Dainik Bhaskar News Headlines; IPL 2024 Final | Amit Shah One Nation One Election | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शाह बोले- जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव; राजस्थान में पारा 50 पार; 10 साल बाद KKR ने जीता IPL

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; IPL 2024 Final | Amit Shah One Nation One Election

14 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर देशभर में हीटवेव से जुड़ी रही, 7 साल बाद देश में अधिकतम तापमान 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक खबर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की रही, जिन्होंने 5 साल के अंदर देश में UCC लागू करने का ऐलान किया है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. राहुल गांधी बिहार के पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा में जनसभा करेंगे।
  2. गृह मंत्री अमित शाह यूपी के कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में जनसभा करेंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. शाह बोले- J&K में 4 महीने के अंदर चुनाव होंगे; देश में 5 साल के अंदर UCC लागू करेंगे

अमित शाह ने न्यूज एजेंसी PTI दिए इंटरव्यू में अपनी बात रखी।

अमित शाह ने न्यूज एजेंसी PTI दिए इंटरव्यू में अपनी बात रखी।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव हो जाएंगे। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश को राज्य को दर्जा दे दिया जाएगा। शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद अगले 5 साल में देशभर में UCC लागू कर दिया जाएगा और सभी चुनाव एक साथ करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में अगले 2-3 साल में नक्सलियों की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

अग्निवीर योजना की तारीफ की: शाह ने कहा कि युवाओं के लिए इससे अच्छी कोई दूसरी योजना नहीं है, क्योंकि यह 4 साल के कार्यकाल के बाद रिटायर होने वाले अग्निवीरों को पूर्णकालिक सरकारी नौकरी की गारंटी देती है। शाह ने कहा कि 4 साल के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त होने वालों के लिए रोजगार के अवसर 7.5 गुना ज्यादा होंगे, क्योंकि राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में उनके लिए आरक्षण होगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. MP समेत 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, राजस्थान में लू से 4 दिन में 25 लोगों की मौत
मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में दो दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट और हरियाणा-पंजाब में ऑरेंज अलर्ट है। राजस्थान में बीते दिन लू से 2 लोगों की मौत हो गई, यहां 4 दिन में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जोधपुर, उदयपुर, पाली और चित्तौड़गढ़ में तेज हवा के साथ बारिश हुई।

फलोदी में पारा 51 डिग्री: राजस्थान का फलोदी देश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां रविवार को अधिकतम तापमान 51 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले फलोदी में 19 मई 2016 को पारा 51 डिग्री तक पहुंचा था। जम्मू में भी तापमान 42°C तक पहुंच गया।

रेमल तूफान की दस्तक: रविवार देर रात रेमल तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तट से टकराया। इस दौरान करीब 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। बंगाल के तटीय इलाकों से 1 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। रेमल इस सीजन में बंगाल की खाड़ी में बनने वाला पहला प्री-मॉनसून चक्रवात है। इसे रेमल नाम ओमान ने दिया है। रेमल अरबी शब्द है, जिसका अर्थ है- रेत।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. कोलकाता ने तीसरी बार जीता IPL टाइटल, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

IPL-2024 की विनिंग ट्रॉफी के साथ KKR के खिलाड़ी।

IPL-2024 की विनिंग ट्रॉफी के साथ KKR के खिलाड़ी।

IPL-2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता ने 114 रन का टारगेट 10.3 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। KKR ने तीसरी बार IPL का खिताब जीता है। इससे पहले टीम 2012 और 2014 में भी IPL चैंपियन बनी थी। मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

मैच के हाईलाइट्स: SRH कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए, ऐडन मार्करम ने 20, अभिषेक शर्मा ने 2 और राहुल त्रिपाठी ने 9 रन बनाए। नितिश रेड्डी ने 13 और हेनरिक क्लासन ने 16 रन बनाए KKR के आंद्रे रसेल ने 3 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले। जवाबी पारी में कोलकाता से वेंकटेश अय्यर ने 26 बॉल पर नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 बॉल पर 39 रन बनाए। SRH के पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिए।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. राजकोट गेम जोन हादसे पर हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मांगी, 500 का टिकट 99 रुपए में दे रहे थे
गुजरात के राजकोट स्थित TRP गेम जोन में शनिवार को आग लगने से 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हुई थी। गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य के 4 बड़े शहरों अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत के सभी गेम जोन की डिटेल मांगी है। वहीं TRP गेम जोन के मैनेजर और मालिक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में FIR दर्ज की गई है। गेम जोन में वीकेंड की वजह से 500 रुपए का टिकट 99 रुपए में दिया जा रहा था, इसलिए भीड़ ज्यादा थी।

वेल्डिंग की चिनगारी से आग भड़की थी: किराए की 2 एकड़ जमीन पर तीन मंजिला गेम जोन 2020 में बना था। इसका स्ट्रक्चर लकड़ी और टीन शेड पर खड़ा था। कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम भी चल रहा था। एक जगह सीढ़ी पर वेल्डिंग के दौरान निकली चिनगारी से ब्लास्ट हुआ और आसपास आग लग गई। गेम जोन का डोम कपड़े और फाइबर से बना था। फर्श पर भी रबर, रेग्जीन और थर्मोकोल लगा था। इसके अलावा गेम जोन में 2 हजार लीटर डीजल और 1500 लीटर पेट्रोल भी स्टोर किया गया था। इसलिए आग कुछ मिनटों में ही तेजी से फैल गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. दिल्ली के चाइल्ड हॉस्पिटल में आग, 6 नवजात की मौत, अस्पताल का मालिक गिरफ्तार

दिल्ली के विवेक विहार स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगी थी। इसके फर्स्ट फ्लोर पर अस्पताल में 12 बच्चे भर्ती थे।

दिल्ली के विवेक विहार स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगी थी। इसके फर्स्ट फ्लोर पर अस्पताल में 12 बच्चे भर्ती थे।

दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक चाइल्ड हॉस्पिटल में शनिवार देर रात आग लगने से 6 नवजात की मौत हो गई। 5 का रेस्क्यू किया गया। दो मंजिला बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर था, जिसमें 12 बच्चे भर्ती थे। दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड हॉस्पिटल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट को कारण बताया जा रहा है। बेबी केयर सेंटर के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिलिंग का काम चल रहा था।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. राहुल गांधी बोले- PM भ्रष्टाचार के केंद्र; मोदी बोले- मैं कप-प्लेट धोते-धोते बड़ा हुआ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिमाचल के सिरमौर और हमीरपुर में रैली की। उन्होंने कहा, ‘सारा देश जानता है कि मोदी भ्रष्टाचार के केंद्र हैं। मोदी जी इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम लेकर आए। कंपनी पर दबाव लगता है। CBI-ED की जांच होती है। कंपनी बीजेपी को रिश्वत देती है और जांच बंद हो जाती है। ये है इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम। मोदी जी कहते हैं कि उनका भगवान के साथ डायरेक्ट कनेक्शन है। यह बात सुनकर चमचे ताली बजाते हैं और कहते हैं, वाह क्या बात कही है।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…

उधर, PM मोदी ने यूपी के मिर्जापुर, मऊ और देवरिया में चुनावी रैली की। उन्होंने कहा, ‘कहा- मैं कप-प्लेट धोते और चाय पिलाते बड़ा हुआ हूं। जैसे ही विजय का सूरज उगता है, कमल भी खिलता है। उसी समय कप-प्लेट की याद आती है।’ दअरसल मोदी मिर्जापुर में अपना दल (एस) प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस पार्टी का चुनाव चिन्ह कप-प्लेट है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. स्पोर्ट्स: नीरज चोपड़ा को मांसपेशियों में परेशानी: ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, कहा- ओलिंपिक्स से पहले रिस्क नहीं ले सकता (पढ़ें पूरी खबर)
  2. स्पोर्ट्स: कोहली छोटे ब्रेक की वजह से वार्म-अप मैच नहीं खेलेंगे: टीम के पहले बैच के साथ अमेरिका नहीं गए; 1 जून को खेला जाएगा मुकाबला (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: मालीवाल बोलीं- ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो बनाया: इसके बाद रेप-हत्या की धमकियां बढ़ गईं; वे AAP प्रवक्ता की तरह काम कर रहे (पढ़ें पूरी खबर)
  4. पुणे पोर्श केस: नाबालिग का बर्थडे गिफ्ट थी लग्जरी कार: दादा ने फोटो शेयर की थी; मां ने ड्राइवर से इल्जाम लेने को कहा था (पढ़ें पूरी खबर)
  5. एंटरटेनमेंट: कांस में पहली बार भारतीय फिल्म को ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड: सम्मान पाने वाली पहली भारतीय निर्देशक बनीं पायल कपाड़िया, देश को मिले कुल 4 अवॉर्ड (पढ़ें पूरी खबर)
  6. नेशनल: बांग्लादेशी सांसद मर्डर केस, शव के 80 टुकड़े किए गए: शक- अमेरिकी दोस्त के साथ सोने की तस्करी करते थे सांसद, यही हत्या की वजह बना (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: सिंगापुर के बाद कतर एयरवेज की फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी :6 क्रू मेंबर समेत 12 घायल, विमान दोहा से डबलिन जा रहा था (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: सुनक बोले- चुनाव जीते तो आर्मी सर्विस अनिवार्य करेंगे: कहा- नेशनल सर्विस रूल वापस लाएंगे, इसमें 18 साल के युवाओं को ब्रिटिश आर्मी जॉइन करना जरूरी (पढ़ें पूरी खबर)
  9. इंटरनेशनल: दुबई-अबू धाबी एयरपोर्ट पर भारतीय पर्यटकों के लिए नियम सख्त: अब बैंक अकाउंट में 60 हजार रुपए, रिटर्न टिकट होना जरूरी (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

डॉग के बाद पांडा या लोमड़ी बनेगा एक शख्स

जापान में 12 लाख रुपए खर्च कर आदमी से डॉग बना एक शख्स अब पांडा या लोमड़ी बनना चाहता है। टोको नाम के इस शख्स ने डॉग बनने के लिए जापान की एक कंपनी से कॉस्ट्यूम डिजाइन करवाया था, यह कॉस्ट्यूम बॉर्डर कॉली नस्ल के डॉग से मेल खाता है। टोको का कहना है कि वे अब नए जानवर के रूप में जीवन जीना चाहते है।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *