Dainik Bhaskar News Headlines; Kolkata Rape Murder Case | Doda Terrorist Encounter | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा; J&K एनकाउंटर में कैप्टन शहीद; कोलकाता रेप केस, दावा- डॉक्टर से गैंगरेप हुआ

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Kolkata Rape Murder Case | Doda Terrorist Encounter

26 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर रेसलर विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की अपील से जुड़ी रही, जिसे स्पोर्ट्स कोर्ट ने खारिज कर दिया। एक खबर कोलकाता डॉक्टर रेप केस की रही, दावा किया गया है कि डॉक्टर का रेप नहीं, गैंगरेप हुआ था।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और भाषण देंगे।
  2. इजराइल-हमास के बीच फाइनल सीजफायर प्रपोजल की घोषणा की जाएगी। इसमें अमेरिका और जॉर्डन भी शामिल होंगे।
  3. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट (पहला दिन) त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेला जाएगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. विनेश की सिल्वर मेडल की अपील खारिज, 100 ग्राम ओवरवेट होने से फाइनल नहीं खेल पाई थीं

पेरिस के ओलिंपिक विलेज से वापसी के समय विनेश।

पेरिस के ओलिंपिक विलेज से वापसी के समय विनेश।

रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोटर्स (CAS) ने उनकी अपील खारिज कर दी। फाइनल मैच से पहले विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की थी। इस मामले पर CAS में 9 अगस्त को 3 घंटे सुनवाई हुई थी। इस दौरान विनेश भी वर्चुअली मौजूद थीं। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने उनका पक्ष रखा।

पीटी उषा ने नाराजगी जताई: इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की प्रेसिडेंट पीटी उषा ने CAS के फैसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) और इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के फैसले से उन्हें झटका लगा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. कोलकाता रेप-मर्डर केस, डॉक्टर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी का दावा- लड़की से गैंगरेप हुआ
ऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. सुवर्ण गोस्वामी का दावा है कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप नहीं, गैंगरेप हुआ था। उन्होंने ये बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से कही। गोस्वामी ने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151mg सीमन मिला। इतनी ज्यादा मात्रा किसी एक शख्स की नहीं हो सकती है। पूरी संभावना है कि यह गैंगरेप है।

राहुल बोले- आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। ये चीजें अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। दोषियों को ऐसी सजा मिले, जो समाज में ऐसी घटना रोकने के लिए मिसाल बने।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. जम्मू-कश्मीर के डोडा में एनकाउंटर, कैप्टन शहीद; 30 दिन में यह डोडा में दूसरा हमला

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने एक एम 4 राइफल और तीन बैग बारूद बरामद किया।

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने एक एम 4 राइफल और तीन बैग बारूद बरामद किया।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में आर्मी कैप्टन शहीद हो गए। एनकाउंटर में 1 आतंकी भी मारा गया। सेना के मुताबिक, शहीद कैप्टन दीपक सिंह 48 राष्ट्रीय राइफल से हैं। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे। इससे पहले 16 जुलाई को भी डोडा के डेसा इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हुए थे।

रक्षा मंत्री ने NSA-आर्मी चीफ के साथ बैठक की: जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर दिल्ली में रक्षा मंत्री ने मीटिंग बुलाई। इसमें NSA अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए। बैठक की जानकारी सामने नहीं आई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. मोर्ने मोर्कल भारतीय टीम के बॉलिंग कोच बने; रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की थी। दोनों IPL फ्रेंचाइजी LSG के साथ काम कर चुके हैं।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की थी। दोनों IPL फ्रेंचाइजी LSG के साथ काम कर चुके हैं।

39 साल के पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं। वे 1 सितंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे। मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। वे पूर्व भारतीय कोच पारस म्हाम्ब्रे की जगह लेंगे। उधर, रोहित शर्मा बैटर्स की ताजा ICC वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित ने 765 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है। गिल अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर कायम हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. अयोध्या में ₹50 लाख की लाइट्स चोरी, अखिलेश बोले- यूपी में ​​कानून व्यवस्था की बत्ती गुल

अयोध्या के रामपथ और भक्तिपथ से 50 लाख की 3800 बैम्बू लाइट्स लाइट्स चोरी हुई हैं। रामपथ और भक्तिपथ CCTV कैमरों से लैस है। दोनों मार्गों पर 24 घंटे पुलिस भी तैनात रहती है। यहां लाइट्स लगाने वाली एजेंसी के कर्मचारी शेखर शर्मा ने राम जन्मभूमि थाने में FIR दर्ज कराई है। शेखर के मुताबिक, 19 अप्रैल तक सभी लाइट्स मौजूद थीं। 19 मई को निरीक्षण में पता चला कि कुछ लाइट्स कम हैं। लेकिन 13 अगस्त तक 3800 लाइट्स चोरी होने की जानकारी मिली।

सपा सांसद अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने X पर लिखा, ‘ यूपी-अयोध्या में चोरों ने की कानून-व्यवस्था की बत्ती गुल। इसीलिए जनता तो पहले ही कह रही थी, बिन बिजली के खड़ा है खंभा। भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी सब तरफ अंधकार।’

कमिश्नर बोले- चोरी की सूचना गलत भी हो सकती है: कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा, ‘इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच लाइट चोरी होना संभव नहीं है। विकास प्राधिकरण ने चोरी की गई लाइट्स और लगाई गई लाइट्स की संख्या में अंतर पाया है। जांच जारी है और अगर चोरी की झूठी सूचना मिली तो कार्रवाई की जाएगी। संभावना यह है कि लाइट्स कभी लगाई ही नहीं गईं।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- आजादी के त्योहार में शामिल होने वाले सभी देशवासी हमारा परिवार
78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश को संबोधित किया। 20 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा, ‘हम सभी के लिए गर्व की बात है कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और हम जल्द ही दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में स्थान पाने के लिए तैयार हैं।’ मुर्मू ने कहा कि आजादी के त्योहार में शामिल होने वाले सभी देशवासी हमारा परिवार हैं।

103 गैलेंट्री अवॉर्ड की घोषणा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के कर्मियों के लिए 103 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी। इनमें 4 कीर्ति चक्र और 18 शौर्य चक्र हैं। 9 पुरस्कार मरणोपरांत दिए गए। वायु सेना के 2 बहादुर जवानों को शौर्य चक्र और 6 जवानों को वायु सेना मेडल दिया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. बांग्लादेश में हसीना पर किडनैपिंग का केस दर्ज, 9 साल पुराने मामले में कार्रवाई हुई
बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना पर 9 साल पुराने एक मामले में किडनैपिंग का केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता सोहैल राणा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। उनका कहना है कि वह 6 जून को 2015 की रात अपने दोस्त के साथ घूम रहे थे। तभी रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) के कुछ जवानों ने उनका अपहरण कर लिया। उन्हें पीटा गया और बिजली के झटके दिए गए। 38 दिन बाद 13 अगस्त को उसे रिहा किया गया।

दो दिन पहले हत्या का केस हुआ था: 12 अगस्त को हसीना पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। दरअसल, मोहम्मदपुर में आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान 19 जुलाई को पुलिस फायरिंग में एक दुकानदार की मौत हो गई थी। इस मामले में हसीना सरकार के गृहमंत्री और अवामी लीग के महासचिव को भी आरोपी बनाया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

8. रूस के 74 गांवों पर यूक्रेन का कब्जा, 2 लाख नागरिकों को घर छोड़कर भागना पड़ा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश के नाम संबोधन में कहा कि उनकी सेना ने रूस के कुर्स्क इलाके में 74 गांवों पर कब्जा कर लिया है। यूक्रेनी हमले के बाद दो लाख रूसी नागरिकों को घर छोड़कर भागना पड़ा। यूक्रेनी सेना आगे बढ़ रही है और रूसी सैनिकों को पकड़ रही है।

रूस ने सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार जमीन गंवाई​​​: यूक्रेन ने 6 अगस्त को रूस के कुर्स्क इलाके पर हमला शुरू किया था। उसने 13 अगस्त तक 1000 वर्ग किमी इलाके पर कब्जा कर लिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बार पहली बार है किसी देश ने रूस की सीमा में घुसपैठ की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत नहीं: कोर्ट बोला- CBI को नोटिस जारी कर रहे, 23 अगस्त को सुनवाई करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  2. स्पोर्ट्स: दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे रोहित और कोहली: सिलेक्टर्स ने टीमों का ऐलान किया; श्रेयस अय्यर को कप्तानी, ईशान टीम डी में चुने गए (पढ़ें पूरी खबर)
  3. स्पोर्ट्स: पीआर श्रीजेश जूनियर हॉकी टीम के कोच नियुक्त: उनकी 16 नंबर की जर्सी भी रिटायर: स्पेन के खिलाफ खेला था अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: ED के डायरेक्टर बने राहुल नवीन: 1993 बैच के IRS अफसर, अभी एक्टिंग डायरेक्टर थे; इनके कार्यकाल में केजरीवाल-सोरेन गिरफ्तार हुए (पढ़ें पूरी खबर)
  5. नेशनल: मूर्तिकार अरुण योगीराज का वीजा एप्लिकेशन अमेरिका ने रिजेक्ट किया: वर्जिनिया में कन्नड़ सम्मेलन में शामिल होना है; परिवार बोला- ये हैरानी की बात (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से हटाया: संवैधानिक कोर्ट ने दिया आदेश, कैबिनेट में क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले वकील को शामिल किया था (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: जापान के PM पद पर नहीं रहेंगे किशिदा: सितंबर में पार्टी अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे, इसमें जो जीता वहीं प्रधानमंत्री बनेगा (पढ़ें पूरी खबर)
  8. नेशनल: जुलाई में थोक महंगाई घटकर 2.04% पर आई: रोजाना की जरूरत वाले सामानों के दाम कम हुए, जून में महंगाई 3.36% थी (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

सऊदी के खालिद ने 546 किलो वजन घटाया, अब 63 किलो के हुए

2013 में खालिद का वजन 546 किलो था। उन्हें उनके घर जजान से राजधानी रियाद के किंग फहाद मेडिकल सिटी तक ले जाने के लिए लिफ्ट क्रेन का इस्तेमाल किया जाता था।

2013 में खालिद का वजन 546 किलो था। उन्हें उनके घर जजान से राजधानी रियाद के किंग फहाद मेडिकल सिटी तक ले जाने के लिए लिफ्ट क्रेन का इस्तेमाल किया जाता था।

दुनिया के सबसे वजनी इंसान माने जाने वाले खालिद बिन मोहसेन शारी ने 546 किलो वजन घटाया है। अब उनका वजन सिर्फ 63 किलो है, जो 2013 में 610 किलो था। वजन की वजह से खालिद 3 साल तक बिस्तर पर रहे। उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी परिवार का सहारा लेना पड़ता था। खालिद की हालत देख किंग अब्दुल्ला ने 30 मेडिकल प्रोफेशनल्स की टीम का इंतजाम किया। इस टीम ने 10 साल तक खालिद के मेडिकल ट्रीटमेंट और डाइट का ध्यान रखा।
पढ़ें पूरी खबर…

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *