Dainik Bhaskar Morning News Brief; PM Modi Cow Deepjyoti | Kashmir Haryana Election | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कोलकाता रेप केस में पूर्व प्रिंसिपल भी गिरफ्तार; सीतारमण से कारोबारी के माफी मांगने पर अब विवाद; मोदी बोले- कांग्रेस अर्बन नक्सल

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; PM Modi Cow Deepjyoti | Kashmir Haryana Election

1 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप-मर्डर केस की, रही इसमें दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स और CM ममता बनर्जी के बीच बातचीत नहीं हो सकी।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM नरेंद्र मोदी झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद गुजरात जाएंगे। अहमदाबाद में 8 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
  2. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2 जून को तिहाड़ जेल जाने से पहले संबोधन दिया था।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. कोलकाता रेप केस- संदीप घोष, पुलिस अफसर CBI गिरफ्त में, सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष करप्शन मामले में पहले से ही CBI की न्यायिक हिरासत में हैं।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष करप्शन मामले में पहले से ही CBI की न्यायिक हिरासत में हैं।

कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI ने आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस थाने के SHO अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप है। संदीप घोष मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में 16 अगस्त से ही CBI की हिरासत में है। वहीं मंडल पर FIR लिखने में देरी करने का भी आरोप है। रेप केस में अब तक कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संजय रॉय को वारदात के दूसरे दिन गिरफ्तार किया गया था।

घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों का रेनोवेशन कराया था: 5 सितंबर को CBI की जांच में सामने आया कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के अगले दिन ही संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था। ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में ही मिला था। हालांकि, कॉलेज स्टूडेंट्स ने इस केस को लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसके चलते रेनोवेशन को वहीं रोक दिया गया।

ममता-जूनियर डॉक्टर्स के बीच बातचीत नहीं: हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स और CM ममता बनर्जी के बीच शनिवार को भी बातचीत नहीं हो सकी। 15 डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल ममता बनर्जी से मुलाकात करने CM हाउस पहुंचा था। डॉक्टर्स मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग पर अड़े थे, जबकि ममता बनर्जी ने कहा कि बातें रिकॉर्ड की जाएंगी, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी, क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

ममता ने डॉक्टर्स से अपील की कि वे बैठक में शामिल हों और उनका अपमान करना बंद करें। वहीं, डॉक्टर्स ने कहा कि ममता ने हमें मीटिंग की पूरी डिटेल की साइन की हुई कॉपी शेयर करने का वादा किया था। इसके चलते हम लाइव टेलीकास्ट के बिना बैठक करने को मान गए थे, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्‌टाचार्य ने कहा, ‘आप वापस जाइए, अब बहुत देर हो गई है,अधिकारी 3 घंटे से इंतजार कर रहे थे।’ इससे पहले ममता शनिवार दोपहर स्वास्थ्य भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स से खुद मिलने पहुंचीं थी और मीटिंग के लिए बुलाया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. सीतारमण से कारोबारी के माफी मांगने पर विवाद, GST पर सवाल पूछा था, BJP ने VIDEO पोस्ट किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 11 सितंबर को कोयंबटूर में होटल व्यवसायियों के साथ बैठक की थी। इसमें मशहूर होटल चेन श्री अन्नपूर्णा के मालिक श्रीनिवासन ने वित्त मंत्री से GST की वजह से आ रही दिक्कतों का जिक्र किया। साथ ही मिठाई और नमकीन पर एक समान GST लगाने की अपील की।

इसके बाद उसी दिन तमिलनाडु BJP ने श्रीनिवासन और सीतारमण की निजी बातचीत का वीडियो शेयर किया, जिसमें श्रीनिवासन वित्त मंत्री से हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे। इस वीडियो को लेकर अब विवाद उठ रहा है, तमिलनाडु CM एमके स्टालिन और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसकी आलोचना की है।

BJP ने वीडियो डिलीट किया: विवाद के बाद तमिलनाडु BJP ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया और स्टेट BJP चीफ के. अन्नामलाई ने श्रीनिवासन से माफी मांगी। अन्नामलाई ने कहा कि यह पार्टी पदाधिकारियों की गलती है कि उन्होंने निजी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। वहीं, बीजेपी नेता वनती श्रीनिवासन ने कहा कि पार्टी ने श्रीनिवासन को माफी मांगने के लिए नहीं कहा था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. PM मोदी की जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में रैली; कुरुक्षेत्र में कहा- कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप

कुरुक्षेत्र की रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते PM मोदी।

कुरुक्षेत्र की रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते PM मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जनसभाएं की। डोडा में मोदी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर को कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी खानदान ने बर्बाद किया।’ वहीं कुरुक्षेत्र में कहा, ‘आज की कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप बन गई है। कांग्रेस को झूठ बोलने पर अब शर्म नहीं आती।’

मोदी की इन राज्यों में पहली चुनावी रैली: चुनावी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद दोनों ही राज्यों में मोदी का यह पहला दौरा था। हरियाणा चुनाव को लेकर 12 सितंबर को नामांकन पूरे चुके हैं। अब 5 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित आएंगे। वहीं जम्मू-कश्मीर की रैली में मोदी ने चिनाब घाटी के 3 जिलों, डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की 8 विधानसभा सीटों को साधा। 18 सितंबर को पहले फेज में कुल 24 सीटों पर वोटिंग होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. LOC के पास घुसपैठ की कोशिश, सेना का अधिकारी घायल; बारामूला में 3 आतंकी ढेर जम्मू-कश्मीर में LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल) के पास घुसपैठ कर रहे आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया। यह मुठभेड़ नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में हुई। उधर, सेना ने बारामूला में 3 आतंकी मार गिराए। दोनों जगहों पर सेना और पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चला रही है।

एक हफ्ते में ऐसी दूसरी घटना: पिछले एक हफ्ते में घुसपैठ का यह दूसरा मामला है। 9 सितंबर को नौशेरा सेक्टर में दो आतंकी मारे गए थे। सितंबर में अब 9 आतंकी मारे जा चुके हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. कोलकाता में ब्लास्ट, कूड़ा बीन रहा शख्स घायल, उंगलियां अलग हुईं; भाजपा बोली- NIA जांच हो

ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के बीच इसी जगह पर ब्लास्ट हुआ था।

ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के बीच इसी जगह पर ब्लास्ट हुआ था।

कोलकाता में ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के बीच ब्लास्ट हो गया। जिसमें कूड़ा बीनने वाला एक शख्स घायल हो गया। 54 साल के शख्स ने जैसे ही कूड़े से एक बैग उठाया उसमें धमाका हो गया। विस्फोट के चलते उसके हाथ में गंभीर चोट लगी। कई उंगलियां भी अलग हो गईं। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) ने घटनास्थल की पड़ताल की। वहीं BJP ने घटना की NIA जांच की मांग की है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया, दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए

हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट और 19वें मिनट में गोल किया।

हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट और 19वें मिनट में गोल किया।

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार 5वीं जीत है। भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। पाकिस्तान की ओर से अहमद नदीम ने गोल किया। टूर्नामेंट में चीन, कोरिया, जापान, मलेशिया, और पाकिस्तान भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 16 और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर: भारत 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। जबकि पाकिस्तान 5 में से 2 मुकाबले जीतकर दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर यह 8वीं जीत है। दोनों टीमों के बीच यह 12वां मुकाबला था। इस दौरान पाकिस्तान केवल 2 मैच जीत सका है। वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. स्पोर्ट्स: नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में दूसरे नंबर पर रहे: 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका; ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान (पढ़ें पूरी खबर)
  2. डिप्लोमेसी: चीन ने कहा- गलवान समेत चार इलाकों से सेनाएं हटीं: दावा- लद्दाख में LAC पर देपसांग-डेमचोक का मुद्दा अनसुलझा, 3 साल में कोई सुधार नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
  3. धार्मिक विवाद: शिमला मस्जिद विवाद, हिमाचल के 5 जिलों में प्रदर्शन: सैकड़ों लोगों ने संजौली में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में निकालीं रैलियां, बाजार बंद रहे (पढ़ें पूरी खबर)
  4. लाइफ-साइंस: सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन से अमेरिकी चुनाव में वोट डालेंगी: पृथ्वी से 400 किमी दूर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की, कहा- मुझे स्पेस में रहना पसंद (पढ़ें पूरी खबर)
  5. टेरेरिज्म: दावा- जिंदा है ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा: अफगानिस्तान में अलकायदा का नेटवर्क खड़ा कर रहा, पश्चिमी देशों पर हमले की तैयारी में जुटा (पढ़ें पूरी खबर)
  6. US इलेक्शन: पोप बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कम शैतानी उम्मीदवार चुनें: कहा- एक प्रवासियों को निकालता है दूसरा अबॉर्शन का समर्थक, दोनों ही जीवन के खिलाफ (पढ़ें पूरी खबर)
  7. बाइलैटरल एग्रीमेंट: मालदीव को और लोन देगा चीन: मुइज्जू के भारत दौरे से पहले चीनी बैंक के साथ समझौता, दिवालिया होने से बचने के लिए मदद मांगी थी (पढ़ें पूरी खबर)
  8. वॉर: नाटो चीफ बोले- हम यूक्रेन जंग रोक सकते थे: पहले हथियार दे देते तो हमला नहीं होता, अमेरिका को रूस के भड़कने का डर था (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

3500 साल पुराना टूटा बर्तन म्यूजियम में फिर लगाया गया

इजराइल के म्यूजियम में 23 अगस्त को 3500 साल पुराना बर्तन टूट गया था। इस बर्तन को फिर से डिस्प्ले में लगा दिया गया है। एक्सपर्ट्स ने इसे जोड़ने के लिए 3डी टेक्नोलॉजी, हाई रिजॉल्यूशन वीडियो और स्पेशल ग्लू का इस्तेमाल किया। हालांकि इसके कुछ पार्ट्स मिसिंग हैं और बर्तन पर निशान दिख रहे हैं।

दरअसल, हाइफा यूनिवर्सिटी के हेक्ट म्यूजियम में एलेक्स अपने 4 साल के बेटे के साथ म्यूजियम घूमने गए थे। उन्होंने बताया कि बेटा देखना चाहता था कि बर्तन के अंदर क्या है। इसलिए उसने बर्तन को खींचने की कोशिश की, जिससे बर्तन गिर गया था। हालांकि म्यूजियम के डायरेक्टर ने कहा था कि जानबूझकर बर्तन को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, इसलिए बच्चे और उसके परिवार को दोबारा म्यूजियम घूमने के लिए बुलाया गया है।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *