Dainik Bhaskar News Headlines; PM Modi Italy G7 Summit | NEET Result Controversy | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: NEET मामले में NTA को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, केजरीवाल की मांग- मेडिकल के दौरान पत्नी रहें; पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; PM Modi Italy G7 Summit | NEET Result Controversy

2 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी NEET परीक्षा केस से जुड़ी रही। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया है। उधर केजरीवाल ने कोर्ट से मांग की है कि उनके मेडिकल टेस्ट के दौरान पत्नी सुनीता भी रहें। वहीं 2009 का चैंपियन पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे।
  2. इंडिया और कनाडा के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेला जाएगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. NEET पेपर केस में सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, शिक्षा मंत्री प्रधान स्टूडेंट और पेरेंट्स से मिले

कुछ स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

कुछ स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG पेपर लीक और इसकी CBI जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि NTA दो हफ्ते के अंदर इस पर अपना पक्ष रखे। याचिकाकर्ता हितेश सिंह कश्यप का आरोप है कि गुजरात के गोधरा में जय जल राम परीक्षा सेंटर को चुनने के लिए कई राज्यों के 26 छात्रों ने 10-10 लाख रुपए घूस दी थी। इस सेंटर पर ड्यूटी दे रहे टीचर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। टीचर के पास से 26 छात्रों की डीटेल मिली है। इसलिए मामले की CBI जांच जरूरी है। केस की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

आरोपी का कबूलनामा: बिहार से NEET की परीक्षा में शामिल सॉल्वर गैंग के 19 लोग गिरफ्तार हुए। ​​​​​​एक आरोपी आयुष ने कहा- ‘परीक्षा से एक दिन पहले मुझे पेपर मिल गया था। प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया और याद करने के लिए कहा गया। मेरे साथ वहां 20-25 परीक्षार्थी थे। उनको भी प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया और रटाया गया। अगले दिन एग्जाम सेंटर में वही पेपर मिला।’

शिक्षा मंत्री स्टूडेंट से मिले: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से कुछ स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने मुलाकात की। प्रधान ने भरोसा दिया कि जांच में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। सरकार पारदर्शी प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है। कोर्ट के सामने पारदर्शिता से बात रखेंगे। कोर्ट जो भी आदेश देगा, उसका पालन करेंगे। दरअसल, पूरे देश में 5 मई को NEET की परीक्षा ली गई। इसमें करीब 24 लाख कैंडिडेट शामिल हुए। कई स्टूडेंट्स का आरोप है कि NEET परीक्षा में धांधली हुई और पेपर लीक हुआ है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. केजरीवाल की मांग, मेडिकल जांच के दौरान पत्नी मौजूद रहें, कोर्ट में आज सुनवाई

शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल टेस्ट को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाई है। उनकी मांग है कि मेडिकल टेस्ट के दौरान पत्नी सुनीता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी रहें। 5 जून को कोर्ट ने जेल अधिकारियों को केजरीवाल का मेडिकल टेस्ट करवाने का निर्देश दिया था। मामले में आज सुनवाई होगी। दरअसल, AAP ने दावा किया था कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन 7 किलो कम हुआ। उनका कीटोन लेवल हाई है, जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

केजरीवाल की जेल टाइमलाइन: केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी। 21 दिन बाहर रहने के बाद 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ में सरेंडर किया। सरेंडर से पहले उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिन की जमानत बढ़ाने की मांगी थी, लेकिन राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया था और ज्यूडिशियल कस्टडी 19 जून तक बढ़ा दी थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. G7 समिट में मेलोनी से मिले मोदी, AI को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने मोदी की तारीफ की

G7 समिट के लिए इटली पहुंचे PM मोदी ने आउटरीच समिट से पहले PM मेलोनी से मुलाकात की।

G7 समिट के लिए इटली पहुंचे PM मोदी ने आउटरीच समिट से पहले PM मेलोनी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वें G7 समिट के लिए इटली में हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें टेक्नोलॉजी को रचनात्मक बनाना होगा, ना कि विनाशकारी। तभी हम एक बेहतर समाज बना पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत AI के लिए राष्ट्रीय नीति बनाने वाले कुछ देशों में शामिल है। इसके लिए हमने A.I. मिशन भी लॉन्च किया है। इसका मूलमंत्र A.I. For All है। PM ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के अलावा, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक और वैटिकन सिटी के प्रमुख पोप फ्रांसिस से मिले। समिट में मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच भी मुलाकात हुई। दोनों नेता गले लगे। इसके बाद द्विपक्षीय बैठक हुई।

इटली में एकजुट हुए G7 देशों के नेता: इटली में 13 जून को G7 देशों की बैठक शुरू हुई। 15 जून तक चलने वाली बैठक में दुनिया के 7 सबसे अमीर देश इटली के फसानो शहर में एकजुट हुए हैं। इस बार G7 देशों का एजेंडा रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास जंग है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ 10 साल के सिक्योरिटी एग्रीमेंट पर साइन करने वाले हैं। ये एग्रीमेंट रूस के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाएगा।

क्या है G7 संगठन: 1975 में बना ये संगठन दुनिया के सबसे अमीर देशों का समूह है। इसमें अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और कनाडा शामिल हैं। ये देश हर साल एक समिट में दुनिया के अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं। पिछली बार G7 समिट जापान में हुआ था। भारत बतौर गेस्ट 11 साल से इस समिट में शामिल हो रहा है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. थोक महंगाई 15 महीनों के ऊपरी स्तर पर, मई में 2.61% पर पहुंची, फरवरी 2023 में 3.85% थी

मई में थोक महंगाई बढ़कर 15 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक, मई में थोक महंगाई बढ़कर 2.61% हो गई है। फरवरी 2023 में इसकी दर 3.85% थी। वहीं, अप्रैल 2024 में महंगाई 1.26% थी, जो 13 महीने का उच्चतम स्तर था।

मई में रिटेल महंगाई में आई गिरावट: इससे पहले 12 जून को मई के रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी हुए थे। इसके अनुसार मई में रिटेल महंगाई 4.75% रही। यह 12 महीने का निचला स्तर है। वहीं एक महीने पहले यानी अप्रैल में रिटेल महंगाई घटकर 4.83% पर आ गई थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. कुवैत से 45 भारतीयों के शव कोच्चि लाए गए, केरल CM ने एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी; मृतकों में 23 केरल के

कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शव लेकर भारतीय वायुसेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट भारत पहुंचा। यह केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, क्योंकि मृतकों में सबसे ज्यादा 23 लोग केरल के हैं। केरल CM पिनाराई विजयन एयरपोर्ट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी इसी एयरक्राफ्ट से भारत लौटे। हादसे के बाद वे कुवैत गए थे। उन्होंने 5 अस्पतालों का दौरा किया था, जहां घायल भारतीयों का इलाज किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला: कुवैत के मंगाफ शहर की एक बिल्डिंग में 12 जून को आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए। 48 शवों की DNA टेस्ट के जरिए पहचान की गई, जिसमें 45 भारतीय निकले, जबकि 3 फिलिपींस के थे। अग्निकांड मामले में कुवैत ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. ‘बीजेपी के अहंकार’ बयान पर RSS के इंद्रेश का यू-टर्न, बोले- राम की भक्ति करने वाले सत्ता में आए

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के इंद्रेश कुमार ने बीजेपी के अहंकार वाले बयान पर 24 घंटे में ही यू-टर्न ले लिया। उनके बयान पर सियासी विवाद छिड़ने के बाद इंद्रेश कुमार ने अपनी सफाई में कहा कि देश का वातावरण इस समय में बहुत स्पष्ट है। जिन्होंने राम का विरोध किया वे सब सत्ता से बाहर हैं। जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया, आज वे सत्ता में हैं। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बन गई है। देश उनके नेतृत्व में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा। यह विश्वास जन-जन में जागृत हुआ है और यह विश्वास फले-फूले इसकी कामना करते हैं।

पहले कहा था- अहंकार के कारण भाजपा 241 पर रुक गई: इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को जयपुर में कहा था कि राम सबके साथ न्याय करते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए। जिन्होंने ((INDIA ब्लॉक)) राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया। उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बना दिया, लेकिन उनको जो पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए, वह भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी। उन्होंने आगे कहा- जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भी शक्ति नहीं दी, उनमें से किसी को भी शक्ति नहीं दी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. भारतीय सेना को मिला पहला आत्मघाती ड्रोन, इसकी रेंज 30 KM, 2 किलो विस्फोटक लेकर उड़ सकता है

लॉइटरिंग म्यूनिशन यानी आत्मघाती ड्रोन का वीडियो भी सामने आया। इसमें ड्रोन टारगेट पर निशाना साधकर सफलतापूर्वक लैंड कर जाएगा।

लॉइटरिंग म्यूनिशन यानी आत्मघाती ड्रोन का वीडियो भी सामने आया। इसमें ड्रोन टारगेट पर निशाना साधकर सफलतापूर्वक लैंड कर जाएगा।

इंडियन आर्मी को भारत में बने आत्मघाती ड्रोन नागस्त्र-1 की पहली खेप मिल गई है। इन ड्रोन्स को नागपुर की कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज की इकोनॉमिक्स एक्सप्लोसिव लिमिटेड यूनिट ने बनाया है। सेना ने 480 आत्मघाती ड्रोन का ऑर्डर दिया था। इनमें से 120 की डिलीवरी कर दी गई है। ड्रोन की रेंज 30 किमी तक है। इसका एडवांस वर्जन दो किलो से ज्यादा गोला-बारूद लेकर उड़ सकता है। इसका इस्तेमाल दुश्मनों के ट्रेनिंग कैंप, ठिकानों और लॉन्च पैड पर हमला करने के लिए किया जाएगा।

आत्मघाती ड्रोन कैसे काम करेगा: लॉइटरिंग म्यूनिशन (जिसे आत्मघाती ड्रोन या कामिकेज ड्रोन भी कहा जाता है) एक एरियल वैपन सिस्टम है। ये ड्रोन हवा में टारगेट के आसपास घूमते हैं और आत्मघाती हमला करते हैं। सटीक हमला इसके सेंसर पर निर्भर करता है। आत्मघाती ड्रोन को साइलेंट मोड में और 1,200 मीटर की ऊंचाई पर ऑपरेट किया जाता है, जिससे इसे पहचानना मुश्किल हो जाता है। इसका वजन 12 किलोग्राम है और यह 2 किलो का वारहेड ले जा सकता है। ये ड्रोन एक उड़ान में 60 मिनट तक हवा में रह सकते हैं। अगर टारगेट न मिले तो यह वापस भी आ जाएगा।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

8. बिहार में बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, राज्य कर्मचारियों के हाउस अलाउंस में 4% तक बढ़ोतरी

बिहार में अब बेरोजगारों को भत्ता मिलेगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया। अगर कोई व्यक्ति मनरेगा के तहत काम पाने के लिए आवेदन करता है और उसे 15 दिन के अंदर काम नहीं मिलता तो बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है। राज्य कर्मियों के हाउसिंग अलाउंस में भी इजाफा किया गया है।

ANM-GNM के पद की मिली स्वीकृति: कैबिनेट मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के तहत ANM और GNM की कुल 247 पदों की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग के लिए अक्षर आंचल योजना के तहत 774 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसका लाभ 30 हजार कर्मियों को मिलेगा।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

9. टी-20 वर्ल्डकप में अमेरिका-आयरलैंड मैच बारिश के कारण रद्द, USA सुपर-8 के लिए क्वालिफाई; पाकिस्तान बाहर

बारिश के कारण पिच पर कवर कर दिया गया था, लेकिन आउट फील्ड में पानी भरा हुआ था।

बारिश के कारण पिच पर कवर कर दिया गया था, लेकिन आउट फील्ड में पानी भरा हुआ था।

टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका और आयरलैंड मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। ऐसे में ग्रुप-ए से होस्ट अमेरिकी टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गई है, जबकि 2009 की चैंपियन पाकिस्तान लीग राउंड से ही बाहर हो गई है।

पिछली भिड़ंत में आयरलैंड ने 9 रन से जीता था मैच: आयरलैंड और अमेरिका के बीच टी-20 इंटरनेशनल्स में पिछली भिड़ंत 23 दिसंबर 2021 को फ्लोरिडा में ही हुई थी। मैच को आयरलैंड ने 9 रन से जीता था। पहले खेलते हुए आयरलैंड 18.5 ओवर में 150 पर ऑलआउट हो गई थी। उस मैच में भी सौरभ नेत्रवल्कर ने 3 विकेट लिए थे। हालांकि, अमेरिका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 141 रन ही बना पाई थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. मध्यप्रदेश: रतलाम के जावरा में मंदिर में फेंका गोवंश का सिर: हिंदू संगठनों ने बंद कराया शहर, भीड़ को खदेड़ने पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: सिक्किम में लैंडस्लाइड से 6 की मौत, कई लापता: पर्यटन स्थलों पर 2 हजार से ज्यादा लोग फंसे; 12 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: यौन शोषण केस, येदियुरप्पा की गिरफ्तारी अगली सुनवाई तक रुकी: HC बोला-17 जून को CID के सामने पेश हों; नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप है (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: वडोदरा में मुस्लिम महिला को फ्लैट दिए जाने का विरोध: लोग बोले- सोसायटी में 461 हिन्दू परिवार रहते हैं, दूसरे धर्म के लोग स्वीकार नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
  5. सुप्रीम कोर्ट: CJI बोले- SC के जजों के पास सातों दिन काम: 5 दिन 50 केसों की सुनवाई, शनिवार को फैसला लिखवाते, रविवार को सोमवार की फाइल पढ़ते हैं (पढ़ें पूरी खबर)
  6. पॉलिटिक्स: RSS के इंद्रेश बोले-अहंकार ने भाजपा को 241 पर रोका: राम सबके साथ न्याय करते हैं, पार्टी ने घमंड किया तो उसे पूरी ताकत नहीं दी (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: अमेरिका में तिब्बत पर चीनी कब्जे के खिलाफ बिल पास: दलाई लामा से मिलने भारत आएंगी नैंसी पेलोसी, इनके ताइवान दौरे से भड़का था चीन (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: हमास प्रवक्ता बोले- 120 इजराइली बंधक, पता नहीं कितने जिंदा: इन्हें बचाने के लिए युद्धविराम और इजराइली सेना की वापसी पर ही डील मुमकिन (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

झांसी लाया गया ₹16 करोड़ का जापानी रोबोट, यह ट्रेन के कोच को पेंट करेगा

झांसी की रेल कोच फैक्ट्री में 16 करोड़ रुपए का जापानी रोबोट लाया गया है। यह ट्रेन के कोच को पेंट करेगा। कर्मचारी ट्रेन के एक कोच को 10 से 12 दिन में पेंट करते थे। यह रोबोट उस काम को एक दिन में पूरा करेगा। फैक्ट्री के मैनेजर अतुल कनौजिया ने बताया कि अभी रोबोट को इंस्टॉल किया जा रहा है। जल्द ही इससे वर्किंग शुरू हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ें …

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *