Dainik Bhaskar Morning News Brief; Tirupati Laddu Case – Arvind Kejriwal | PM Modi US Visit | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: MP में आर्मी ट्रेन डिरेल करने की साजिश; तिरुपति लड्डू विवाद, पवन कल्याण बोले- मस्जिद में ऐसा होता तो देश भड़क उठता

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Tirupati Laddu Case Arvind Kejriwal | PM Modi US Visit

24 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर तिरुपति लड्डू विवाद से जुड़ी रही, राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है। एक खबर मध्य प्रदेश में आर्मी ट्रेन डिरेल करने की साजिश की रही।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. चाइल्ड पोर्न देखना अपराध है या नहीं। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा।
  2. सुप्रीम कोर्ट में यूपी के 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले पर सुनवाई होगी। 16 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इन शिक्षकों की मेरिट लिस्ट रद्द कर दी थी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. तिरुपति लड्डू विवाद: आंध्र डिप्टी CM बोले- भगवान से क्षमा मांगी, 11 दिन के लिए उपवास रखूंगा

पवन कल्याण ने रविवार सुबह गुंटूर जिले के नंबूर स्थित श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रायश्चित दीक्षा ली।

पवन कल्याण ने रविवार सुबह गुंटूर जिले के नंबूर स्थित श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रायश्चित दीक्षा ली।

तिरुपति मंदिर के प्रसादम (लड्डू) विवाद के बीच आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण ने प्रायश्चित के लिए 11 दिन का उपवास रखा है। पवन ने कहा, ‘मुझे अफसोस है कि मैं मिलावट के बारे में पहले क्यों नहीं पता लगा पाया। मैंने भगवान से क्षमा मांगी, इसके लिए प्रायश्चित करूंगा। जब हिंदू मंदिरों को अपवित्र किया जाता है तो हमें चुप नहीं रहना चाहिए। अगर ऐसा मस्जिदों या चर्चों में होता तो देश में गुस्सा भड़क उठता।’

जगन मोहन रेड्डी ने PM को लेटर लिखा: पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी ने PM मोदी को लेटर लिखा। उन्होंने कहा, ‘CM चंद्रबाबू नायडू झूठ बोल रहे हैं। जो झूठ फैलाया गया, उसकी सच्चाई सामने लाई जाए।’ उधर, राज्य सरकार ने लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है। CM नायडू ने कहा, SIT सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इसी के आधार पर कार्रवाई होगी, ताकि ऐसी चीजें दोबारा न हों।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. इस्तीफे पर केजरीवाल बोले- लांछन के साथ नहीं जी सकता, ईमानदार लगूं तो वोट देना आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनसभा की। उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने भ्रष्टाचारी और चोर कहा तो दुख हुआ। लांछन के साथ कुर्सी तो क्या सांस भी नहीं ले सकता हूं, जी भी नहीं सकता। अगला दिल्ली चुनाव मेरी अग्निपरीक्षा है, अगर ईमानदार लगूं तो ही वोट देना।’

भागवत से सवाल पूछा: केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से सवाल पूछे। कहा, ‘जब 75 साल में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कलराज मिश्र जैसे नेताओं को रिटायर कर दिया तो ये नियम मोदी पर लागू क्यों नहीं। अमित शाह कह रहे हैं कि मोदी पर लागू नहीं होगा। भागवत जी जवाब दीजिए।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. MP में आर्मी ट्रेन डिरेल करने की साजिश हुई, ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाए; कानपुर में फिर ट्रैक पर सिलेंडर मिला

तस्वीर कानपुर में ट्रैक पर मिले सिलेंडर की है।

तस्वीर कानपुर में ट्रैक पर मिले सिलेंडर की है।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में आर्मी जवानों को ले जा रही ट्रेन में ब्लास्ट की कोशिश की गई। घटना 18 सितंबर की है, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। बुरहानपुर के नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाए गए थे। हालांकि ट्रेन के पहुंचने से पहले ही कुछ डेटोनेटर फट गए। इससे रेलवे अधिकारी अलर्ट हो गए और स्टेशन पर ट्रेन रुकवा दी गई। उधर, कानपुर में प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर सिलेंडर रखा मिला।

डिरेलमेंट में मृत्युदंड पर विचार: इस साल 21 बार ट्रेनों को डिरेल करने की कोशिश हुई है। रेलवे एक्ट के मौजूदा प्रावधानों में रेलवे अधिनियम-1989 की धारा 151 के तहत रेल हादसे की साजिश सिद्ध होने पर अधिकतम 10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। अब इस अधिनियम में उपधारा जोड़कर इसे देशद्रोह की श्रेणी में लाने की तैयारी है। उम्रकैद से लेकर मृत्यु दंड तक का प्रावधान भी जोड़ा जा सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराया; अश्विन का शतक, 6 विकेट भी लिए

रविचंद्रन अश्विन ने शतक लगाया, 6 विकेट भी लिए। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

रविचंद्रन अश्विन ने शतक लगाया, 6 विकेट भी लिए। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 280 रन से जीत लिया। मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट कर दिया। इससे पहले भारत ने 4 विकेट पर 287 रन बनाए और दूसरी पारी घोषित की और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई थी।

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत नंबर-1 पर बरकरार: इस जीत से टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच जीतने के बाद भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन के पॉइंट्स टेबल में भारत नंबर-1 पर बरकरार है। टीम के अब 71.67% पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं, बांग्लादेश की टीम (39.19%) छठे नंबर पर है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. PM मोदी बोले- AI का मतलब अमेरिकन इंडियन; हम दुनिया पर दबदबा नहीं चाहते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के नसाउ में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के नसाउ में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में एक घंटे 7 मिनट की स्पीच दी। इसमें अपने राजनीतिक जीवन, भारत की तरक्की से लेकर प्रवासियों पर चर्चा की। मोदी ने कहा, ‘एक AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एक AI का मतलब है- अमेरिकन इंडियन। भारत की मानसिकता दुनिया में दबाव नहीं, प्रभाव बनाने की है। हम आग की तरह जलाने वाले नहीं, सूरज की तरह रोशनी देने वाले हैं। हम विश्व पर दबदबा नहीं चाहते, विश्व की समृद्धि में सहयोग देना चाहते हैं।’ मोदी आज UN की समिट ऑफ फ्यूचर में हिस्सा लेंगे। इसमें धरती के भविष्य को लेकर चर्चा होगी।

भारत-US के बीच 2 अहम एग्रीमेंट: इससे पहले मोदी ने बाइडेन के साथ बैठक की और QUAD समिट में शामिल हुए। भारत और अमेरिका के बीच 2 अहम समझौते हुए। अमेरिका की स्पेस फोर्स भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी। यहां बनी सेमीकंडक्टर चिप्स का इस्तेमाल भारत और अमेरिका की आर्मड फोर्सेस करेंगी। अमेरिका ने भारत को 31 MQ-B ड्रोन देने की भी घोषणा की है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. कोल्डप्ले बैंड के डेढ़ लाख टिकट के लिए 1.3 करोड़ लोगों ने लॉगिन किया, बुकिंग साइट क्रैश हुई

कोल्ड प्ले बैंड में क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे अहम मेंबर्स हैं।

कोल्ड प्ले बैंड में क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे अहम मेंबर्स हैं।

ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट के टिकट बेच रही बुक माय शो की साइट और ऐप क्रैश हो गए। ये कॉन्सर्ट अगले साल 19 और 20 जनवरी को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में होने हैं। ₹3,500 से ₹35,000 तक की कीमत के करीब डेढ़ लाख टिकट थे, जिन्हें खरीदने के लिए दोपहर 12 बजे के करीब 1.3 करोड़ लोगों ने एक साथ लॉगिन किया। दोपहर 1.39 बजे 8.43 लाख यूजर वेटिंग में थे। यानी उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था।

भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस: कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। इस शो में 80 हजार फैंस शामिल हुए थे। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यैलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं। कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. भारत को चेस ओलिंपियाड में 2 गोल्ड, 97 साल में पहली बार विमेंस और ओपन दोनों कैटेगरी में खिताब

चेस ओलिंपियाड में दिव्या देशमुख ने 10वें और 11वें राउंड में अपने मुकाबला जीते।

चेस ओलिंपियाड में दिव्या देशमुख ने 10वें और 11वें राउंड में अपने मुकाबला जीते।

भारत ने चेस ओलिंपियाड में ओपन और विमेंस कैटेगरी में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीते हैं। ओलिंपियाड के 97 साल के इतिहास में भारत ने दोनों कैटेगरी में पहली बार ही पहला स्थान हासिल किया। 11वें राउंड की ओपन कैटेगरी में भारत ने स्लोवेनिया को 3.5-0.5 से हराया। ओपन टीम में गुकेश डोमाराजू, आर प्रागननंदा, अर्जुन इरिगैसी और विदित संतोष गुजराती थे। वहीं, विमेंस टीम ने अजरबैजान को 3.5-0.5 के अंतर से ही आखिरी राउंड हराया। विमेंस टीम में हरिका द्रोणावल्ली, दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल थीं।

1927 में हुआ था पहला चेस ओलिंपियाड: पहला चेस ओलिंपियाड 1924 में हुआ था, हालांकि ये अनऑफिशियल इवेंट था। इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) ने 1927 से ऑफिशियल चेस ओलिंपियाड शुरू किया। 1950 तक ओलिंपियाड हर साल हुआ, वर्ल्ड वॉर के दौरान इसका आयोजन नहीं हुआ। लेकिन 1950 के बाद से इसे हर 2 साल में एक बार आयोजित किया जाने लगा। 45वें चेस ओलिंपियाड का आयोजन 10 सितंबर से हंगरी के बुडापेस्ट शहर में हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: ममता की 2 दिन में पीएम को दूसरी चिट्‌ठी: आरोप- बंगाल की बाढ़ मैन मेड, पानी छोड़ने से पहले सलाह नहीं ली; बिजली सचिव DVC से हटे (पढ़ें पूरी खबर)
  2. पॉलिटिक्स: शाह बोले- फारूक पाकिस्तान से बातचीत चाहते हैं: आतंकवाद खत्म होने तक ऐसा नहीं होगा; अब्दुल्ला का जवाब- चीन से तो बात कर रहे हैं (पढ़ें पूरी खबर)
  3. पॉलिटिक्स: शुभंकर सरकार बंगाल कांग्रेस के नए अध्यक्ष: अधीर रंजन की जगह चुने गए; जम्मू-कश्मीर में भी 2 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: CJI बोले- सच्चे लीडर्स अपनी ताकत और कमजोरियां पहचानते हैं: युवा लॉ ग्रेजुएट्स महान सोच रखें लेकिन दयालु इंसान भी बने; धैर्य से निर्णय लें (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशनल: दिसानायके होंगे श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति: चुनाव में 42% वोट मिले, इतिहास में पहली बार दो राउंड की गिनती हुई; आज शपथ ले सकते हैं (पढ़ें पूरी खबर)
  6. बिजनेस: वोडाफोन-आइडिया जल्द 5G लॉन्च करेगी: नोकिया-एरिक्सन और सैमसंग के साथ की ₹30 हजार करोड़ की डील, 4G एक्सपेंशन भी करेगी VI (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

19वीं बार गर्निंग चैंपियन बना शख्स

टॉमी हुक ने 26 साल की उम में पहला खिताब जीता था।

टॉमी हुक ने 26 साल की उम में पहला खिताब जीता था।

52 साल के टॉमी हुक ने 19वीं बार ‘वर्ल्ड गर्निंग चैंपियनशिप’ जीती है। ​​​​​​​गर्निंग ऐसा खेल है, जिसमें लोग अजीबोगरीब या बदसूरत चेहरा बनाते हैं। सबसे खराब चेहरा बनाने वाले को ही विनर घोषित किया जाता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल इंग्लैंड के एग्रेमॉन्ट में होता है। माना जाता है कि गर्निंग की शुरुआत 1267 में हुई थी। टॉमी ने बताया कि जब वे छोटे थे, तभी से अपने पिता की नकल करते थे। उनके पिता भी गर्निंग के वर्ल्ड चैंपियन थे।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *