Dainik Bhaskar Morning News Brief; RBI Governor Sanjay Malhotra | Rahul Adani | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल रिपोर्टर बने, सांसदों से सवाल किए; AAP ने सिसोदिया की सीट बदली; ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल इस सत्र में लाएगी सरकार

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; RBI Governor Sanjay Malhotra | Rahul Adani

53 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़ी रही, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडाणी का मुखौटा पहने सांसदों का इंटरव्यू लिया। एक खबर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की दूसरी लिस्ट की रही।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने का ASI सर्वे कराने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
  2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूसी रक्षा मंत्री एंड्री बेलौसोव के साथ बैठक करेंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों का इंटरव्यू लिया, पूछा- आपकी पार्टनरशिप कब से चल रही है

कांग्रेस ने 1.19 मिनट की बातचीत का वीडियो शेयर किया है।

कांग्रेस ने 1.19 मिनट की बातचीत का वीडियो शेयर किया है।

राहुल गांधी संसद में रिपोर्टर के रोल में दिखे। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गौतम अडाणी का और NCP शरद पवार के सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहना था। राहुल ने दोनों से सवाल किए। पढ़िए राहुल के सवालों पर सांसदों के जवाब​​​​​​…

  • राहुल गांधी: आज कल क्या हो रहा है भाई?
  • अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: आजकल मैं जो भी बोलता हूं, ये करता है।
  • राहुल गांधी: अगला आप क्या लेने की कोशिश कर रहे हो?
  • अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: कुछ भी चाहता हूं। एयरपोर्ट चाहिए…कुछ भी चाहिए।
  • अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: मोदी का मुखौटा पहने सांसद की पीठ थपथपाते हुए…हमारी मीटिंग आज शाम को है। ये भाई है अपना।
  • राहुल गांधी: ये बड़े सीरियस लग रहे हैं, कम बोलते हैं आजकल।
  • अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद: ये आजकल थोड़ा टेंशन में हैं।
  • राहुल गांधी: आपकी पार्टनरशिप कबसे चल रही है?
  • मुखौटा लगाए सांसद: मोदी का मुखौटा लगाए सांसद का हाथ पकड़े हुए बोले- सालों साल से।

BJP का आरोप- PM के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया: BJP सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ‘वरिष्ठ नेता संसद में मुखौटा पहनकर खड़े होते हैं और प्रधानमंत्री के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।’ आज संसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन है। 10वें दिन संभल और अडाणी मुद्दे पर हंगामे के बाद लोकसभा 3 बार स्थगित हुई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. ममता का बांग्लादेशी नेताओं को जवाब, कहा- आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेताओं के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने बंगाल, बिहार और ओडिशा पर अपना अधिकार जताया था। ममता ने कहा, ‘आपको क्या लगता है, आप हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो हम लोग लॉलीपॉप खाते रहेंगे?’ ममता ने लोगों से शांत रहने की अपील की और कहा कि पश्चिम बंगाल हमेशा केंद्र के फैसले का समर्थन करेगा।

बांग्लादेशी नेता ने कहा था- भारत, बांग्लादेश को नुकसान पहुंचा रहा: BNP के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी रूहुल कबीर रिजवी ने 8 दिसंबर को कहा था, ‘भारत हर कदम पर बांग्लादेश को नुकसान पहुंचा सकता है। उसने शेख हसीना को इसलिए शरण दी क्योंकि उसे बांग्लादेश के लोग पसंद नहीं हैं। भारत किसी से दोस्ती नहीं कर सकता। अगर भारत चटगांव मांगता है, तो हम बंगाल, बिहार और ओडिशा वापस ले लेंगे।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल जल्द पेश हो सकता है, चर्चा के लिए JPC के पास भेजा जाएगा

वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने सभी विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 तक करने का सुझाव दिया है।

वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने सभी विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 तक करने का सुझाव दिया है।

केंद्र सरकार संसद के मौजूदा सत्र में ही ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल पेश कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बिल चर्चा के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के पास भेजा जाएगा, ताकि इस पर आम सहमति बन सके। JPC बिल पर सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करेगी। केंद्रीय कैबिनेट ने सितंबर में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

क्या है वन नेशन वन इलेक्शन: फिलहाल देश में लोकसभा चुनाव और राज्यों के विधानसभा चुनाव अलग-अलग समय पर होते हैं। वन नेशन वन इलेक्शन का मतलब है कि पूरे देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव। यानी वोटर्स लोकसभा और राज्य के विधानसभाओं के सदस्यों को चुनने के लिए एक ही दिन, एक ही समय पर या चरणबद्ध तरीके से वोट डालेंगे।

क्या ये देश में पहली बार होगा: नहीं, आजादी के बाद 1952, 1957, 1962 और 1967 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए थे, लेकिन 1968 और 1969 में कई विधानसभाएं समय से पहले ही भंग कर दी गईं। इसके बाद 1970 में लोकसभा भी भंग कर दी गई। इस वजह से एक देश-एक चुनाव की परंपरा टूट गई। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. AAP की दूसरी लिस्ट: 17 विधायकों के टिकट काटे, सिसोदिया पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से लड़ेंगे आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं, 3 प्रत्याशियों की सीट बदली गई है। पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। AAP ने UPSC टीचर अवध ओझा को पटपड़गंज से उतारा है। तिमारपुर से मौजूदा विधायक दिलीप पांडेय की जगह सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को टिकट मिला है।

अब तक 31 प्रत्याशी घोषित, 24 के टिकट कटे: AAP अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। 21 नवंबर को आई पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम थे। 31 में से 27 सीटों पर 2020 के चुनाव में AAP, जबकि 4 पर BJP के कैंडिडेट जीते थे। AAP ने इस बार 27 विधायकों में से 24 के यानी 89% टिकट काट दिए हैं।

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। पिछला चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था। AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भाजपा 8 और कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. सीरिया से भागे असद को पुतिन ने रूस में पनाह दी, भारत बोला- हालात पर हमारी नजर

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद रूस भाग गए हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण दी है। भारत, सीरिया के हालात पर नजर बनाए हुए है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमारी अपील है कि सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा हो। लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए वहां शांति के साथ राजनीतिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए।’

अल-बशीर होंगे सीरिया के अंतरिम प्रधानमंत्री: विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के लीडर मोहम्मद अल-बशीर सीरिया के अंतरिम प्रधानमंत्री होंगे। अरब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बशीर स्थायी सरकार न बनने तक सीरिया की अंतरिम सरकार के मुखिया होंगे। इससे पहले उन्होंने सीरिया के इदलिब राज्य में HTS की सरकार का नेतृत्व किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को RBI गवर्नर का पदभार संभालेंगे, 6 साल गवर्नर रहे शक्तिकांत दास की जगह लेंगे

सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया है। वे RBI के 26वें गवर्नर होंगे और मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को पूरा हो रहा है। 11 दिसंबर से मल्होत्रा गवर्नर का पद संभालेंगे। शक्तिकांत दास 12 दिसंबर 2018 को गवर्नर बनाए गए थे।

मल्होत्रा के सामने क्या चुनौती होगी: नए गवर्नर ऐसे समय कार्यभार संभालेंगे, जब केंद्रीय बैंक मुश्किल स्थिति में है। RBI पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव बढ़ रहा है। जुलाई-सितंबर की अवधि में विकास दर सात-तिमाही के निचले स्तर 5.4% पर आ गया है। दास के टेन्योर में RBI ने महंगाई के रिस्क का हवाला देते हुए लगभग दो साल तक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. धनखड़ को हटाने राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष, 70 सांसदों का समर्थन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। INDIA ब्लॉक में शामिल सपा, TMC और AAP के 70 सांसदों ने प्रस्ताव पर दस्तखत किए हैं। अगस्त में भी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी नेताओं के बीच टकराव हुआ था। तब विपक्षी पार्टियों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए जरूरी 20 सांसदों का समर्थन जुटा लिया था।

क्या उपसभापति को हटाया जा सकेगा, प्रक्रिया 3 पॉइंट्स में समझिए …

  1. उपराष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया क्या है? उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं। उन्हें हटाने के लिए राज्यसभा में बहुमत से प्रस्ताव पारित कराना होगा। प्रस्ताव लाने से 14 दिन पहले नोटिस भी देना होगा।
  2. प्रस्ताव लोकसभा में पारित कराना होगा: लोकसभा में भी प्रस्ताव पारित कराना जरूरी होगा। लोकसभा में NDA के 293 और I.N.D.I.A के 236 सदस्य हैं। बहुमत 272 पर है। विपक्ष अन्य 14 सदस्यों को साधे तो भी प्रस्ताव का पास होना मुश्किल होगा।
  3. क्या कार्यवाही के दौरान सभापति चेयर पर होंगे : जब प्रस्ताव पेश होगा और चर्चा होगी, तब सामान्य न्याय सिद्धांत के मुताबिक सभापति राज्यसभा पीठ पर नहीं बैठेंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. बिजनेस: IRCTC वेबसाइट में दिक्कत, 24 घंटे नया अकाउंट नहीं बनेगा: पासवर्ड भी नहीं बदल पाएंगे; सुबह करीब 2 घंटे बंद रही (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: PM मोदी ने पानीपत में बीमा सखी स्कीम लॉन्च की: बोले-MSP पर फसलें खरीद रहे, हरियाणा ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मंत्र अपनाया (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: दिल्ली के 40 स्कूलों में बम की धमकी: मेल भेजकर मांगे 30 हजार डॉलर; डॉग-बम स्क्वॉड तलाशी में जुटे, बच्चों को घर भेजा (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: शंभू बॉर्डर खोलने की याचिका खारिज: SC ने फटकार लगाई, कहा- लोगों को दिखाने मुकदमा करने आ गए; कल दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान (पढ़ें पूरी खबर)
  5. जॉब एंड एजुकेशन: UPSC मेन्स का रिजल्ट जारी: 2,845 कैंडिडेट पास; 13 से 19 दिसंबर तक भरना होगा डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: बांग्लादेश में चिन्यम प्रभु पर एक और केस: समर्थकों पर भी हमला करने का आरोप; बांग्लादेशी फॉरेन एडवाइजर से मिले भारतीय विदेश सचिव (पढ़ें पूरी खबर)
  7. स्पोर्ट्स: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 109 रन से हराया: सीरीज 2-0 से जीती, बावुमा प्लेयर ऑफ द सीरीज; WTC पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर (पढ़ें पूरी खबर)
  8. स्पोर्ट्स: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल ने चंडीगढ़ को हराया: 3 रन से जीत दर्ज की, शमी ने 32 रन बनाए, 1 विकेट भी लिया (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

5 हजार ड्रोन्स से सेंटा क्लॉज की आकृति बनाई

अमेरिका की एक ड्रोन कंपनी ने 5,000 ड्रोन से विशाल सेंटा बनाया। स्काई एलिमेंट्स ने 2,500 ड्रोन उड़ाने का अपना एक हफ्ता पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसमें सेंटा क्लॉज अपनी स्लेज पर सवार थे, जिसे दो रेनडियर खींच रहे थे। इस वीडियो को 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला लॉरेंस बिश्नोई से घबराया: डरकर कोर्ट नहीं आ रहा आफताब, श्रद्धा के पिता बोले- मरेगा तब शांति मिलेगी
  2. वक्फ का समंदर किनारे 404 एकड़ जमीन पर दावा: 610 हिंदू-ईसाई परिवारों ने यहां खरीदी है जमीन, बोले- नया कानून बना तो ही बचेगी
  3. मंडे मेगा स्टोरी- कहां खो गई दिसंबर वाली सर्दी: नवंबर भी 124 साल में सबसे गर्म रहा; अगले 30 दिनों के मौसम का पूरा मिजाज
  4. सीरिया में हफ्तेभर में तख्तापलट कैसे हुआ, राष्ट्रपति असद कहां भागे, आगे क्या होगा; वो सब कुछ जो जानना जरूरी
  5. जरूरत की खबर– सर्दियों में रोज पिएं ये 8 सूप:पोषण से भरपूर, शरीर को भीतर से रखें गर्म, न्यूट्रिशनिस्ट से जानें फायदे
  6. सेहतनामा- हल्दी सिर्फ मसाला नहीं, जादुई दवा है: कैंसर, अल्जाइमर्स जैसी 10 बीमारियों को रखे दूर, जानिए किसे हल्दी नहीं खाना चाहिए
  7. पॉजिटिव स्टोरी-कॉलेज में मोबाइल कवर बेचा,अब 5 करोड़ का बिजनेस: एक लाख उधार लेकर शुरू की स्पोर्ट्स इवेंट कंपनी; 250 लोग काम करते हैं
  8. राहत @50, हिटलर से की थी पिता की तुलना: शागिर्द को चप्पल से पीटा, तो कभी नशे में हंगामा किया; इनके गानों ने बनाए रिकॉर्ड्स

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कर्क और सिंह राशि वालों की प्रॉपर्टी की महत्वपूर्ण डील हो सकती है। तुला राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स शुरू हो सकता है, जानिए आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *