हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में एक खिलाड़ी की मौत हो गई। यह घटना सलूणी के पिछला डयूर पंचायत के मुजोटा ग्राउंड में रविवार शाम करीब 5 बजे हुई।
.
मैच के दौरान आउट होने को लेकर दो खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हुई। विवाद बढ़ने पर यासीन नाम के खिलाड़ी ने क्यूम खान के सिर पर बैट से हमला कर दिया। इस हमले में क्यूम खान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक क्यूम खान पिछला लोडली ग्राम पंचायत डयूर का रहने वाला था।
ग्राम पंचायत के प्रधान भीलो राम ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी यासीन मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। जानकारी के अनुसार दोनों खिलाड़ी आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।