Dainik Bhaskar Morning News Brief; Uttarakhand Avalanche | Delhi CAG Report – Stock Market Crash | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में जेलेंस्की को फटकारा; उत्तराखंड में एवलांच, 8 लोग फंसे; कंगना ने जावेद अख्तर से माफी मांगी

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Uttarakhand Avalanche | Delhi CAG Report Stock Market Crash

4 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच बहस की रही। एक खबर उत्तराखंड के चमोली में आए एवलांच की रही, 47 मजदूरों का रेस्क्यू हुआ, 8 अभी भी बर्फ में फंसे हुए हैं।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी ‘कृषि और ग्रामीण समृद्धि’ पर पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे। इसमें कृषि मंत्री शिवराज चौहान समेत सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।
  2. चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम मैच होगा। साउथ अफ्रीका जीता तो सेमीफाइनल में पहुंचेगा, वहीं इंग्लैंड को पहली जीत की तलाश है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. ट्रम्प-जेलेंस्की में बहस; अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- आप हमारे प्रति शुक्रगुजार नहीं, डील कीजिए नहीं तो हम समझौते से बाहर

व्हाइट हाउस में ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बहस की तस्वीरें।

व्हाइट हाउस में ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बहस की तस्वीरें।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई बातचीत तीखी बहस में बदल गई। बातचीत 45 मिनट की थी, जिसके आखिरी 10 मिनट में दोनों नेता एक-दूसरे की ओर उंगली दिखाते नजर आए। कभी ट्रम्प फटकार लगाते, तो कभी जेलेंस्की तेज आवाज में बोलते दिखे। व्हाइट हाउस के इतिहास में ऐसा पहली हुआ जब दो राष्ट्राध्यक्षों ने इतने तनाव भरे माहौल में बात की।

बातचीत के बहस में बदलने की शुरुआत हुई उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की बात से। वेंस ने जेलेंस्की से कहा, ‘आपने अमेरिकी मीडिया के सामने जंग के मुद्दे पर हम पर आरोप लगाने की कोशिश की, यह अपमानजनक है।’

जेलेंस्की ने बोलने की कोशिश की लेकिन ट्रम्प ने अपनी आवाज ऊंची करते हुए कहा-

QuoteImage

आप कोई भी डील करने की स्थिति में नहीं हैं। आपको हमारा शुक्रगुजार होना चाहिए। आप तीसरी वर्ल्ड वॉर की संभावना के साथ जुआ खेल रहे हैं। या तो आप डील करें या हम इस समझौते से बाहर हो रहे हैं।

QuoteImage

नाराज जेलेंस्की बातचीत से उठे और तेज कदमों से बाहर निकलकर अपनी काली SUV में बैठकर होटल के लिए निकल गए। उन्होंने देर रात ट्वीट किया, ‘धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद।’

जेलेंस्की मिनरल डील के लिए पहुंचे थे: दोनों नेताओं के बीच मिनरल्स को लेकर डील होनी थी, लेकिन यह बातचीत कैंसिल हो गई। यूक्रेन, अमेरिका को रेयर अर्थ मैटेरियल (दुर्लभ खनिज) देने के लिए राजी था। इस डील के बदले अमेरिका ने यूक्रेन के री-डेवलपमेंट में मदद करने की बात कही है। ट्रम्प 1 महीने से यूक्रेन पर दुर्लभ खनिज देने को लेकर दबाव बना रहे थे। ऐसा न होने पर अमेरिकी फंडिंग रोकने की धमकी दी थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. उत्तराखंड में एवलांच, 55 मजदूर बर्फ में दबे, 47 बचाए गए; 6 फीट तक जमी बर्फ के बीच फंसे 8 लोग

NDRF, SDRF, ITBP, BRO और आर्मी की टीमें रेस्क्यू के लिए सड़क से बर्फ हटाती हुई।

NDRF, SDRF, ITBP, BRO और आर्मी की टीमें रेस्क्यू के लिए सड़क से बर्फ हटाती हुई।

उत्तराखंड के चमोली में एवलांच की वजह से 55 मजदूर बर्फ में दब गए। घटना बद्रीनाथ से 3 किमी दूर चमोली के माणा गांव में हुई। मजदूर 8 कंटेनर और एक शेड में थे। 47 मजदूरों का रेस्क्यू किया जा चुका है। सेना के अलावा NDRF, SDRF, ITBP और BRO की टीमें मौके पर हैं। 6 फीट जमी बर्फ के बीच बाकी के 25 मजदूरों की तलाश हो रही थी, लेकिन अंधेरे और फिर से बर्फीला तूफान आने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया।

माणा में लगातार बारिश हो रही: माणा तिब्बत सीमा पर भारत का पहला गांव है। मौसम विभाग ने 1 मार्च तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 20 CM तक बारिश हो सकती है। हादसे वाली जगह पर लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, इसलिए वहां हेलिकॉप्टर नहीं पहुंच सका। घायल मजदूरों को जोशीमठ और माणा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. 28 साल बाद बाजार लगातार 5 महीने गिरा, ऑटो-FMCG में 20% से ज्यादा की गिरावट

अक्टूबर 2024 से निफ्टी हर महीने गिरावट के साथ बंद हुआ। मार्केट बीते 5 महीने में 12% गिर चुका है। 1996 के बाद ऐसा पहली बार है जब बाजार में 5 महीने लगातार गिरावट आई है। इससे पहले 1996 में जुलाई से नवंबर के बीच ऐसी गिरावट देखी गई थी। इस दौरान निफ्टी 26% गिरा था। निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो सेक्टर में हुई है।

बाजार में गिरावट की वजहें….

  1. विदेशी निवेशकों ने केवल पांच महीनों (अक्टूबर 2024-फरवरी 2025) में, भारतीय बाजार से 3.11 लाख करोड़ रुपए निकाल लिए।
  2. हाल के महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था धीमी हो गई है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की विकास दर 6.4% आंकी गई है जो 4 साल का निचला स्तर है।
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत सहित अन्य देशों पर उनके जितना ही टैरिफ लगाना का ऐलान किया है, इससे बाजार में अनिश्चितता है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. दिल्ली विधानसभा में CAG की दूसरी रिपोर्ट पेश, हॉस्पिटल में नर्स-डॉक्टर की कमी, मोहल्ला क्लिनिक में टॉयलेट नहीं दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने विधानसभा में CAG की दूसरी रिपोर्ट पेश की। हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘राज्य के हॉस्पिटल्स में नर्स, डॉक्टर और ICUs की कमी है। एम्बुलेंस में जरूरी उपकरण नहीं हैं। 21 मोहल्ला क्लिनिक में टॉयलेट, 15 में बिजली और 6 में टेबल तक नहीं थे। जनवरी, 2025 तक दिल्ली में 546 मोहल्ला क्लिनिक थे।’ इस रिपोर्ट पर सोमवार को सदन में चर्चा होगी।

हेल्थ पर CAG रिपोर्ट की अहम बातें…

  1. AAP सरकार ने कोविड के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए 787.91 करोड़ रुपए में से सिर्फ 582.84 करोड़ रुपए का इस्तेमाल किया।
  2. PPE किट, मास्क और दवाओं के लिए जारी 119.85 करोड़ रुपए में से 83.14 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नहीं हुआ।
  3. 49 आयुष डिस्पेंसरी में से 17 में बिजली, 7 में टॉयलेट और 14 में पीने के पानी की सुविधा नहीं थी।
  4. अस्पतालों में बिस्तरों की कमी के बावजूद सिर्फ 1357 बेड बढ़ाए गए। जबकि सरकार ने 2016-17 से 2020-2021 तक के बजट में 32 हजार बेड बढ़ाने का वादा किया था।
  5. AAP सरकार के दौरान सिर्फ तीन नए अस्पताल बने। इसमें तीसरे अस्पताल की लागत टेंडर की लागत से बहुत ज्यादा थी।
  6. 27 अस्पतालों में से 14 में ICU, 16 में ब्लड बैंक, 8 में ऑक्सीजन, 15 में मॉर्च्युरी और 12 अस्पतालों में एम्बुलेंस नहीं थीं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. आगरा में पत्नी से परेशान TCS मैनेजर का लाइव सुसाइड, कहा- उसका अफेयर; पत्नी बोली- वो मेरा पास्ट था

आगरा में TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया। उसने इसका लाइव वीडियो बनाया। वीडियो में कहा, ‘सॉरी मम्मी-पापा। मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं। पत्नी मुझे धमकी देती है, उसका किसी के साथ अफेयर है।’ हालांकि, पत्नी ने पति के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वो मेरा पास्ट था।

9 दिसंबर को AI इंजीनियर ने आत्महत्या की थी: 9 दिसंबर को AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी और सास पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बेंगलुरु में सुसाइड किया था। 34 साल के अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो और 24 पेज का लेटर जारी किया। इसके बाद अतुल के परिवार ने पत्नी निकिता और उसके परिवार पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. कंगना ने जावेद अख्तर से मानहानि केस में माफी मांगी, दोनों ने 5 साल बाद कोर्ट में सुलह की

कंगना ने इस तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैंने और जावेद जी ने मानहानि केस में सुलह कर ली है। जावेद जी बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मेरी बतौर डायरेक्टर अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी हां कर दी है।'

कंगना ने इस तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैंने और जावेद जी ने मानहानि केस में सुलह कर ली है। जावेद जी बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मेरी बतौर डायरेक्टर अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी हां कर दी है।’

कंगना रनोट और जावेद अख्तर के बीच 5 साल से चल रहा मानहानि का केस खत्म हो गया। एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा कोर्ट में दाखिल बयान में कहा, ‘मेरी वजह से जावेद को जो असुविधा हुई, उसके लिए माफी मांगती हूं।’ दरअसल, कंगना ने 2020 में एक इंटरव्यू में कहा था कि जावेद ने उनसे रोशन परिवार से समझौता करने की बात कही थी। इसके बाद जावेद ने केस किया था।

क्या है पूरा मामला: कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट, करण जौहर और जावेद अख्तर को सुसाइड गैंग कहा था। कुछ समय बाद कंगना ने दूसरे इंटरव्यू में कहा था-

QuoteImage

जब मेरा और ऋतिक रोशन का विवाद हुआ तो जावेद ने मुझे घर बुलाकर धमकाया था। उन्होंने मुझसे कहा कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत पावरफुल है। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम्हारे पास बचने के लिए कोई जगह नहीं होगी। वो तुम्हें जेल में डाल देंगे और तुम्हारे पास सुसाइड करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा। वो ये बात कहते हुए काफी तेज चिल्ला रहे थे और मैं डर के मारे कांप रही थी।

QuoteImage

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. चैंपियंस ट्रॉफी- बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच बेनतीजा, दोनों को एक-एक अंक मिले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 4 अंक हो गए हैं। ऐसे में टीम 16 साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अफगानिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन पर ऑलआउट हो गई। 274 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 109 रन बनाए लिए थे तभी बारिश शुरू हो गई।

मैच के हाईलाइट्स: अफगानिस्तान से सेदिकुल्लाह अटल ने 85 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 67 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वारशस ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया पारी में ट्रैविस हेड 40 बॉल पर 59 और कप्तान स्टीव स्मिथ 22 बॉल पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. तेलंगाना टनल हादसा: मजदूरों के जिंदा बचने की संभावना कम: रेलवे की टीमें भी रेस्क्यू में जुटी; 22 फरवरी से 8 मजदूर फंसे हैं (पढ़ें पूरी खबर)
  2. बिजनेस: PF अकाउंट में जमा पर 8.25% ब्याज: ₹1 लाख डिपॉजिट पर ₹8,250 ब्याज मिलेगा, दो साल में पहली बार कोई बदलाव नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
  3. बिजनेस: GDP ग्रोथ तीसरी तिमाही में 6.2% रही: दूसरी तिमाही में ये 5.4% थी, 2024-2025 में 6.5% की दर से बढ़ने का अनुमान (पढ़ें पूरी खबर)
  4. मंदिर-मस्जिद विवाद: मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से झटका: संभल जामा मस्जिद में नहीं होगी रंगाई पुताई, कोर्ट ने कहा-ASI की निगरानी में हो साफ-सफाई (पढ़ें पूरी खबर)
  5. स्पोर्ट्स: जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी: चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद फैसला लिया; कराची में आखिरी बार लीड करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  6. स्पोर्ट्स: रणजी ट्रॉफी फाइनल- तीसरे दिन केरल 342 रन पर ऑलआउट: सचिन बेबी ने 98 रन बनाए, विदर्भ को 37 रन की बढ़त (पढ़ें पूरी खबर)
  7. पुणे रेप केस: आरोपी पुलिस कस्टडी में भेजा गया: देर रात अरेस्ट हुआ था; पानी पीने गांव में आया, लोगों ने पुलिस को खबर कर दी (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: ट्रम्प ने ब्रिटिश PM से पूछा-रूस से अकेले निपट पाओगे: स्टार्मर हंसकर टाल गए; यूक्रेन में शांति कायम करने पर बात हो रही थी (पढ़ें पूरी खबर)
  9. इंटरनेशनल: तालिबान बनाने वाले मौलाना हक्कानी के बेटे की हत्या: पाकिस्तान में रमजान से पहले मदरसे में धमाका, 4 और लोग भी मारे गए (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

रूस में ₹1 करोड़ की कार कूड़े में फेंकी

रूस की राजधानी मॉस्को में एक शख्स ने 1 करोड़ रुपए की पोर्श कार कूड़े में फेंक दी। उसने वैलेंटाइन डे पर कार पत्नी को गिफ्ट की थी, जिसे पत्नी ने ठुकरा दिया। कार 12 दिन कूड़े में ही पड़ी रही। पति ने अनबन दूर करने के लिए यह तोहफा खरीदा था।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

वृष राशि के लोग उधार दिए हुए पैसे वापस प्राप्त कर सकते हैं। कर्क राशि के लोगों का दिन उत्साह से भरा रहेगा। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *