Dainik Bhaskar News Headlines; Arvind Kejriwal Surrender | Raveena Tondon Viral Video| Amul hikes milk price | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: सिक्किम में SKM, अरुणाचल में फिर BJP सरकार; कांग्रेस का दावा- शाह ने 150 कलेक्टर्स को फोन कर धमकाया; अमूल दूध ₹2 महंगा

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Arvind Kejriwal Surrender | Raveena Tondon Viral Video| Amul Hikes Milk Price

38 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर सिक्किम और अरुणाचल विधानसभा के चुनावी नतीजों की रही। एक खबर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के दावे की रही, जिन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर 150 कलेक्टर्स को धमकाने का आरोप लगाया है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए एक्स्ट्रा पानी देने की मांग की गई है।
  2. लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले इलेक्शन कमीशन दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। ऐसा पहली बार है जब आयोग ने वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1 अरुणाचल में BJP और सिक्किम में SKM सरकार; अरुणाचल में कांग्रेस एक सीट पर सिमटी

अरुणाचल की 60 सीटों में से 46 सीटें जीतकर भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी। भाजपा ने अरुणाचल में पहले ही 10 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर ली थी, बची हुई 50 सीटों पर ही चुनाव हुए थे। राज्य में भाजपा का नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ गठबंधन है। NPP को 5 और कांग्रेस को एक सीट मिली है।

वहीं सिक्किम में सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 32 में से 31 सीटें जीती हैं। 25 साल (1994-2019) सत्ता में रहे सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) को इस बार महज एक सीट मिली। SDF के मुख्यमंत्री रहे पवन कुमार चामलिंग ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था और वे दोनों से हार गए। कांग्रेस-भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली। 2019 के आम चुनावों के बाद SKM का भाजपा के साथ गठबंधन हुआ था, लेकिन इस बार भाजपा ने सिक्किम में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. जयराम बोले- गृहमंत्री ने 150 कलेक्टर्स को धमकाया, इलेक्शन कमीशन ने डिटेल मांगी
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 1 जून को दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह जिला कलेक्टर्स को फोन कर डरा-धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह से अमित शाह 150 अधिकारियों को फोन कर चुके हैं। इलेक्शन कमीशन ने रविवार को मामला संज्ञान में लिया और जयराम से इस दावे का आधार बताने और इससे जुड़ी डिटेल शेयर करने को कहा। जवाब में जयराम ने कहा कि इलेक्शन कमीशन जिस तरह से काम करती आई है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

EC ने कहा- ऐसे बयान संदेह पैदा करते हैं: इलेक्शन कमीशन ने जयराम रमेश को लिखे लेटर में कहा कि आचार संहिता लागू होने के दौरान सभी अधिकारी इलेक्शन कमीशन को रिपोर्ट करते हैं। अब तक किसी DM ने ऐसी जानकारी नहीं दी है, जैसा आप दावा कर रहे हैं। वोट काउंटिंग की प्रक्रिया एक पवित्र ड्यूटी है, जो हर रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपी गई है। आपके ऐसे बयान इस प्रक्रिया पर संदेह पैदा करते हैं, इसलिए इस बयान पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. विपक्ष ने चुनाव आयोग के सामने पांच मांगें रखीं, कहा- पोस्टल बैलट का रिजल्ट EVM से पहले जारी हो

चुनाव आयोग के हेडक्वॉर्टर के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते I.N.D.I.A और भाजपा के नेता।

चुनाव आयोग के हेडक्वॉर्टर के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते I.N.D.I.A और भाजपा के नेता।

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के पहले इंडी गठबंधन के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि हमने आयोग के सामने 5 मांगें रखी। ये 5 मांगें हैं…

  1. पोस्टल बैलट के रिजल्ट EVM के रिजल्ट से पहले जारी किए जाएं।
  2. नियमों के तहत काउंटिंग हो, पर्यवेक्षक इन नियमों को लागू कराएं।
  3. मतगणना की CCTV से मॉनिटरिंग हो और कंट्रोल यूनिट का वेरिफिकेशन हो।
  4. मशीन से जो डेटा आए उसे कन्फर्म किया जाए।
  5. EVM को जब सील किया जाता है, तो उसे वेरिफाई करने के लिए काउंटिंग एजेंट होते हैं। काउंटिंग के दौरान उसे रीकन्फर्म किया जाए।

INDIA ब्लॉक की कॉन्फ्रेंस के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत कई भाजपा नेता भी चुनाव आयोग पहुंचे। पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कांग्रेस और INDI गठबंधन की पार्टियों ने लगातार चुनाव आयोग और उसकी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। यह लोकतांत्रिक संस्था पर हमला है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. अमूल दूध आज से 2 रुपए महंगा, गोल्ड 66 रुपए और फ्रेश 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा

अमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। नई कीमतें आज (3 जून) सुबह से लागू हो गई हैं। फेडरेशन ने 2 जून को लेटर जारी कर बताया कि, ऑपरेशन और प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने के कारण दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण हमारी मेंबर यूनियनों ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 6-8% की बढ़ोतरी की है।

15 महीने बाद बढ़े दाम: अमूल ने दूध की कीमतें 15 महीने बाद बढ़ाई हैं। इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए प्रति लीटर इजाफा हुआ था। इस साल पशु चारे की कीमतों में 20% का इजाफा हुआ था, जिस वजह से दूध के दाम बढ़ाए गए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. रवीना पर महिला से मारपीट का आरोप, फिर समझौता; धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल

यह वीडियो मौके पर मौजूद रवीना टंडन का है। वे भीड़ से वीडियो न बनाने और धक्का-मुक्की न करने की अपील कर रही हैं।

यह वीडियो मौके पर मौजूद रवीना टंडन का है। वे भीड़ से वीडियो न बनाने और धक्का-मुक्की न करने की अपील कर रही हैं।

एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप लगा। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। पुलिस के मुताबिक, मारपीट की झूठी शिकायत दी गई थी। सोसाइटी का CCTV फुटेज चेक करने पर पता चला कि रवीना और उनके ड्राइवर पर लगे आरोप झूठे हैं। रवीना की कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी और वे नशे में नहीं थीं।

क्या है पूरा मामला: रवीना का ड्राइवर सोसाइटी में कार रिवर्स कर रहा था, तभी एक परिवार उनकी कार के पास से गुजरा। परिवार ने कार रोक कर ड्राइवर को बताया कि रिवर्स करने से पहले उसे देखना चाहिए कि पीछे कोई व्यक्ति है या नहीं। इस बात पर उनके बीच बहस शुरू हो गई। यही बहस गाली-गलौज में बदल गई और रवीना मौके पर यह देखने के लिए आईं कि उनके ड्राइवर के साथ क्या हुआ। एक्ट्रेस ने अपने ड्राइवर को भीड़ से बचाने की कोशिश की पर भीड़ ने उन्हें ही गाली देना शुरू कर दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. पुणे पोर्श केस- नाबालिग ने शराब पीने की बात कबूली, कहा- नशे में था, घटना याद नहीं
पुणे पोर्श केस के आरोपी नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि दुर्घटना की रात वह नशे में था। जुवेनाइल बोर्ड ने 31 मई को नाबालिग से पूछताछ की इजाजत दी थी। जिसके बाद 1 जून को उसकी मां की मौजूदगी में पुलिस ने बाल सुधार गृह में पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबालिग ने कहा कि उसे हादसे के बारे में ज्यादा कुछ याद नहीं है।

क्या है पुणे एक्सीडेंट केस: 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के आरोपी ने लग्जरी पोर्श कार से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी। कार की स्पीड 200 किमी प्रति घंटा थी। हादसे में युवक-युवती की मौत हो गई। मामले में नाबालिग के पिता, दादा, मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर्स और उसे शराब परोसने वाले दो पब के मालिक-मैनेजर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. टी-20 वर्ल्ड कप: US ने कनाडा को 7 विकेट से हराया; वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बीते दिन 2 मुकाबले खेले गए। पहले मैच में अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया। अमेरिका ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। कनाडा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। जवाब में USA ने 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

अमेरिका ने 180 साल पुराना हिसाब चुकाया: सितंबर 1844 में न्यूयॉर्क के मैनहेटन क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच को इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत माना जाता है। 3 दिन तक चले इस मैच में कनाडा ने अमेरिका को 23 रन से हराया था। अमेरिका ने इस बार वर्ल्ड क्रिकेट में जीत से 180 साल पुराना हिसाब चुकता किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

वहीं वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बनाए। हालांकि, 137 रन का टारगेट चेज करने में होस्ट टीम को पसीने आ गए। विंडीज ने 19वें ओवर में 5 विकेट पर टारगेट चेज किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: SIT ने प्रज्वल के आईफोन की एपल से डिटेल मांगी: पुलिस का कहना- मोबाइल में रिकॉर्ड हुए अश्लील वीडियो; रेवन्ना 6 जून तक कस्टडी में (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: PM मोदी की आज 7 बैठकें: हीटवेव और नॉर्थ-ईस्ट में बाढ़ पर चर्चा की; नई सरकार के पहले 100 दिन के एजेंडे पर मंथन किया (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: सलमान की कार पर हमले के केस में पांचवीं गिरफ्तारी: राजस्थान से पकड़ा गया आरोपी, AK-47 से हत्या करने का था प्लान (पढ़ें पूरी खबर)
  4. स्पोर्ट्स: गंभीर बोले- टीम इंडिया का कोच बनना सम्मान की बात: बोले- इससे बड़ा मोमेंट क्या हो सकता है; गौतम की मेंटरशिप में KKR चैंपियन बनी (पढ़ें पूरी खबर)
  5. बिजनेस: टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट-कैप ₹2.08 लाख-करोड़ घटा: रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर रही, इसकी वैल्यू ₹67 हजार करोड़ घटकर 19.34 लाख करोड़ हुई (पढ़ें पूरी खबर)
  6. लाइफ-साइंस: चांद के सबसे अंधेरे हिस्से में चीन की लैंडिंग: 23 दिन में सैंपल लेकर लौटेगा चांग’ई-6 लैंडर; सफल हुआ तो ऐसा करने वाला पहला देश बनेगा (पढ़ें पूरी खबर)
  7. स्पोर्ट्स: आर प्रगनानंद ने वर्ल्ड नंबर-2 फैबियानो कारूआना को हराया: नॉर्वे चेस टूर्नामेंट के पांचवें राउंड में जीते, वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-10 में आए (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: हूती विद्रोहियों का लाल सागर-हिंद महासागर में बड़ा हमला: अमेरिकी जहाजों के खिलाफ 6 ऑपरेशन चलाए, पिछले 24 घंटे में दो बार अटैक किया (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

नमक के स्वाद वाला इलेक्ट्रिक चम्मच, नमक के सेवन को घटाएगा

जापान की एक कंपनी ने नमक के स्वाद वाला इलेक्ट्रिक चम्मच लॉन्च किया है। इसकी कीमत 10 हजार रुपए है। दरअसल, जापान में अधिकतर लोगों को ज्यादा नमक वाला खाना पसंद है। इस वजह से उनके शरीर में सोडियम की अधिकता हो जाती है। सोडियम इनटेक को कम करने के लिए यह चम्मच डिजाइन किया गया है। इसे ऑन करने पर चम्मच के टिप से बेहद कम इंटेंसिटी का इलेक्ट्रिक करेंट पास होता है। जिससे खाने में नमक का स्वाद डेढ़ गुना तक बढ़ाया जा सकता है। चम्मच में इंटेंसिटी घटाने या बढ़ाने के 4 ऑप्शन है।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *