Dainik Bhaskar News Headlines; Neeraj Chopra – India Olympics vinesh phogat | Bangladesh Crisis | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले; रेसलर विनेश ​​​​​​​आज गोल्ड के लिए खेलेंगी, नीरज भी जेवलिन थ्रो के फाइनल में

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Neeraj Chopra India Olympics Vinesh Phogat | Bangladesh Crisis

15 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर बांग्लादेश की रही, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा कि वहां हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। एक खबर पेरिस ओलिंपिक की रही, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और रेसलर विनेश फोगाट ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। विनेश आज अमेरिका की सारा एन हिल्डरब्रांट से गोल्ड के लिए मुकाबला खेलेंगी।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. मनी लॉन्ड्रिंग केस में 2022 के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। तब अदालत ने PMLA (प्रिवेंशन ऑप मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) को मिले गिरफ्तारी के अधिकार को बरकरार रखा था।
  2. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कोलंबो में खेला जाएगा। श्रीलंका दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है, पहला वनडे टाई था। अगर आज श्रीलंकाई टीम जीती तो 27 साल बाद भारत को वनडे सीरीज हराएगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. बांग्लादेश से भागीं हसीना अभी भारत में ही रहेंगी; मो. यूनुस अंतरिम सरकार के मुखिया बने

5 अगस्त को हुए प्रदर्शन में कम से कम 135 लोग मारे गए। 2 महीने में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

5 अगस्त को हुए प्रदर्शन में कम से कम 135 लोग मारे गए। 2 महीने में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना कुछ दिनों तक भारत में ही रहेंगी। फिलहाल ब्रिटेन ने उन्हें आने की अनुमति नहीं दी है। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। उधर, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘शेख हसीना सदमे में हैं। सरकार बात करने से पहले उन्हें कुछ समय दे रही है।’ जयशंकर ने संसद में कहा कि पड़ोसी देश राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। वहां हिंदुओं को निशाना बनाया गया है, यह चिंता की बात है।’

बांग्लादेश में 1.3 करोड़ हिंदू: बांग्‍लादेश में लगभग 1 करोड़ 30 लाख हिंदू रहते हैं। पूर्वी बंगाल (पूर्वी पाकिस्तान) के लिए 1951 में हुई जनगणना के अनुसार, यहां 22% आबादी हिंदू थी, जो 1991 में घटकर 15% रह गई। 2011 में यह संख्या सिर्फ 8.5% रह गई। वहीं, 1951 में मुस्लिम आबादी 76% थी, जो अब बढ़कर 91% हो गई है। इसके बावजूद बांग्लादेश में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय हिंदू है।

अब कहां जाएंगी हसीना: ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि शेख हसीना के लिए ब्रिटेन में शरण लेने का कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि ब्रिटेन ने आधिकारिक तौर पर शरण देने से इनकार नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने हसीना का वीजा रद्द कर दिया है। वे नॉर्वे के साथ एक समझौते पर भी बातचीत कर रही हैं।

बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी है। देश की पूर्व PM खालिदा जिया को भी रिहा किया गया है। शेख हसीना के बेटे और पूर्व आधिकारिक सलाहकार सजीब वाजेद जॉय ने कहा कि वे अब राजनीति में वापसी नहीं करेंगी। जॉय ने कहा, ‘मेरा परिवार बांग्लादेश को बचाते-बचाते थक गया है।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. पेरिस ओलिंपिक: नीरज जेवलिन थ्रो के फाइनल में; विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर

नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। उन्होंने क्वालिफाइंग राउंड में अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका, जो सीजन का बेस्ट थ्रो था। उधर, विनेश फोगाट ने 50 किलो वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 से हरा दिया। वे फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान हैं। वहीं भारतीय हॉकी टीम ओलिंपिक के सेमीफाइनल में जर्मनी से 3-2 से हार गई। भारत अब ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए स्पेन से भिड़ेगा।

विनेश ने पहले मैच में गोल्ड मेडलिस्ट को पटका: विनेश ने 6 अगस्त को 3 मुकाबले खेले। प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया। सुसाकी 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं और टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट हैं।​​​​​ सुसाकी ने अपने सभी 82 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे। लेकिन, विनेश ने सुसाकी को उन्हीं के पैंतरे से मात दी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया।

आज भारत के मेडल इवेंट…

  • रेसलिंग : विनेश फोगाट विमेंस फ्रीस्टाइल 50kg का फाइनल मैच खेलेंगी।
  • वेटलिफ्टिंग : मीराबाई चानू विमेंस 49 kg के मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगी।
  • एथलेटिक्स : रनर अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपल चेज के फाइनल में हिस्सा लेंगे।
  • एथलेटिक्स : प्रियंका गोस्वामी और सूरज पवार की जोड़ी मिक्स्ड मैराथन वॉक रिले में उतरेगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. मुस्लिम लड़कियों की शादी की उम्र पर सवाल, बाल आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई
राष्ट्रीय बाल आयोग (NCPCR) ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। इसमें पूछा गया है कि क्या मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत 15 साल की लड़की का निकाह किया जा सकता है। कई राज्यों के हाईकोर्ट्स ने इस पर अलग-अलग फैसले दिए हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से स्पष्ट फैसले की मांग की गई है।

देश में शादी की उम्र क्या है: फिलहाल देश में लड़कियों की शादी की18 और लड़कों की उम्र 21 है। हालांकि मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत, मुस्लिम महिलाओं की शादी की न्यूनतम उम्र वह मानी जाती है, जब वे प्युबर्टी पार करती हैं। यह उम्र 15 साल तय की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) का कहना है कि मुस्लिम लड़कियों को 15 साल की उम्र में शादी करने की अनुमति देना मनमानी, अतार्किक, भेदभावपूर्ण और कानून का उल्लंघन करने वाली बात है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. NCERT बोला- किताबों से संविधान की प्रस्‍तावना नहीं हटाई, शिक्षा मंत्री बोले- कांग्रेस ने झूठ फैलाया
NCERT ने अपनी किताबों से संविधान की प्रस्तावना हटाए जाने के आरोपों को गलत बताया है। NCERT ने कहा कि हम पहली बार भारतीय संविधान के अलग-अलग पहलुओं जैसे- प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार और राष्ट्रगान को महत्व दे रहे हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि NCERT ने इस साल क्लास 3 और 6 की किताबों से संविधान की प्रस्तावना हटा दी है।

वहीं, शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने X पर लिखा, ‘शिक्षा जैसे विषय को भी झूठ की राजनीति के लिए इस्‍तेमाल करना और इसके लिए बच्‍चों का सहारा लेना कांग्रेस की घृणित मानसिकता को दिखाता है। भारतीय शिक्षा व्‍यवस्‍था को बकवास बताने वालों को झूठ फैलाने से पहले सच जानने की कोशिश करनी चाहिए।’

कांग्रेस ने कहा था- NCERT संविधान पर हमला कर रही: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 17 जून को कहा था, ‘NCERT, RSS के अंग की तरह काम कर रही है। NCERT हमारे देश के संविधान पर हमला कर रही है, जिसकी प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्षता स्पष्ट रूप से भारतीय गणतंत्र के आधारभूत स्तंभ के रूप में मौजूद है।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. मानसून ट्रैकर: हिमाचल में 93 लोगों की मौत; 10 राज्यों में आज बारिश का रेड अलर्ट

देश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश में 27 जून से 6 अगस्त के बीच बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 93 लोगों की मौत हो चुकी है। 31 जुलाई को कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से 16 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 40 अब भी लापता हैं। राजस्थान में 3 दिन से हो रही तेज बारिश के कारण टोंक का टोरडी सागर डैम ओवरफ्लो हो गया है। उत्तराखंड के सोनप्रयाग के लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों में आर्मी का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. कमला हैरिस ने टिम वॉल्ज को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना, मिनेसोटा के गवर्नर हैं वॉल्ज

टिम वॉल्ज ने मिनेसोटा में गवर्नर रहने के दौरान स्कूलों में मुफ्त भोजन जैसे कई अच्छे काम शुरू किए थे।

टिम वॉल्ज ने मिनेसोटा में गवर्नर रहने के दौरान स्कूलों में मुफ्त भोजन जैसे कई अच्छे काम शुरू किए थे।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस ने टिम वॉल्ज को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना है। वॉल्ज मिनसोटा के गवर्नर हैं। कमला के इस कदम को रूरल और श्वेत वोटर्स को साधने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने उप-राष्ट्रपति पद के लिए जेम्स डेविड वेंस को चुना है।

US आर्मी में वॉल्ज: टिम वॉल्ज अमेरिकी आर्मी के नेशनल गार्ड्स का हिस्सा रह चुके हैं। वे टीचर भी रहे हैं। वॉल्ज 2006 में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (अमेरिकी संसद के निचले सदन) के लिए चुने गए थे। 12 साल तक इस पद रहने के बाद 2018 में वे मिनेसोटा राज्य के गवर्नर बने।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: राहुल गांधी को सुल्तानपुर के मोची ने भेजा जूता: कांग्रेस सांसद ने फोन पर थैंक्यू बोला, X पर लिखा- मेरा जूता हिंदुस्तानी (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: लालकृष्ण आडवाणी अपोलो अस्पताल में भर्ती: डेढ़ महीने में तीसरी बार तबीयत बिगड़ी; बेटी बोलीं- रूटीन चेकअप के लिए लाएं हैं (पढ़ें पूरी खबर)
  3. महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 5 विधायकों का टिकट काटेगी: विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी; सीट बंटवारे पर कल MVA की मीटिंग (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: CJI की फटकार- एक दिन यहां बैठिए, जान बचाकर भागेंगे: NCP-शिवसेना की याचिकाओं पर हो रही थी सुनवाई, वकील ने जल्द तारीख मांगी थी (पढ़ें पूरी खबर)
  5. यूपी: भाजपा की हार के बाद योगी पहली बार पहुंचे अयोध्या: हनुमानगढ़ी में आरती की; रामलला के दर्शन किए; 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की समीक्षा की (पढ़ें पूरी खबर)
  6. नेशनल: पूजा खेडकर UPSC सिलेक्शन रद्द करने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचीं: आयोग ने IAS पद छीना, एग्जाम देने पर भी रोक; पहचान बदलकर परीक्षा दी थी (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

न नदी, न सड़क, खेत में बना दिया 40 मीटर लंबा पुल

बिहार के अररिया में खेतों के बीच 40 मीटर लंबा एक पुल बनाया गया है। 3 करोड़ की लागत से बने पुल तक पहुंचने के लिए कोई रोड नहीं बनी है। गांव के एक निवासी ने बताया कि इलाके में एक नदी की 3 धारा बहती है। एक धारा पर यह पुल बना है। हालांकि नदी इस धारा को छोड़ चुकी है। सरकार ने पुल तक रोड बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण भी नहीं किया है। अररिया की डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *