Dainik Bhaskar Morning News Brief; PM Modi Kuwait Honour | Allu Arjun House | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान; एक्टर अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़; संभल में 150 साल पुरानी बावड़ी मिली

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; PM Modi Kuwait Honour | Allu Arjun House

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे की रही, उन्हें कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। एक खबर तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन से जुड़ी रही, उनके हैदराबाद स्थित घर पर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी हुई।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार कैंडिडेट्स को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर बाटेंगे।
  2. राहुल गांधी महाराष्ट्र के परभणी जाएंगे, जहां हिंसा में मारे गए 2 लोगों के परिवार से मिलेंगे। परभणी में 10 दिसंबर को अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के बाद हिंसा हुई थी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला, अब तक 20 अंतरराष्ट्रीय सम्मान पा चुके

PM मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजते अमीर मिशाल अल अहमद। मोदी से पहले 1981 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कुवैत दौरे पर पहुंची थीं।

PM मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजते अमीर मिशाल अल अहमद। मोदी से पहले 1981 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कुवैत दौरे पर पहुंची थीं।

प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन वहां के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा गया। मोदी ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय PM हैं। उन्हें अब तक 20 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. संभल में 150 साल पुरानी बावड़ी मिली, अतिक्रमण की शिकायत पर खुदाई शुरू हुई थी

सफाई के बाद बावड़ी के अंदर दिख रही सुरंग। अब ASI की टीम इसका सर्वे करेगी।

सफाई के बाद बावड़ी के अंदर दिख रही सुरंग। अब ASI की टीम इसका सर्वे करेगी।

UP के संभल में 150 साल पुरानी बावड़ी मिली है। ये 400 स्क्वायर मीटर के इलाके में फैली है। 21 दिसंबर को लक्ष्मणगंज इलाके के लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत की, जिसे DM ने हटाने के निर्देश दिए। पहले दिन खुदाई में सुरंग का पता चला। दूसरे दिन बावड़ी का पूरा स्ट्रक्चर सामने आया।

संभल में 3 बंद मंदिर भी मिल चुके: संभल में 14 से 18 दिसंबर के बीच 3 बंद मंदिर भी मिल चुके हैं। पहला कार्तिकेश्वर मंदिर 14 दिसंबर को जामा मस्जिद से डेढ़ किलोमीटर खग्गूसराय में मिला था। दूसरा मंदिर 17 दिसंबर को हयात नगर के सरायतरीन में मिला। तीसरा मंदिर 18 दिसंबर को चंदौसी ​​​​​​के लक्ष्मणगंज में मिला। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़, आरोपी उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट

अल्लू अर्जुन के घर पर आठ लोगों ने तोड़फोड़ की। पत्थर और टमाटर भी फेंके।

अल्लू अर्जुन के घर पर आठ लोगों ने तोड़फोड़ की। पत्थर और टमाटर भी फेंके।

पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने तोड़फोड़ की। जबरन घर में घुसने की कोशिश कर रहे 8 लोगों को अरेस्ट किया गया। ये संध्या थिएटर के भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का केस: अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे। भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अल्लू, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। अल्लू को 13 दिसंबर को पुलिस ने अरेस्ट किया था, हालांकि उसी दिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. 60 साल के बेजोस 55 साल की गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे, 2019 में पहली पत्नी से तलाक हुआ था

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज ने 2019 में अपने-अपने पहले पार्टनर को तलाक दिया था।

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज ने 2019 में अपने-अपने पहले पार्टनर को तलाक दिया था।

ई-कॉमर्स साइट अमेजन के फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस दूसरी शादी करने जा रहे हैं। 60 साल के बेजोस 55 साल की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से कोलोराडो के एस्पेन में शादी रचाएंगे। 28 दिसंबर को होने वाली शादी पर करीब 5000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बेजोस ने 2019 में पहली पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक दिया था। तब बेजोस को उन्हें हर्जाने के तौर पर 3.2 लाख करोड़ रुपए देने पड़े थे।

बेजोस और सांचेज के कितने बच्चे: बेजोस के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले 2005 में लॉरेन ने हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक व्हाइटसेल से शादी की थी। पैट्रिक से उनके दो बच्चे हैं। वहीं बेजोस के पहली पत्नी से तीन बेटे और एक एडॉप्टेड बेटी है। लॉरेन सांचेज ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट रह चुकी हैं, वह ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर भी हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. अश्विन के संन्यास पर PM मोदी की चिट्ठी, कहा- ऑफ ब्रेक की उम्मीद थी, जर्सी नंबर-99 की कमी खलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन को लेटर लिखा। मोदी ने अश्विन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘हर कोई आपसे ज्यादा ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, लेकिन आपने कैरम बॉल फेंक कर सबको चकमा दे दिया। लोगों को जर्सी नंबर-99 की कमी खलेगी।’

अश्विन ने 5 दिन पहले संन्यास लिया था: अश्विन ने 18 दिसंबर को गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उन्होंने देश के लिए 2010 से 2024 के बीच कुल 287 मैच खेले। इस दौरान 379 पारियों में 765 विकेट लिए, 233 पारियों में 4,394 रन भी बनाए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. खड़गे बोले- चुनाव नियम बदलना सरकार की सोची-समझी साजिश, यह EC की आजादी पर हमला वोटिंग नियमों में बदलाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव आयोग (ECI) की स्वतंत्रता पर हमला किया है। खड़गे ने X पर लिखा, ‘पहले मोदी सरकार ने CJI को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करने वाले पैनल से हटा दिया था और अब वे चुनावी जानकारी को जनता से छिपाना चाह रहे हैं। यह सरकार की साजिश है।’

खड़गे के बयान की वजह: केंद्र सरकार ने 20 दिसंबर को पोलिंग स्टेशन के CCTV, वेबकास्टिंग फुटेज और उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स को पब्लिक करने से रोकने के लिए चुनाव नियमों में बदलाव किया था। अधिकारियों ने बताया कि AI के इस्तेमाल से पोलिंग स्टेशन के CCTV फुटेज से छेड़छाड़ करके फेक नैरेटिव फैलाया जा सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. विमेंस क्रिकेट में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया

भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 211 रन से हरा दिया। इसके साथ टीम ने विमेंस वनडे इतिहास में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। ​​​इससे पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड को 249 रन से हराया था। पहली पारी में भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए। जवाब में कैरिबियाई विमेंस टीम 26.2 ओवर में 103 रन बनाकर सिमट गई।

मैच के हाईलाइट्स: भारत से स्मृति मंधाना ने 91, हरलीन देयोल ने 44, जेमिमा रोड्रिग्स ने 31 और ऋचा घोष ने 26 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से जायदा जेम्स ने 5 विकेट लिए। वेस्टइंडीज से फ्लेचर ने 24, शेमैन कैम्पबेल ने 21 और अलियाह अलयने ने 13 रन बनाए। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न छू सके। भारत से रेणुका सिंह ने सबसे ज्यागा 5 विकेट लिए। ​​​​पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. स्पोर्ट्स: बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले रोहित के पैर में बॉल लगी: आधे घंटे तक बर्फ से सिकाई करते रहे, आकाश दीप बोले- चोट गंभीर नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
  2. स्पोर्ट्स: चैंपियंस ट्रॉफी- भारत के मैच UAE में होंगे: ICC ने न्यूट्रल वेन्यू दुबई चुना; भारत सेमीफाइनल-फाइनल में पहुंचा तो ये मुकाबले भी यहीं होंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  3. पॉलिटिक्स: कम्युनिस्ट नेता बोले- प्रियंका-राहुल को सांप्रदायिक मुस्लिमों का सपोर्ट: इन्हीं की वजह से दोनों वायनाड में जीते, राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने (पढ़ें पूरी खबर)
  4. क्राइम: मुंबई में 4 साल के बच्चे को SUV ने रौंदा: सड़क किनारे खेल रहा था; फैमिली फुटपाथ पर रहती थी, आरोपी युवक गिरफ्तार (पढ़ें पूरी खबर)
  5. क्राइम: दिल्ली स्कूलों में बम की धमकी भाई-बहन ने दी थी: ई-मेल भेजा था, ताकि परीक्षा टल जाए; इस महीने 3 बार स्कूलों को धमकियां मिलीं (पढ़ें पूरी खबर)
  6. कॉर्पोरेट: एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का हार्ट अटैक से निधन: 42 साल के थे, इनकी FMCG कंपनी ग्रीक योगर्ट के लिए फेमस है (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: क्रिसमस मार्केट अटैक के आरोपी को डिपोर्ट नहीं करेगा जर्मनी: सऊदी नागरिक ने 200 लोगों को कुचला था, मस्क बोले- आरोपी से हमदर्दी खतरनाक (पढ़ें पूरी खबर)
  8. फ्रांस टीचर मर्डर केस: 8 दोषियों को सजा: पैगम्बर का कार्टून दिखाने के आरोप में हुई थी हत्या, मुख्य आरोपी एनकाउंटर में मारा गया था (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

पुलिसवाले को बचाने के लिए हेयरकट छोड़कर दौड़ा शख्स

काइल व्हिटिंग की बहन पुलिस अफसर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में पुलिस की मदद करने में संकोच नहीं करना चाहिए।

काइल व्हिटिंग की बहन पुलिस अफसर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में पुलिस की मदद करने में संकोच नहीं करना चाहिए।

ब्रिटेन में एक शख्स पुलिसवाले की मदद करने के लिए हेयरकट बीच में ही छोड़कर दौड़ गया। दरअसल, एक आरोपी ने पुलिसवाले पर हमला किया। पास के सलून में हेयरकट ले रहे काइल व्हिटिंग ने जैसे ही ये देखा, वे पुलिसवाले की मदद के लिए दौड़ पड़े। सोशल मीडिया पर व्हिटिंग की बहादुरी की तारीफ हो रही है।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. जयपुर टैंकर ब्लास्ट- पोटली में मिले ट्रक ड्राइवर के अवशेष: चश्मदीद बोला- मेरे सामने बस आग का गोला बन गई, हादसे की 4 दर्दभरी कहानियां
  2. मेरे कपड़ों से जमात को दिक्कत, पापा-भाई को भड़काते हैं: बांग्लादेशी स्टूडेंट बोलीं- ये सब कभी नहीं मानेंगे, ऐसा देश नहीं चाहिए
  3. संडे जज्बात-15 साल की थी, 12 लोगों ने रेप किया: 80 गांव की पंचायतों ने कहा- इसमें जो पसंद आए शादी कर लो
  4. पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम, जिनकी बिना कपड़ों के लाश मिली: नाजायज संबंधों और पेशे से नाराज था सौतेला भाई, नशीली दवा खिलाई फिर बेहोश कर गला घोंटा
  5. मिसाइल डिफेंस सिस्टम बेचने वाला रूस, छोटे ड्रोन्स के सामने बेबस क्यों हुआ; वो सब कुछ जो जानना जरूरी है
  6. वीडियो में देखिए असद के सबसे बड़े एयरबेस का हाल: हर तरफ जले फाइटर जेट, टैंक छोड़कर भागी सीरियाई फौज
  7. जरूरत की खबर-सर्दी का मौसम फेफड़ों के लिए नुकसानदायक: रोज खाएं ये 6 सुपर सीड्स, डॉक्टर से जानिए ये फेफड़ों के लिए क्यों फायदेमंद
  8. मेगा एंपायर-2600 रुपए से शुरू हुई थी ZARA: आज 2.32 लाख करोड़ की सेल; 96 देशों में 2 हजार स्टोर्स
  9. ओलिंपिक मेडलिस्ट हॉकी कैप्टन हरमनप्रीत को खेल रत्न मिलेगा: 30 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा, इनमें 13 पैरालिंपियन

मेष राशि के लोगों की इनकम बढ़ेगी। मिथुन राशि के लोगों को नौकरी और बिजनेस में सफलता मिलेगी। जानिए आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *