Dainik Bhaskar News Headlines; PM Modi Anant Ambani Radhika Wedding | Assembly Election Result 2024 | IMD Weather Update | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: 13 विधानसभा उपचुनाव: I.N.D.I.A 10, NDA 2 सीटें जीती; टीम इंडिया के PAK जाने पर फैसला नहीं; जम्मू-कश्मीर के LG और ताकतवर

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; PM Modi Anant Ambani Radhika Wedding | Assembly Election Result 2024 | IMD Weather Update

6 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से जुड़ी रही। इनमें से I.N.D.I.A को 10 और NDA को 2 सीटें मिलीं। वहीं, दूसरी बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) को लेकर रही। केंद्र ने सरकार ने उनकी शक्ति बढ़ा दी है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। वे राज्य के सभी 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का एक साथ शुभारंभ करेंगे।
  2. यूपी के लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होगी। इसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा के साथ आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित, I.N.D.I.A ने 10, NDA ने 2 सीटें जीतीं

7 राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। जीत के बाद पश्चिम बंगाल, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड और तमिलनाडु में जश्न मनाते पार्टी कार्यकर्ता और नेता।

7 राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। जीत के बाद पश्चिम बंगाल, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड और तमिलनाडु में जश्न मनाते पार्टी कार्यकर्ता और नेता।

मध्य प्रदेश और बिहार समेत 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आए। इनमें से I.N.D.I.A ने 10, NDA ने 2 सीटें जीतीं। कांग्रेस और टीएमसी को 4-4 सीटें मिली हैं। भाजपा के खाते में 2 सीटें आईं। वहीं, 4 सीटें अन्य दलों के खाते में गईं। इन 13 सीटों में से भाजपा के पास 3 सीटें थीं। कांग्रेस के पास 2, टीएमसी के पास 1, जेडीयू के पास 1, आप के पास 1, डीएमके के पास 1, बीएसपी के पास 1 और निर्दलीय के पास 3 सीटें थीं। सभी सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी।

नतीजों पर राहुल का बयान: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘चुनाव नतीजों से यह साफ हो गया है कि भाजपा का बुना गया भय और भ्रम का जाल टूट चुका है। किसान, नौजवान, मजदूर समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है। संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से I.N.D.I.A. के साथ खड़ी है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. जम्मू-कश्मीर के LG की शक्तियां बढ़ीं, दिल्ली की तरह ट्रांसफर-पोस्टिंग में मंजूरी जरूरी
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) की प्रशासनिक शक्तियां बढ़ा दी हैं। दिल्ली की तरह अब जम्मू-कश्मीर में भी राज्य सरकार LG की मंजूरी के बिना अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर नहीं कर सकेगी। गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 55 के तहत बदले हुए नियमों को नोटिफाई किया है, जिसमें LG को ज्यादा ताकत देने वाली धाराएं जोड़ी गई हैं। उपराज्यपाल के पास अब पुलिस, कानून व्यवस्था और ऑल इंडिया सर्विस (AIS) से जुड़े मामलों में ज्यादा अधिकार होंगे।

अब ताकत LG के पास: जम्मू-कश्मीर में इसी साल सितंबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ताजा फैसले के बाद राज्य में सरकार किसी भी पार्टी की बने, लेकिन अहम फैसले लेने की ताकत LG के पास ही रहेगी।

कश्मीरी नेताओं के बयान: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस आदेश ने जम्मू-कश्मीर की विधानसभा से सब कुछ छीन लिया है। वे इसे नगरपालिका में बदलना चाहते हैं। कल J&K में कोई सरकार बनती है, तो उसके पास कोई अधिकार नहीं होगा। वहीं, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अब हर चीज के लिए LG से भीख मांगनी पड़ेगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. फर्जी निकाह केस में इमरान-बुशरा बरी, तोशाखाना से जुड़े दूसरे मामले में जेल से ही गिरफ्तार

यह फुटेज 5 अगस्त, 2023 की है। जब इमरान खान को तोशाखाना केस में इस्लामाबाद से गिरफ्तार किया गया था।

यह फुटेज 5 अगस्त, 2023 की है। जब इमरान खान को तोशाखाना केस में इस्लामाबाद से गिरफ्तार किया गया था।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB ) टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें तोशाखाना से जुड़े एक दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस्लामाबाद कोर्ट ने शनिवार को ही दोनों को फर्जी निकाह केस में बरी किया था। साथ ही रिहाई के आदेश भी दिए थे। इसके तुंरत बाद ही NAB की 2 टीम अदियाला जेल पहुंची और रिहाई से पहले इमरान और बुशरा को गिरफ्तार कर लिया।

इमरान के खिलाफ 100 से ज्यादा मामले हैं: इमरान 3 अलग-अलग मामलों में 350 दिन से रावलपिंडी की अदियाला जेल में हैं। इस्लामाबाद की स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 5 अगस्त 2023 को तोशाखाना केस में दोषी करार किया। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाद में उन्हें 2 और मामलों में दोषी करार दिया गया। उन्हें तीनों मामले में रिहाई मिल चुकी है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने की खबरें खारिज, BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला बोले- अभी फैसला नहीं हुआ

पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के नहीं जाने की खबर को BCCI के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी इस पर BCCI या सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अगले साल फरवरी में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया हिस्सा नहीं लेगी। साथ ही BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से इंडिया के मैचों को न्यूट्रल वेन्यू में कराए जाने को कहा है।

अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 19 फरवरी 2025 से 9 मार्च तक खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्राफ्ट ICC को भेज दिया है। ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति लेने के बाद ही इस शेड्यूल को अप्रूव करेगा। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। हालांकि, PCB ने 2008 में पूरे एशिया कप की मेजबानी की थी और पिछले साल भी एशिया कप के कुछ मैच पकिस्तान में हुए थे।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में PM मोदी पहुंचे, डिनर किया; वर-वधु को गिफ्ट भी दिया

अनंत और राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी में PM मोदी पहुंचे।

अनंत और राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी में PM मोदी पहुंचे।

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे। यहां वे 2 घंटे 40 मिनट रुके। PM मोदी ने अनंत-राधिका को गिफ्ट दिया और अंबानी परिवार के साथ डिनर भी किया। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि अनंत और राधिका सात जन्मों के साथी बन गए हैं। आशीर्वाद सेरेमनी में शाहरुख खान, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर समेत कई सेलिब्रिटी पहुंचे।

शादी का जश्न 19 महीने से चल रहा: अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को हुई थी। शादी की थीम बनारस के यशोगान पर रखी गई थी। इसमें बनारस की परंपरा, धार्मिकता, संस्कृति, कला-शिल्प और व्यंजनों के ​जरिए इसे सेलिब्रेट किया गया। समारोह में 2 हजार से ज्यादा सेलिब्रेटी और नेता पहुंचे। अनंत-राधिका का रोका 29 दिसंबर 2022 को हुआ था।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. महबूबा मुफ्ती का दावा- शहीद दिवस पर नजरबंद किया गया, गेट पर लगे ताले की तस्वीर शेयर की

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने शहीद दिवस के दिन उन्हें घर में नजरबंद किए जाने का दावा किया। महबूबा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपने घर के गेट पर लगे ताले की तस्वीर शेयर की। उनका कहना है उन्हें खिंबर में उनके घर पर नजरबंद किया गया है। महबूबा के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी शहीद दिवस पर सरकार के प्रतिबंधों पर नाराजगी जताई है।

22 कश्मीरियों की याद में मनाया जाता है शहीद दिवस: 13 जुलाई के दिन 1931 में राजा हरिसिंह की डोगरा सेना की गोलियों से 22 कश्मीरी शहीद हुए थे। इन कश्मीरियों की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है। इसमें लोग श्रद्धांजलि देने शहीद कब्रिस्तान भी जाते हैं। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने से पहले तक 13 जुलाई को राज्य में सार्वजनिक अवकाश हुआ करता था। हर साल इस दिन एक सरकारी समारोह आयोजित होता था। इसमें मुख्यमंत्री और राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होते थे। लेकिन 2020 में इसे राजकीय अवकाश की सूची से हटा दिया गया।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. नाबालिग लड़की ने बॉयफ्रेंड के 17 टुकड़े किए, सऊदी अरब से मिलने छत्तीसगढ़ बुलाया था

आरोपी रजा खान को लेकर पुलिस सीन रीक्रिएशन के लिए मौके पर लेकर पहुंची थी।

आरोपी रजा खान को लेकर पुलिस सीन रीक्रिएशन के लिए मौके पर लेकर पहुंची थी।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में 16 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को गला रेत कर मार डाला। इसके बाद शव के 17 टुकड़े किए और स्कूल बैग-बोरी में भरकर डैम में फेंक दिया। इसके लिए लड़की ने अपने लिव-इन पार्टनर की मदद ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। लड़की ने यह साजिश पैसों के लालच में रची। इसके लिए उसने सऊदी अरब से बॉयफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी की सोने की चेन, मोबाइल और कैश बरामद किया है।

पढ़िए पूरा मामला: 16 साल की नाबालिग लड़की और झारखंड के रांची के रहने वाले वसीम अंसारी (26 वर्ष) की जान पहचान सोशल मीडिया पर हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। पहले वे दोस्त बने और फिर उनमें प्यार हो गया। दोनों करीब साढ़े 3 साल से एक-दूसरे को जानते थे। वसीम करीब ढाई साल पहले किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने के लिए सऊदी अरब चला गया। इस दौरान लड़की और वसीम की आपस में बात होती थी। लड़की ने वसीम को मिलने के लिए बुलाया। उसके कहने पर वसीम झारखंड पहुंचा। यहीं लड़की ने लिव-इन पार्टनर रजा खान के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

​​​​कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: मोदी बोले-4 साल में 8 करोड़ को रोजगार मिला: हमने नौकरियों पर बयानबाजी करने वालों को चुप कराया; मुंबई में 29 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: ओडिशा गवर्नर के बेटे पर कर्मचारी से मारपीट का आरोप: राजभवन के ऑफिसर की शिकायत- स्टेशन लेने कार नहीं भेजी तो लात-घूंसों से पीटा (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: सुप्रीम कोर्ट बोला- दिल्ली LG खुद को कोर्ट समझते हैं: दिल्ली में पेड़ों की कटाई पर कहा- हमारी अनुमति के बिना उन्होंने आदेश कैसे दिया (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: NEET मामले पर CBI ने देरी से दिया हलफनामा: सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने कहा- कोर्ट में चर्चा करें, जस्टिस पारदीवाला बोले- हमने जवाब देख लिया है (पढ़ें पूरी खबर)
  5. पॉलिटिक्स: ममता बोलीं- NDA सरकार अस्थिर, कार्यकाल पूरा करना मुश्किल: संविधान हत्या दिवस को लेकर कहा- सबसे ज्यादा इमरजेंसी मोदी सरकार ने लगाई (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: अनंत-राधिका की शादी पर वर्ल्ड मीडिया: अलजजीरा ने लिखा- हद से ज्यादा पैसा खर्च किया; NYT ने भारत में असमानता का मुद्दा उठाया (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: दावा-ट्रम्प से जुड़ी कंपनी को मस्क ने दिया चंदा: पहले टेस्ला चीफ ने फंडिंग से इनकार किया था; बाइडेन का 750 करोड़ का चंदा फ्रीज (पढ़ें पूरी खबर)
  8. बिजनेस: 2031 तक दुनिया की दूसरी बड़ी-अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत: RBI डिप्टी गवर्नर बोले- 2060 तक देश में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

जापान के यामागाटा शहर में हंसना अनिवार्य हुआ, इसके लिए कानून बना

जापान के यामागाटा प्रान्त में नागरिकों के लिए दिन में एक बार हंसना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए कानून बनाया गया है। सरकार के मुताबिक, इस कानून का मकसद लोगों को डिप्रेशन से बचाना है। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) ने लोगों से दिन में एक बार ठहाके लगाने की अपील की है। हालांकि, कई लोग कानून का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *