- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Kanchanjunga Express Train Accident | Delhi Airport Power Crisis
28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रही, यहां एक पैसेंजर ट्रेन को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। एक खबर राहुल गांधी की रही, जिन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का ऐलान किया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। शपथ लेने के बाद यह उनका पहला वाराणसी दौरा है।
- PM मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। करीब 9.3 करोड़ों किसानों को 2-2 हजार रुपए मिलेंगे।
- अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर की कोर्ट में सुनवाई होगी।
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 25 साल बाद नॉर्थ कोरिया के दौरे पर जाएंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. राहुल ने वायनाड सीट छोड़ी, प्रियंका बोलीं- वायनाड को भाई की कमी महसूस नहीं होने दूंगी
राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी ने खड़गे के घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे और रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। वायनाड से प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर चली 2 घंटे की बैठक के बाद खड़गे और राहुल ने इसका ऐलान किया। राहुल ने कहा कि यह मुश्किल फैसला था, क्योंकि दोनों ही जगहों से मेरा भावनात्मक जुड़ाव है। वहीं प्रियंका ने कहा, ‘मुझे वायनाड का प्रतिनिधित्व करने में बहुत खुशी होगी। वायनाड को राहुल की कमी महसूस नहीं होने दूंगी।’
राहुल की रायबरेली चुनने की वजहें…
- रायबरेली लोकसभा सीट गांधी परिवार का गढ़ है। यहां से सोनिया, इंदिरा और फिरोज गांधी सांसद रहे।
- सोनिया गांधी ने सीट छोड़ते समय रायबरेली की जनता से कहा था- मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं।
- रायबरेली की जीत इस लिहाज से भी बड़ी है क्योंकि परिवार ने अमेठी की खोई सीट भी हासिल कर ली।
- पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की भी सलाह थी कि राहुल रायबरेली सीट अपने पास रखें।
- सोनिया ने राहुल को समझाया था कि UP कांग्रेस के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए उन्हें रायबरेली अपने पास रखना चाहिए।
14 दिन के अंदर एक सीट छोड़नी होती है: राहुल ने UP की रायबरेली सीट से 3.90 लाख और केरल की वायनाड सीट से 3.64 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। संविधान के अनुच्छेद 101(2) के मुताबिक, कोई जनप्रतिनिधि दो सीटों से चुनाव जीत जाता है तो उसे रिजल्ट आने के 14 दिन के भीतर एक सीट से इस्तीफा देना होता है। अगर ऐसा नहीं करता है तो तो उसकी दोनों सीटें खाली मानी जाएंगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. बंगाल में ट्रेन से भिड़ी मालगाड़ी, 9 की मौत, हादसे के 3 घंटे पहले से सिग्नल खराब था
हादसा रंगापानी और निजबाड़ी के बीच सोमवार सुबह 8:55 बजे हुआ। ट्रेन सियालदह जा रही थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दार्जिलिंग पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 7 पैसेंजर्स और 2 रेलवे स्टाफ शामिल हैं। कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे और मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों के मुताबिक, रानीपात्रा रेलवे स्टेशन और छत्तर हाट जंक्शन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल सुबह 5.50 बजे से ही खराब था, इस वजह से मालगाड़ी का ड्राइवर आगे बढ़ गया। रेड सिग्नल काम ही नहीं कर रहे थे।
हादसे की वजह: जब सिग्नलिंग सिस्टम में खराबी आती है तो स्टेशन मास्टर टीए 912 रिटन अथॉरिटी जारी करता है। यह ड्राइवर को खराबी के कारण सभी रेड सिग्नल पार करने का अधिकार देता है। रानीपात्रा के स्टेशन मास्टर ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टीए 912 जारी किया था। ट्रेन 10 मिनट यहां रुकी रही। 8:42 बजे रंगापानी से निकली मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से 8:55 बजे भिड़ गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. एअर इंडिया के खाने में ब्लेड मिली, पैसेंजर बोला- शुक्र है ठीक हूं; एयरलाइन ने माफी मांगी
एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिली। पैसेंजर बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रहा था। उसने 10 जून को X पर खाने में मिली ब्लेड की दो फोटो शेयर कीं और कहा, ‘मुझे मेटल का टुकड़ा होने एहसास कुछ सेकेंड तक खाना चबाने के बाद हुआ। शुक्र है मैं ठीक हूं।’ एअर इंडिया ने बयान जारी कर पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिलने की बात को स्वीकार किया और माफी मांगी है।
एयरलाइन ने क्या कहा: एअर इंडिया ने कहा, ‘जांच के बाद यह पाया गया कि यह हमारे केटरिंग पार्टनर के यहां इस्तेमाल की जाने वाली वेजिटेबल प्रोसेसिंग मशीन से आया था। हमने अपने कैटरिंग पार्टनर के साथ मिलकर ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए उपायों को मजबूत करने पर काम किया है। इसमें प्रोसेसर की कई बार जांच करना शामिल है, खासकर किसी हार्ड वेजिटेबल को काटने के बाद।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली गुल, T-3 टर्मिनल पर आधे घंटे तक चेक इन नहीं कर सके पैसेंजर्स
बिजली चले जाने पर एयरपोर्ट का यह वीडियो प्रियंका काण्डपाल नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बिजली गुल हो गई। इससे करीब आधे घंटे के लिए चेक इन और बोर्डिंग सर्विसेस ठप रही। इस दौरान लोगों को काउंटर पर भी सर्विस नहीं मिल पाई। एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- बिजली गुल होने से दिल्ली एयरपोर्ट का T3 टर्मिनल पूरी तरह से ठप! कोई काउंटर नहीं, कोई डिजी यात्रा नहीं, कुछ भी काम नहीं कर रहा।
T3 से इंटरनेशनल-डोमेस्टिक दोनों फ्लाइट ऑपरेट होती हैं: दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल हैं। टर्मिनल 1 और 2 डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए हैं, जबकि टर्मिनल 3 इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों ऑपरेशन्स को संभालता है। T1, T2 और T3 टर्मिनल से सालाना 4 करोड़, 1.5 करोड़ और 4.5 करोड़ यात्रियों का आना-जाना होता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. महाराष्ट्र-ओडिशा के हिस्सों में मानसून 4 दिन में पहुंचेगा, प्रयागराज में पारा 47.6 डिग्री पहुंचा
मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में मानसून के 4 दिन में पहुंचने की संभावना है। यूपी का प्रयागराज देश में सबसे गर्म रहा, यहां सोमवार को अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। झांसी में पारा 47.1, बिहार के देहरी में 46.4, दिल्ली के अयानगर मे 46.4 और हरियाणा के रोहतक और राजस्थान के गंगानगर में पारा 46.2 डिग्री तक पहुंचा।
गर्मी से कब राहत मिलेगी: सोमवार को यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार में अधिकतर जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। मौसम विभाग का कहना है कि 18 जून को उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि 19 जून से तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्मीद है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. यौन शोषण केस- CID के सामने पेश हुए कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा, 3 घंटे हुई पूछताछ
POCSO मामले में पेश होने के बाद CID दफ्तर से निकलते येदियुरप्पा।
नाबालिग लड़की से यौन शोषण मामले में कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा CID के सामने पेश हुए। CID ने उनसे करीब 3 घंटे पूछताछ की। येदियुरप्पा ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा, ‘जो लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, उन्हें जनता सबक सिखाएगी।’
CID ने येदियुरप्पा को क्यों बुलाया: बेंगलुरु की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने येदियुरप्पा के खिलाफ 13 जून को गैर जमानती वारंट जारी किया था। कर्नाटक हाईकोर्ट ने 14 जून को गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। कोर्ट ने कहा था कि येदियुरप्पा को CID के सामने पेश होना होगा। FIR के मुताबिक, पीड़ित अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के एक मामले में 2 फरवरी को येदियुरप्पा से मदद मांगने गई थी, तभी उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. इजराइल में 9 महीने बाद वॉर कैबिनेट भंग, हमास के हमले के बाद नेतन्याहू ने बनाई थी
इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने 9 महीने बाद वॉर कैबिनेट भंग कर दी। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद 11 अक्टूबर को वॉर कैबिनेट बनाई गई थी। 6 मेंबर्स वाली यह कैबिनेट जंग के दौरान इजराइल की सुरक्षा से जुड़े अहम फैसले लेने के लिए जिम्मेदार थी। नेतन्याहू ने कैबिनेट भंग करते हुए कहा कि हमने कई ऐसे फैसले लिए थे, जिनसे सेना सहमत नहीं थी। अब गाजा युद्ध से जुड़े फैसले बॉर्डर सिक्योरिटी कैबिनेट में लिए जाएंगे।
वॉर कैबिनेट के भंग होने की वजह: न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट को भंग कर दिया क्योंकि वो इसमें अति दक्षिणपंथी पार्टियों की एंट्री रोकना चाहते थे। 9 अक्टूबर को बेनी गांट्ज और गादी आइजेनकॉट के कैबिनेट से निकलने के बाद बेन ग्विर इसमें शामिल होने का दबाव बनाने लगे थे। ग्विर गाजा में और बमबारी करने और हमास के खत्म होने तक जंग जारी रखने के पक्ष में हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: NCERT बोला- हम किताबों में भारत और इंडिया दोनों लिखेंगे: जो संविधान कहेगा, वही मानेंगे; कौन सा शब्द लिखा जाए, यह बहस बेकार (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: केंद्र सरकार मैतेई-कुकी समुदाय से बात करेगी: गृह मंत्री शाह बोले- सेंट्रल फोर्सेस तैनाती बढ़ाई जाए; मणिपुर में जारी हिंसा पर काबू पाने का प्रयास (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर: अरागाम के जंगलों में मुठभेड़ जारी; रियासी में हुए आतंकी हमले की जांच NIA करेगी, नई FIR दर्ज (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: केरल कांग्रेस ने विवादित पोस्ट पर माफी मांगी: पोप-मोदी की मुलाकात पर लिखा था- आखिरकार ईसाई धर्मगुरु की भगवान से मुलाकात हो ही गई (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता आखिरी मैच: फर्ग्यूसन ने चारों ओवर मेडन डाले, टी-20 वर्ल्डकप में ऐसा पहली बार हुआ (पढ़ें पूरी खबर)
- बिहार: JDU सांसद बोले-वोट नहीं दिया, यादव-मुसलमानों का काम नहीं करूंगा: आएं तो चाय, नाश्ता कराकर वापस लौटा दूंगा; RJD ने कहा- सदस्यता खत्म हो (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: गौरव गोगोई ने EC से खराब EVM का डेटा मांगा: एक दिन पहले राहुल गांधी ने EVM को ब्लैक बॉक्स बताया था (पढ़ें पूरी खबर)
- पश्चिम बंगाल: गवर्नर का आदेश- कोलकाता पुलिस राजभवन तुरंत खाली करे: गेट के पास बनी पुलिस चौकी को पब्लिक प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: पन्नू की हत्या की साजिश- आरोपी निखिल का प्रत्यर्पण हुआ: चेक रिपब्लिक से अमेरिका लाया गया, आज कोर्ट में पेश किया जाएगा (पढ़ें पूरी खबर)
- लाइफ-साइंस: दावा- बर्ड फ्लू से आ सकती है अगली महामारी: अमेरिका में 9 करोड़ मुर्गियों में फैली बीमारी, ये कोरोना से घातक; भारत में भी इसके मामले (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
फ्रिज चुराने आए थे, दूध-दही चोरी की
मेरठ में चोर दुकान के बाहर रखे फ्रिज को चुराने पहुंचे। काफी मेहनत के बाद भी कामयाबी नहीं मिली तो इसमें रखा दूध-दही उठा ले गए। चोरी की ये वारदात पास में लगे CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…