरू हो गई है।

लंबे अरसे के बाद पर्यटन नगरी डलहौजी बर्फ की चादर ओढ़कर नव वर्ष का स्वागत करेगी। शनिवार की सुबह से डलहौजी में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसके चलते टूरिज्म व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। सप्ताह का आखिरी दिन होने की वजह से डलहौजी घूमने

.

व्हाइट क्रिसमस मनाने की उम्मीद लिए डलहौजी पहुंचे सैलानियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा था। उन दिनों मौसम भले खराब हुआ था, लेकिन डलहौजी में बर्फबारी नहीं हुई थी। शनिवार को डलहौजी के जीपीओ और सुभाष चौक पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। जिस वजह से सैलानियों और होटल व्यवसाईयों में उत्साह पैदा हो गया।

बता दें है कि नववर्ष 2025 के आगमन को यादगार बनाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से लोग डलहौजी आने की योजना बना रहे थे और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। हालांकि डलहौजी में कुछ प्रमुख होटल अभी से नववर्ष की संध्या के लिए बुक हो चुके हैं, लेकिन 60% ऐसे होटल मौजूद हैं जिन्हें अभी तक सैलानियों का इंतजार था।

अब डलहौजी बर्फ से सराबोर और हो चुका है ऐसे में अगले दो दिनों के भीतर डलहौजी में सैलानियों की बाढ़ आने की उम्मीद जग गई है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिमाचल में सर्दियों के मौसम में होने वाली बर्फबारी यहां के पर्यटन व्यवसाय को चमकाने का काम करती है। ऐसे में शुक्रवार से मौसम के बदले मिजाज से एक बार फिर हिमाचल पर्यटन को नई उड़ान मिलने की आस जगी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *