Dainik Bhaskar Morning News Brief; Rahul Gandhi PM Modi | Israel Hezbollah War |Mehbooba Mufti | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: हिजबुल्लाह चीफ मारा गया, महबूबा मुफ्ती ने शहीद बताया; राहुल के राम मंदिर में नाच-गाना वाले बयान से साधु-संत नाराज

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Rahul Gandhi PM Modi | Israel Hezbollah War |Mehbooba Mufti

3 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर लेबनान में हुई इजराइली एयरस्ट्राइक से जुड़ी रही, जिसमें हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि हुई। एक खबर राहुल गांधी के राम मंदिर पर दिए बयान की रही, जिस पर अब विवाद हो रहा है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…

  • PM मोदी के ‘मन की बात’ के 114वें एपिसोड का प्रसारण होगा। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र के लिए 11,200 करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स भी लॉन्च करेंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया, इजराइल ने हेडक्वार्टर को 80 टन बम से उड़ाया था

लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजराइली हमले में नसरल्लाह की मौत हो गई।

लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजराइली हमले में नसरल्लाह की मौत हो गई।

लेबनान की राजधानी बेरूत में 27 सितंबर को हुई इजराइली एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया। ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह ने हमले के 20 घंटे बाद इसकी पुष्टि की। नसरल्लाह अपनी बेटी के साथ हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर में मौजूद था। इजराइल ने यहां 80 टन बम से हमला किया था। नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई को सुरक्षित जगह भेजा गया है।

महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ को शहीद बताया: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह की मौत पर दुख जताया। उन्होंने X पर लिखा- लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर से हसन नसरल्ला के समर्थन में रविवार का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं। इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलीस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।’ नसरल्लाह के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लोगों ने रैली भी निकाली। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. राहुल के राम मंदिर में नाच-गाना वाले बयान से संत नाराज, BJP ने कहा- राहुल माफी मांगे राहुल गांधी ने 26 सितंबर को हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान राम मंदिर पर बयान दिया था। जिस पर अयोध्या के साधु-संतों ने नाराजगी जताई है। वहीं भाजपा ने कहा है कि राहुल को माफी मांगनी चाहिए। मंदिर के मुख्‍य पुजारी सत्‍येंद्र दास ने कहा, ‘कांग्रेस शुरू से कह रही है कि राम का अस्तित्‍व नहीं है। ऐसे में उनके नेता तो ऐसा बोलेंगे ही। वहीं, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा, ‘राहुल की बुद्धि खराब हो गई है।’

राहुल का पूरा बयान, जिस पर विवाद है..

QuoteImage

अयोध्या में मंदिर खोला, वहां अडाणी दिखे, अंबानी दिखे, पूरा बॉलीवुड दिख गया, लेकिन एक भी गरीब किसान नहीं दिखा। सच है… इसलिए तो अवधेश ने इनको पटका है। अवधेश वहां के एमपी हैं। इसलिए तो वो जीता है। सबने देखा, आपने राम मंदिर खोला, सबसे पहले आपने राष्ट्रपति से कहा कि आप आदिवासी हो। आप अंदर आ ही नहीं सकती, अलाउ नहीं है। आपने किसी मजदूर, किसान, आदिवासी को देखा, कोई नहीं था वहां। डांस-गाना चल रहा है। प्रेस वाले हाय-हाय कर रहे हैं, सब देख रहे हैं।

QuoteImage

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR का आदेश, इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए जबरन वसूली का आरोप वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ जबरन वसूली के मामले में FIR दर्ज करने का आदेश दिया गया है। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने 27 सितंबर को ये आदेश दिया। उन पर इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए जबरन वसूली का आरोप लगाया गया है। 15 फरवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। पॉलिटिकल फंडिंग के लिए ये स्कीम 2018 में शुरू की गई थी।

किस आधार पर FIR का आदेश हुआ: जनाधिकार संघर्ष परिषद नाम की संस्था ने निर्मला के खिलाफ अप्रैल 2024 में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया है कि अप्रैल 2019 से अगस्त 2022 तक व्यवसायी अनिल अग्रवाल की फर्म से लगभग 230 करोड़ रुपए और अरबिंदो फार्मेसी से 49 करोड़ रुपए चुनावी बॉन्ड के जरिए वसूले गए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. J&K के कठुआ में मुठभेड़- एक पुलिसकर्मी शहीद, 2 घायल: कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

तस्वीर कुलगाम आदिगाम इलाके की है। एनकाउंटर साइट पर तैनात आर्मी और पुलिस के जवान।

तस्वीर कुलगाम आदिगाम इलाके की है। एनकाउंटर साइट पर तैनात आर्मी और पुलिस के जवान।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिस हेड कांस्टेबल शहीद हो गया। एसआई और डीएसपी के घायल होने की खबर है। दूसरी तरफ, कुलगाम एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। गोलीबारी में सेना के 4 जवान और कुलगाम के ASP घायल हुए हैं।

सितंबर में 11 आतंकी ढेर: जम्मू-कश्मीर में सितंबर में हुए एनकाउंटर में अब तक 11 आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं 4 जवान शहीद हुए हैं। पुलिस ने कुलगाम में मारे गए आतंकियों की पहचान के लिए DNA सैंपल कलेक्ट किए हैं। यहां से 2 एके 47 राइफल, 5 मैगजीन समेत गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो: महिलाओं को हर महीने ₹2 हजार, OPS बहाली का वादा हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 पन्नों का मेनिफेस्टो जारी किया। इसमें लोगों को ₹25 लाख तक का फ्री इलाज, 18-60 साल की महिलाओं को हर महीने ₹2 हजार, सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण। किसानों की हर पैदावार पर MSP और पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बहाल करने का वादा किया गया है। इससे पहले 18 सितंबर को पार्टी ने हरियाणा के लिए 7 गारंटियां दी थीं।

अग्निवीर का जिक्र नहीं: खास बात यह है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में अग्निवीर को लेकर कोई जिक्र नहीं है। कांग्रेस लगातार चुनाव में अग्निवीर को शहीद का दर्जा न देने और पेंशन छीने जाने का विरोध करती रही है। हालांकि शहीद जवानों के परिवार को 2 करोड़ की राशि देने का वादा जरूर किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में मोदी की चुनावी रैली, बोले- कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनावी रैली होगी। उन्होंने जम्मू के एमए स्टेडियम में कहा, ‘ 2016 में 28 सितंबर ही की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। भारत ने दुनिया को बताया था कि ये नया भारत है। ये घर में घुसकर मारता है।’ वहीं हरियाणा के हिसार में कहा, ‘हरियाणा में भी कांग्रेस का सरकार बनाने का गुब्बारा राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह फूटेगा। कांग्रेस अर्बन नक्सलियों के चंगुल में फंसी हुई है।’

सितंबर में मोदी की जम्मू-कश्मीर में यह तीसरी और आखिरी चुनावी सभा थी। वहीं हरियाणा चुनाव को लेकर मोदी की यह तीसरी रैली थी, 1 अक्टूबर को फरीदाबाद में उनकी चौथी और आखिरी रैली होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम घोषित: सूर्या को कमान, मयंक यादव को मौका, वरुण चक्रवर्ती की वापसी भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड घोषित की। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में ज्यादातर सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। वहीं IPL में 150 किमी की स्पीड से गेंदबाजी कर सभी का ध्यान खींचने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार मौका मिला। टीम में वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा की वापसी हुई है।

टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, नितिश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।

सीरीज 6 अक्टूबर से: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला फिलहाल कानपुर में खेला जा रहा है। मैच 1 अक्टूबर तक होगा। 6 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज होगी। ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में 3 मैच होंगे। 9 अक्टूबर को दूसरा और 12 अक्टूबर को तीसरा टी-20 होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

8. US में हेलेन चक्रवात से 52 लोगों की मौत, रेस्क्यू के लिए 4 हजार सैनिक तैनात

तस्वीर फ्लोरिडा की है, यहां तेज हवा और बवंडर की वजह से कई घर ढह गए।

तस्वीर फ्लोरिडा की है, यहां तेज हवा और बवंडर की वजह से कई घर ढह गए।

अमेरिका में आए हेलेन चक्रवात की वजह से 5 राज्यों में 52 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 34 मौतें साउथ कैरोलिना और जॉर्जिया में हुई है। फ्लोरिडा में लोगों के रेस्क्यू के लिए 4 हजार नेशनल गार्ड्स तैनात किए गए हैं। हेलेन की वजह से अमेरिका में अब तक 2 लाख 51 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। हेलेन कैटेगरी 4 के तूफान में बदल चुका है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: स्टालिन के बेटे उदयनिधि तमिलनाडु के डिप्टी CM होंगे: आज 3:30 बजे राजभवन में शपथ; पिछले साल सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया बताया था (पढ़ें पूरी खबर)
  2. स्पोर्ट्स: IPL टीमें 6 प्लेयर्स रिटेन कर सकेंगी: मेगा ऑक्शन में राइट टु मैच कार्ड भी मिलेगा; धोनी अनकैप्ड प्लेयर बनकर खेल सकेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  3. स्पोर्ट्स: भारत-बांग्लादेश टेस्ट- बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल रद्द: पहले दिन सिर्फ 35 ओवर फेंके गए थे, कल भी बारिश के 59% आसार (पढ़ें पूरी खबर)
  4. इंटरनेशनल: भारत ने PM शहबाज के भाषण को पाखंड बताया: UN में कहा- पाकिस्तान ने बांग्लादेश में नरसंहार किया, अब इंटॉलरेंस की बात कर रहा (पढ़ें पूरी खबर)
  5. डिप्लोमेसी: भारत यात्रा से पहले मुइज्जू बोले-इंडिया आउट एजेंडा नहीं चलाया: कहा- कभी भी भारत के खिलाफ नहीं था, सिर्फ सैनिकों की मौजूदगी से दिक्कत (पढ़ें पूरी खबर)
  6. नेशनल: कनाडा समेत कई देश खरीदना चाहते हैं वंदे भारत: डिजाइन-लागत में बेहतर; 52 सेकंड में 100kmph की रफ्तार, बुलेट ट्रेन इसके लिए 54 सेकंड लेती है (पढ़ें पूरी खबर)
  7. नेशनल: CEC बोले- 26 नवंबर के पहले होंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राजनीतिक दलों की मांग- त्योहारों को ध्यान में रखकर हो तारीखों का ऐलान (पढ़ें पूरी खबर)
  8. नेशनल: डॉक्टरों की निगरानी में इच्छामृत्यु को लेकर गाइडलाइन: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- मरीज का लाइफ सपोर्ट हटाया जाए या नहीं, चार शर्तों से तय होगा (पढ़ें पूरी खबर)
  9. नेशनल: मणिपुर के जिरीबाम में हिंसा, मैतेई गांव पर फायरिंग: चुराचांदपुर-कांगपोकपी में 3 दिनों का बंद; कुकी समुदाय सिक्योरिटी एडवाइजर के बयान का विरोध कर रहे (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

सपने रिकॉर्ड करने वाली डिवाइस बनाने का दावा जापान के वैज्ञानिकों ने ऐसी डिवाइस बनाने का दावा किया है, जिसके जरिए लोग अपने सपनों को रिकॉर्ड कर सकते हैं। ये डिवाइस ब्रेन इमेजिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ फंक्शनल मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (FMRI) का इस्तेमाल करती है। ATR कम्प्यूटेशनल न्यूरोसाइंस लैब्स के एक साइंटिस्ट के मुताबिक, स्टडी के दौरान उन सपनों को रिकॉर्ड किया गया, जो लोगों की बताई रिपोर्ट से मेल खाते थे।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. हरियाणा के महाकांड-4: साध्वियों का रेप, फिर छिपाने के लिए 2 मर्डर: राम रहीम कांड की कहानी; सजा के बाद भड़के दंगे में 38 मारे गए
  2. क्या अब कार में ब्लैक फिल्म लगा सकेंगे: हाईकोर्ट के नए फैसले का क्या असर; 8 जरूरी सवालों के जवाब
  3. पाकिस्तानियों ने बंदूक दी, कहा- कश्मीर में हमारे लिए लड़ना: कैंडिडेट जो कभी आतंकी थे, जेल गए, अब चुनाव लड़ रहे
  4. जरूरत की खबर- घर बैठे सोने-चांदी की रियलिटी चेक करें: हॉलमार्किंग देखना सीखें, असली-नकली की तुरंत होगी पहचान
  5. सेहतनामा- बीपी, शुगर, बुखार की दवाएं टेस्ट में फेल: डॉक्टर्स और फार्मा कंपनियों के भरोसे न रहें, सेहत की कमान अपने हाथों में लें
  6. बर्थ एनिवर्सरी- लता गरीबी में पहनती थीं ₹12 की साड़ी: मेल सिंगर ने कहा- चादर लपेटकर क्यों आती हो, तो छोड़ दी थी रिकॉर्डिंग
  7. नसरल्लाह को सद्दाम ने इराक से भगाया था: सब्जी वाले के घर जन्मा, 22 की उम्र में बनाया हिजबुल्लाह; 50 साल कैसे निभाई इजराइल से दुश्मनी

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *