Dainik Bhaskar Morning News Brief; Rahul Gandhi | Badlapur Encounter Case | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल; CJI बोले- देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते; सोना ₹75 हजार पार

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Rahul Gandhi | Badlapur Encounter Case

12 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की जांच की रही, जिसने 53 दवाओं को क्वालिटी टेस्ट में फेल करार दिया है। एक खबर सोने की कीमतों की रही, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत पहली बार ₹75 हजार के पार पहुंची है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी आगरा में खेरिया एयरपोर्ट के पास नए सिविल एन्क्लेव का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे।
  2. बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों से यौन शोषण केस की दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
  3. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी विधानसभा सत्र को संबोधित करेंगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. जम्मू-कश्मीर चुनाव: दूसरे फेज में 55% मतदान, 2014 की तुलना में 5% कम वोटिंग हुई

चुनाव आयोग के रात 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 6 जिलों की 26 सीटों पर 55% वोटिंग हुई। यह पिछले चुनाव के मुकाबले 5% कम है। 2014 में इन सीटों पर 60% वोटिंग हुई थी। रियासी में सबसे ज्यादा 71.81%, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 27.37% वोट पड़े।

विधानसभा चुनाव 3 फेज में: जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं। 18 सितंबर को पहले फेज में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर 61.38% वोटिंग हुई थी। 1 अक्टूबर को तीसरे फेज में बची 40 सीटों पर वोटिंग होनी है। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. 53 दवाओं के सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल, इनमें शुगर और ब्लड प्रेशर के साथ कई एंटीबायोटिक्स भी पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल पाई गई हैं। इनमें मल्टी विटामिन, एंटी फंगल, शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स भी शामिल हैं। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने 53 दवाओं के क्वालिटी टेस्ट किए थे। लेकिन 48 दवाओं की ही लिस्ट जारी की। क्योंकि 5 दवाइयां नकली थीं।

किन बड़ी कंपनियों की दवाएं फेल हुईं: पेट के इंफेक्शन के लिए दी जाने वाली दवा मेट्रोनिडाजोल भी इस जांच में फेल हो गई है, जिसे हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड बनाती है। इसी तरह टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स की शेलकाल टैबलेट्स भी जांच में असफल रहीं। सनफार्मा की पैन्टोसिड टैबलेट और एल्केम हेल्थ साइंस की एंटीबायोटिक्स क्लैवम 625 भी टेस्ट में फेल हो गई। हालांकि इन दवा कंपनियों का दावा है ये बैच नकली हैं और उन्होंने ये दवाइयां नहीं बनाई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. CJI बोले-देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते, कर्नाटक HC के जज ने बेंगलुरु के मुस्लिम इलाके को पाकिस्तान कहा था कर्नाटक हाईकोर्ट के जज के विवादित बयान पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, आप देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते हैं। यह देश की एकता के मौलिक सिद्धांत के खिलाफ है।’ दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस वी श्रीशनंदा ने एक मामले की सुनवाई के दौरान बेंगलुरु के एक मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कह दिया था। जस्टिस श्रीशनंदा ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है।

सुप्रीम कोर्ट की जजों को 3 सलाह

  • लापरवाह तरीके से किए गए कमेंट किसी व्यक्ति का पक्षपात पूर्ण नजरिया बताते हैं, खासतौर से तब जब वे किसी जेंडर या कम्युनिटी पर किए गए हों। सुनवाई के दौरान जज ऐसे कमेंट से बचें, जो किसी समुदाय के खिलाफ हों या उसे नुकसान पहुंचाने वाला हो।
  • इस केस को हम बंद कर रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक एज के दौर में न्यायधीशों और वकीलों को उचित कमेंट करना चाहिए और अपने व्यवहार को इस दौर के मुताबिक ढालना चाहिए।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. हाईकोर्ट बोला- बदलापुर की घटना को एनकाउंटर मानना मुश्किल, रिपोर्ट बताती है गोली सिर पर मारी

ठाणे के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सवाल उठाए। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा, ‘हम कैसे मान लें कि 4 अफसर एक आरोपी को संभाल नहीं पाए। हथकड़ी भी लगी थी, अगर सेल्फ डिफेंस जैसी स्थिति थी तो आरोपी के पैर पर गोली मारते हैं, सिर में नहीं। अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को करेंगे।’

CM शिंदे बोले- अगर वो भाग जाता तो क्या करते: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘पुलिस ने अक्षय शिंदे पर सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई। अगर वो भाग जाता तो विपक्ष पूछता कि पुलिस के हाथों में बंदूक नहीं, शो पीस थे क्या। कहते कि हमने उसे भागने क्यों दिया।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. 10 ग्राम सोना पहली बार ₹75 हजार पार, चांदी ₹2,328 बढ़कर ₹90,730 प्रति किलो बिक रही सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 496 रुपए बढ़कर 75,260 रुपए हो गई है। ये ऑल टाइम हाई है। इस हफ्ते सोना 1167 रुपए, जबकि इस साल 11,908 रुपए महंगा हो चुका है। बीते दिन चांदी भी 1,922 रुपए महंगी होकर 90,324 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

सोना ₹78 हजार तक जा सकता है: HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. चीन से विवाद खत्म होने पर जयशंकर की सफाई, कहा- मेरा बयान सिर्फ सैनिकों के पीछे हटने पर था विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ 75% विवाद हल होने वाले अपने बयान को लेकर सफाई दी। उन्होंने न्यूयॉर्क में कहा, ‘मैंने यह बात सिर्फ सैनिकों के पीछे हटने के संदर्भ में कही थी। चीन के साथ दूसरे मुद्दों पर अभी भी चुनौती बनी हुई है।’ दरअसल, 12 सितंबर को जयशंकर ने न्यूयॉर्क में कहा था, ‘भारत को चीन के साथ सीमा वार्ता में कामयाबी मिली है। लगभग 75% विवाद सुलझ गए हैं।’

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. हिजबुल्लाह का दावा- मोसाद हेडक्वार्टर के पास दागी मिसाइल, इजराइली हमले में 51 लेबनानी मारे गए

हिजबुल्लाह की तरफ से दागी गई मिसाइल पहली बार इजराइल की राजधानी तेल अवीव तक पहुंची है।

हिजबुल्लाह की तरफ से दागी गई मिसाइल पहली बार इजराइल की राजधानी तेल अवीव तक पहुंची है।

हिजबुल्लाह ने इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर के पास बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने जिस बिल्डिंग को निशाना बनाया, जहां लेबनान में पेजर ब्लास्ट की प्लानिंग की गई थी। बुधवारी को हुए इजराइली हमलों में 51 लेबनानी नागरिकों की मौत हो गई।

भारतीय विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी: भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों से तुरंत लेबनान छोड़ने के लिए कहा है। साथ ही जिन लोग किसी जरूरी वजह से लेबनान में रुकना पड़ रहा है, उन्हें यात्रा करते समय सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। मंत्रालय इससे पहले भी अगस्त में लेबनान को लेकर एडवाइजरी जारी कर चुका है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: मैसूर लैंड स्कैम में लोकायुक्त करेगा सिद्धारमैया की जांच: स्पेशल कोर्ट ने कहा- 3 महीने में रिपोर्ट सौंपें, हाईकोर्ट ने कहा था- CM पर जांच बैठाना सही (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: हिमाचल में होटल-ढाबों पर नेम प्लेट लगानी होगी: कांग्रेस सरकार ने भी उत्तरप्रदेश जैसा आदेश दिया, मंत्री विक्रमादित्य बोले- पॉलिसी बना रहे (पढ़ें पूरी खबर)
  3. पॉलिटिक्स: मोदी बोले-कांग्रेस आई तो हरियाणा को बर्बाद कर देगी: कर्नाटक-हिमाचल में ये आपस में लड़ रहे; कश्मीर में आतंक-अलगाववाद को हवा देना चाहते हैं (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: कृषि कानूनों की वापसी वाले बयान पर कंगना की माफी: बोली- शब्द वापस लेती हूं; राहुल बोले- किसानों की शहादत से BJP का मन नहीं भरा (पढ़ें पूरी खबर)
  5. पॉलिटिक्स: केजरीवाल का RSS प्रमुख भागवत को लेटर, 5 सवाल पूछे: क्या BJP का सरकारें गिराना सही, मोदी 75 की उम्र के बाद रिटायर होंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  6. नेशनल: वक्फ बिल पर 1.25 करोड़ फीडबैक: भाजपा बोली- चौंकाने वाले आंकड़े, पहले 1000 आते थे तो बड़ी बात होती थी; ये ISI-चीन की साजिश (पढ़ें पूरी खबर)
  7. स्पोर्ट्स: वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार हारा ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड ने DLS से 46 रन से हराया, ब्रूक का पहला शतक (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: पाकिस्तानी भिखारियों से सऊदी अरब परेशान: शहबाज सरकार से इन पर रोक लगाने को कहा; उमराह वीजा की आड़ में भीख मांगने जा रहे लोग (पढ़ें पूरी खबर)
  9. इंटरनेशनल: चीन ने इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया: नकली वॉरहेड के साथ दागी ICBM, प्रशांत महासगार में 44 साल बाद टेस्टिंग की (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

एलिजाबेथ की ताजपोशी में पहना हार नीलाम होगा

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी के मौके पर पहना गया एक हार 20 लाख पाउंड यानी 2 करोड़ से ज्यादा रुपए में नीलाम हो सकता है। स्विट्जरलैंड के जिनेवा स्थित सोथबी नीलामी घर 300 कैरेट के इस हार की नीलामी कर रहा है। मार्क्वेस ऑफ एंग्लिसी परिवार के सदस्य ने ये हार किंग जॉर्ज VI के ताजपोशी के मौके पर भी पहना था। 1960 तक ये हार मार्क्वेस ऑफ एंग्लिसी परिवार के पास था, जिसे बाद में बेच दिया गया।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *