Dainik Bhaskar Morning News Brief; One Nation One Election | Priyanka Gandhi Bag | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पेश; मोदी बोले- राजस्थान के 100% घरों तक नल से पानी पहुंचेगा; शाह बोले- कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण चाहती है

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; One Nation One Election | Priyanka Gandhi Bag

8 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर वन नेशन-वन इलेक्शन बिल की रही, इसे केंद्रीय कानून मंत्री ने लोकसभा में पेश किया। एक खबर राजस्थान-मध्य प्रदेश के पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ERCP प्रोजेक्ट के उद्घाटन की रही, इससे राजस्थान के 21 और मध्य प्रदेश के 13 जिलों को पीने और सिंचाई का पानी मिलेगा।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजित डोभाल बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ सीमा विवाद पर बात करेंगे।
  2. किसान आंदोलन की वजह से 10 महीने से बंद हरियाणा और पंजाब की शंभू बॉर्डर खोलने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. एक देश-एक चुनाव बिल लोकसभा में पेश; कांग्रेस बोली- सरकार के पास दो-तिहाई बहुमत नहीं

लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन संविधान संशोधन बिल पेश करते कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल।

लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन संविधान संशोधन बिल पेश करते कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल।

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘एक देश, एक चुनाव’ से जुड़े 2 बिल लोकसभा में पेश किए। बिल पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 मत पड़े। कांग्रेस ने दावा किया कि सरकार के पास दो-तिहाई बहुमत नहीं है। 32 पार्टियों ने बिल का समर्थन किया और 15 ने विरोध जताया। गृह मंत्री और कानून मंत्री ने बिल को जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) को भेजने पर सहमति जताई।

सदन में कौन से 2 बिल पेश हुए: पहला- संविधान (129वां संशोधन) बिल। दूसरा- केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) बिल 2024। इसके तहत गवर्नमेंट ऑफ यूनियन टेरिटरीज एक्ट-1963, द गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली- 1991 और जम्मू एंड कश्मीर रीऑर्गनाइजेशन एक्ट- 2019 में बदलाव किए जाने हैं। ताकि पुड्डचेरी, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ कराए जा सकें।

अब आगे क्या होगा: लोकसभा की 543 सीटों में NDA के पास अभी 292 सीटें हैं। बिल पास कराने के लिए दो तिहाई बहुमत यानी 362 का आंकड़ा जरूरी है। ऐसे में NDA को गठबंधन के बाहर के दलों का समर्थन चाहिए होगा। इसके बाद क्रॉस वोटिंग भी करानी पड़ सकती है। केंद्र सरकार अब बिल पर आम सहमति बनाना चाहती है। इसलिए इसे JPC के पास भेज सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. प्रियंका के बैग पर अब बांग्लादेश का मुद्दा; लिखा- हिंदुओं-ईसाइयों के साथ खड़े हों

प्रियंका के इस बैग पर बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हो। इस पर मुट्‌ठी बांधे हुए 2 हाथ और उड़ते हुए पक्षी बने हैं।

प्रियंका के इस बैग पर बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हो। इस पर मुट्‌ठी बांधे हुए 2 हाथ और उड़ते हुए पक्षी बने हैं।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंचीं, इस पर लिखा था- बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हों। प्रियंका के साथ कई सांसदों ने इसी तरह का बैग लेकर प्रदर्शन किया। एक दिन पहले प्रियंका फिलिस्तीन को समर्थन करने वाला बैग लेकर पहुंची थीं।

अगस्त 2024 से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी: बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से हिंदुओं के खिलाफ धार्मिक हिंसा के मामले लगातार बढ़े हैं। 5 से 20 अगस्त तक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 2010 मामले हुए। हिंदू परिवारों पर हमले के 157 और मंदिरों के अपमान के 69 मामले शामिल थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. शाह बोले- कांग्रेस मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है, इसीलिए 50% की सीमा बढ़ाने की बात कर रही

गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान डेढ़ घंटे स्पीच दी। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस आरक्षण की 50% सीमा बढ़ाकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है। दोनों सदन में जब तक बीजेपी का एक भी सदस्य है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे, ये संविधान विरोधी है।’ राहुल के बयान पर तंज कसते हुए शाह ने कहा-

QuoteImage

मैंने मोहब्बत की दुकान खोलने के बारे में सुना। मेरा उनको कहना है, मोहब्बत दुकान से बेचने की चीज नहीं है भइया… मोहब्बत दिल में बसाने का जज्बा है। मोहब्बत दूसरों को महसूस कराने का लम्हा है। अगर इतना समझ जाएंगे तो कोई तकलीफ नहीं पड़ेगी।

QuoteImage

​​​​पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. मोदी बोले- राजस्थान के 100% घरों तक नल से पानी पहुंचेगा, नदी जोड़ने की योजना में देरी की जिम्मेदार कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतीकात्मक रूप से पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदी का पानी मिलाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतीकात्मक रूप से पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदी का पानी मिलाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक-ERCP(पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) प्रोजेक्ट के पहले चरण का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में भी जल्द से जल्द 100% घरों तक नल से पानी पहुंचेगा। जल विवाद के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।’ इस दौरान मध्य प्रदेश और राजस्थान के CM मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के लिए 46,300 करोड़ रुपए से ज्यादा के 24 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया।

PKC-ERCP प्रोजेक्ट से राजस्थान-मध्यप्रदेश को फायदा: प्रोजेक्ट से राजस्थान के जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, दौसा समेत 21 जिलों में जल संकट खत्म हो सकता है। वहीं MP के 13 जिलों- इंदौर, धार, गुना, शिवपुरी, सीहोर, देवास, राजगढ़, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, मंदसौर, भिंड और मुरैना को फायदा होगा। इन जिलों के 3217 गांवों की 6 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. नौकरियों की भर्ती परीक्षाएं नहीं करवाएगा NTA; 2025 से सिर्फ NEET, JEE जैसे एंट्रेंस एग्जाम की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA साल 2025 से नौकरियों के लिए रिक्रूटमेंट एग्जाम नहीं कराएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि NTA अब सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम कराएगा। एजेंसी पहले 9 नौकरियों के एग्जाम कराती थी, ये एग्जाम अब CBSE और राज्यों की एजेंसी के जरिए होंगे।

इस फैसले की वजह: NEET-UG और UGC-NET में गड़बड़ी के बाद NTA के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे। एजेंसी में सुधारों को लेकर एक पैनल बना। रिक्रूटमेंट एग्जाम से NTA को हटाने का फैसला इसी पैनल की सिफारिशों के आधार लिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. यूक्रेनी हमले में रूस के न्यूक्लियर चीफ की मौत, इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सप्लोसिव लगाकर ब्लास्ट किया

रूस के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे, तभी स्कूटर में ब्लास्ट हुआ।

रूस के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे, तभी स्कूटर में ब्लास्ट हुआ।

रूस के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव की मॉस्को में एक ब्लास्ट में मौत हो गई है। किरिलोव अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे, तभी नजदीक में खड़े स्कूटर में ब्लास्ट हो गया। धमाका मॉस्को के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन से सिर्फ 7 किमी दूर हुआ। किरिलोव अप्रैल 2017 में न्यूक्लियर फोर्सेस के चीफ बने थे।

पिछले 4 महीनों में 3 बड़े अधिकारियों की मौत: किरिलोव पिछले 4 महीनों में दुश्मनों का शिकार होने वाले तीसरे बड़े रूसी अधिकारी हैं। 12 दिसंबर को रूस के मिसाइल एक्सपर्ट मिखाइल शेतस्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 28 सितंबर ड्रोन स्पेशलिस्ट कर्नल एलेक्सी कोलोमीतसेव मॉस्को में मृत पाए गए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- इंडिया ने फॉलोऑन बचाया, पहली पारी में स्कोर 252/9

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने नाबाद 39 रनों की साझेदारी करके इंडिया को फॉलोऑन से बचाया।

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने नाबाद 39 रनों की साझेदारी करके इंडिया को फॉलोऑन से बचाया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में खुद को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया। गाबा स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में भारतीय टीम 193 रन से पीछे है। मुकाबले के चौथे दिन स्टंप्स तक इंडिया ने 9 विकेट पर 252 रन बनाए। आकाश दीप 27 और जसप्रीत बुमराह 10 रन पर नाबाद लौटे।

मैच के हाईलाइट्स: भारतीय टीम ने 51/4 के स्कोर से दिन की शुरुआत की। केएल राहुल ने 33 रन से पारी को आगे बढ़ाया और 84 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क को 3 विकेट मिले। एक-एक विकेट नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड को मिले। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: शिवसेना (UBT) की सावरकर को भारत रत्न देने की मांग: उद्धव बोले- कांग्रेस सावरकर और भाजपा नेहरू की रट छोड़े, आगे की बात करें (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: मोदी की सोशल मीडिया पोस्ट पर बांग्लादेश की आपत्ति: PM ने लिखा- 1971 की जंग हमारी जीत थी; बांग्लादेशी मंत्री बोले- भारत सिर्फ सहयोगी था (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: सेना ने कहा- 1971 युद्ध की तस्वीर हटाई नहीं: उसे आर्मी चीफ लाउंज से मानेकशॉ सेंटर में शिफ्ट किया, ताकि ज्यादा लोग देख सकें (पढ़ें पूरी खबर)
  4. यूपी: संभल में एक और बंद मंदिर मिला: 1978 के दंगे के बाद हिंदू परिवार पलायन कर गए थे, तब से बंद है मंदिर (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशनल: ईरान में 15 साल जेल वाले हिजाब कानून पर रोक: राष्ट्रपति बोले- इसमें सुधार की जरूरत; अभी 2 महीने तक जेल का प्रावधान (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: ट्रम्प बोले- पुतिन से डील करने को तैयार रहें जेलेंस्की: यूक्रेन को जंग रोकने के लिए समझौता करना होगा, युद्ध की भरपाई में 100 साल लगेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: दक्षिणी प्रशांत के वनुआतु में 7.3 तीव्रता का भूकंप: कारें दबीं, इमारतों में दरारें, इंटरनेट और फोन सर्विस ठप; सुनामी वॉर्निंग जारी (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

40 साल में 12 बार शादी की और तलाक लिया ऑस्ट्रिया के एक कपल ने 40 साल में 12 से ज्यादा बार तलाक दिया और शादी की। ऐसा करके विधवा पेंशन और तलाक के बाद मिलने वाले पेंशन से 2 करोड़ 90 लाख रुपए कमाए। दरअसल, महिला के पहले पति की 1981 में मौत हुई थी, इसके बाद उसे पेंशन मिला। उसने 1982 में दूसरी शादी की, जिसके बाद उसी विधवा पेंशन बंद हो गई। उसने 1988 में तलाक लिया और उसकी पेंशन चालू हो गई। इसके बाद हर 3 साल पर तलाक और शादी करने लगे। ऑस्ट्रिया में हर तलाक के बाद पेंशन का प्रावधान है, कपल ने इसी खामी का फायदा उठाया।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों को उपलब्धि मिलने की संभावना है। मिथुन राशि के लोगों को नौकरी में तरक्की के मौके मिल सकते हैं, जानिए आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *