Dainik Bhaskar News Headlines; Vinesh Phogat Silver Medal | Kolkata Doctor Case | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कोलकाता डॉक्टर रेप केस की जांच CBI को; 2036 में भारत की आबादी 152 करोड़ होगी; पाकिस्तानी ओलिंपिक चैंपियन नदीम आतंकी से मिले

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Vinesh Phogat Silver Medal | Kolkata Doctor Case

12 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर कोलकाता डॉक्टर रेप केस की रही, जिसकी जांच अब CBI करेगी। एक खबर केंद्र सरकार की उस रिपोर्ट की रही, जिसमें कहा गया है कि भारत की जनसंख्या साल 2036 में 152.2 करोड़ तक पहुंच सकती है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात पर गृह सचिव अजय भल्ला के साथ रिव्यू मीटिंग करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर से पहले राज्य में विधानसभा चुनाव कराने के आदेश दिए हैं।
  2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन देंगी।
  3. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। केंद्र सरकार देश के बंटवारे के समय जान गंवाने वाले लाखों विस्थापितों की याद में इसे 2021 से मना रही है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. हाईकोर्ट ने डॉक्टर रेप केस CBI को सौंपा; रेजिडेंस डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म की

घटना के विरोध में देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स लगातार तीसरे दिन हड़ताल पर रहे।

घटना के विरोध में देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स लगातार तीसरे दिन हड़ताल पर रहे।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप-मर्डर केस की जांच CBI को सौंपी है। हाईकोर्ट ने कहा कि घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची। इस बात की पूरी संभावना है कि सबूत मिटा दिए जाएंगे, इसलिए मामला तुरंत CBI को ट्रांसफर किया जाना चाहिए। उधर, पुलिस ने बताया कि आरोपी एक ट्रेंड बॉक्सर है। उसने डॉक्टर को इतनी जोर से मारा कि उनके चश्मे का शीशा टूटकर उनकी आंखों में घुस गया।

FORDA की हड़ताल खत्म: कोलकाता की घटना के विरोध में 3 दिन तक चली डॉक्टरों की हड़ताल मंगलवार रात खत्म हो गई। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद ये फैसला लिया। उन्होंने आरजी कर हॉस्पिटल के सभी अधिकारियों के इस्तीफे की मांग की थी। हालांकि, FORDA और नड्डा के बीच क्या चर्चा हुई, इसकी जानकारी नहीं मिली है। वहीं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है। FAIMA ने कहा है कि ज्यादातर रेजिडेंट डॉक्टर उनके साथ हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. शेख हसीना बोलीं- मुझे देशवासियों से इंसाफ चाहिए, मेरे पिता का अपमान किया
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, ‘जिन बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के नेतृत्व में देश ने आजादी हासिल की थी, उनका अपमान किया गया है। मैं देशवासियों से न्याय की मांग करती हूं।’ हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने उनका बयान X पर पोस्ट किया।

बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मंदिर पहुंचे: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस राजधानी ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां यूनुस ने पुजारियों, बांग्लादेश पूजा-उद्यापन परिषद के अधिकारियों और आम लोगों से मुलाकात की। यूनुस ने कहा, ‘लोकतंत्र में कोई हिंदू या मुस्लिम नहीं होता। सभी के अधिकार बराबर हैं।’ दरअसल, हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के 52 जिलों में हिंदुओं पर हमले के 205 मामले सामने आ चुके हैं। इसके खिलाफ हिंदुओं ने प्रदर्शन भी किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. ग्वालियर को 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच की मेजबानी, यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी-20 मैच होगा

BCCI ने 2024-25 के होम कैलेंडर में बदलाव किया है। इससे पहले 20 जून 2024 को भारतीय टीम का होम कैलेंडर जारी किया गया था। नए शेड्यूल के मुताबिक, ग्वालियर को भारत-बांग्लादेश सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले की मेजबानी दी गई है। 6 अक्टूबर को होने वाला यह मुकाबला नवनिर्मित माधव राव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह मैच धर्मशाला में खेला जाना था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में होने वाला दूसरा टी-20 मैच अब चेन्नई में 22 जनवरी 2025 को खेला जाएगा।

ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इससे पहले 2010 में खेले गए वनडे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर का पहला दोहरा शतक जमाया था।

क्यों बदला शेड्यूल: धर्मशाला के स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम का रेनोवेशन चल रहा है। ऐसे में धर्मशाला का मैच ग्वालियर शिफ्ट किया गया है, जबकि दूसरा बदलाव कोलकाता पुलिस के कहने पर किया गया है, क्योंकि कोलकाता पुलिस और बंगाल एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस के कारण मुकाबला दूसरे वेन्यू पर कराने के लिए कहा था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. विनेश के सिल्वर मेडल पर फैसला फिर टला, स्पोर्ट्स कोर्ट ने अब 16 अगस्त की तारीख दी

पेरिस के ओलिंपिक विलेज से वापसी के समय विनेश।

पेरिस के ओलिंपिक विलेज से वापसी के समय विनेश।

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला एक बार फिर टाल दिया गया है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोटर्स (CAS) 16 अगस्त को फैसला सुनाएगा। इससे पहले 10 अगस्त को CAS ने फैसला टाल दिया था। फाइनल मैच से पहले विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

इसके बाद विनेश ने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की थी। इस मामले पर 9 अगस्त तो 3 घंटे सुनवाई हुई। इस दौरान विनेश भी वर्चुअली मौजूद थीं। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने उनका पक्ष रखा।

विनेश के पक्ष में यह दलीलें रखी गईं…

  • 100 ग्राम वजन बहुत कम है। यह एथलीट के वजन के 0.1% से 0.2% से ज्यादा नहीं है। यह गर्मी के मौसम में इंसान के शरीर के फूलने से भी आसानी से बढ़ सकता है।
  • विनेश को एक ही दिन में 3 कॉम्पिटिशन लड़ने पड़े। इस दौरान एनर्जी को मेंटेन करने के लिए भी उन्हें खाना पड़ा। ऐसे में उनका वजन 52.7 किलो पहुंच चुका था।
  • खेल गांव और ओलिंपिक गेम्स के एरीना के बीच की दूरी और पहले दिन लगातार मुकाबलों के कारण विनेश को वजन घटाने का पर्याप्त टाइम नहीं मिला।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. सुप्रीम कोर्ट बोला- बेल न देना मौलिक अधिकार का उल्लंघन: कहा- जमानत नियम, जेल अपवाद

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत नियम है और जेल अपवाद, यह कानूनी सिद्धांत UAPA जैसे स्पेशल केस में भी लागू होता है। जिन मामलों में जमानत मिलनी चाहिए, अगर अदालतें उनमें बेल से मना करने लगेंगी तो यह मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होगा।

किस मामले में फैसला दिया: अदालत ने यह कमेंट करते हुए आरोपी जलालुद्दीन खान को जमानत दी। पटना के जलालुद्दीन पर अपने मकान की ऊपरी मंजिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मेंबर्स को किराए पर देने का आरोप था। उसके खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. रिपोर्ट- 2036 में भारत की आबादी 152 करोड़ होगी, सेक्स रेशो बढ़कर 952 हो जाएगा

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की जनसंख्या साल 2036 में 152.2 करोड़ तक पहुंच सकती है। वहीं 2036 तक सेक्स रेशो प्रति 1000 पुरुषों पर 952 महिलाओं तक पहुंचने की उम्मीद है। 2011 की जनगणना में यह आंकड़ा 943 था। साल 2036 में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़कर 48.8% होने की उम्मीद है। 2011 में यह 48.5% थी।

भारत की जनसंख्या 77 साल में दोगुनी हुई: यूनाइटेड नेशन्स पॉपुलेशन फंड (UNFPA) की अप्रैल 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की जनसंख्या पिछले 77 सालों में दोगुनी हो चुकी है। यह 144.17 करोड़ पहुंच चुकी है। भारत में 2006-2023 के बीच 23% बाल विवाह हुए।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. लश्कर आतंकी के साथ दिखे PAK के ओलिंपिक मेडलिस्ट, मुलाकात का वीडियो वायरल

तस्वीर लश्कर आतंकी हारिस डार और पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम की है।

तस्वीर लश्कर आतंकी हारिस डार और पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम की है।

पाकिस्तान के ओलिंपिक मेडलिस्ट अरशद नदीम का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हारिस डार के साथ दिख रहे हैं। आतंकी डार ने गोल्ड मेडल जीतने पर नदीम की जमकर तारीफ की। डार लश्कर की पॉलिटिकल विंग मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) का जॉइंट सेक्रेटरी है।

हारिस को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया जा चुका: 2018 में US ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने मिल्ली मुस्लिम लीग और इसकी लीडरशिप को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया था। इसमें हारिस डार भी शामिल था। लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी।

नदीम ने ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया: पेरिस ओलिंपिक में अरशद नदीम का मुकाबला भारत के नीरज चोपड़ा से थी। भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (89.45 मीटर) ने सिल्वर मेडल जीता था। नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले नॉर्वे के एथलीट थोरकिल्डसेन एंड्रियास ने 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में 90.57 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. पॉलिटिक्स: अजित बोले- पत्नी को बहन के खिलाफ चुनाव लड़ाना गलती: राजनीति को घर में नहीं लाना चाहिए, शरद पवार हमारे परिवार के मुखिया (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: 7 दिन के लिए जेल से बाहर आएगा आसाराम: इलाज के लिए जोधपुर हाईकोर्ट ने दी पैरोल, 4 दिन से एम्स में भर्ती (पढ़ें पूरी खबर)
  3. दिल्ली: 15 अगस्त को कैलाश गहलोत झंडा फहराएंगे: दिल्ली के गृहमंत्री हैं, LG ने नाम तय किया; केजरीवाल ने आतिशी का नाम दिया था (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: राम रहीम को हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले फरलो: 21 दिन बाहर रहेगा; आश्रम जाते वक्त काफिले के आगे SUV घुसी, 2 लोग उतरकर भागे (पढ़ें पूरी खबर)
  5. पॉलिटिक्स: खड़गे ने प्रदेश प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ बैठक की: राहुल और जयराम शामिल हुए; पार्टी अग्निवीर और MSP पर देशभर में आंदोलन करेगी (पढ़ें पूरी खबर)
  6. पॉलिटिक्स: भाजपा अध्यक्ष को लेकर 2 विकल्पों पर चर्चा: विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए, या अगले साल नए अध्यक्ष की घोषणा हो (पढ़ें पूरी खबर)
  7. स्पोर्ट्स: लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी होगी: आखिरी बार लैक्रोस 1908 में खेला गया, फ्लैग फुटबॉल डेब्यू करेगा (पढ़ें पूरी खबर)
  8. नेशनल: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के खिलाफ अवमानना केस बंद किया: रामदेव-बालकृष्ण की माफी मंजूर की; कहा- आदेश नहीं माना तो सख्त सजा देंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  9. नेशनल: भारतीय न्याय संहिता में धारा- 377 शामिल करने की मांग: दिल्ली HC बोला- क्या अननैचुरल सेक्स अब क्राइम नहीं होगा, केंद्र 10 दिन में बताए (पढ़ें पूरी खबर)
  10. इंटरनेशनल: रूस के 1000 वर्ग किमी इलाके पर यूक्रेन का कब्जा: 28 गांव छीने, पुतिन ने यूक्रेनी सैनिकों को खदेड़ने का आदेश दिया (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

इंस्टाग्राम, फेसबुक के खिलाफ केस किया, कहा- ये ऐप्स बहुत एडिटिक्टिव हैं
कनाडा के मॉन्ट्रियल के रहने वाले एक शख्स ने इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और टिकटॉक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 24 साल के इस यूजर का कहना है कि ये सोशल मीडिया ऐप्स बहुत ही एडिटिक्टिव है। उसका कहना है कि उसने सोशल मीडिया का इस्तेमाल 2 घंटे तक सीमित कर दिया है, इसके बावजूद उसकी नींद और प्रोडक्टिविटी खराब हुई है। मॉन्ट्रियल की एक लॉ फर्म इस केस को हैंडल कर रही है।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *