Dainik Bhaskar Morning News Brief; Manu Bhaker Gukesh | Shivraj Chouhan Kejriwal | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- मनु समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न: दावा-संभल मस्जिद में मंदिर के सबूत; लालू के गठबंधन वाले ऑफर पर नीतीश ने हाथ जोड़े

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Manu Bhaker Gukesh | Shivraj Chouhan Kejriwal

31 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 के ऐलान से जुड़ी रही। मनु भाकर और डी गुकेश समेत चार खिलाडियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दूसरी बड़ी खबर बिहार की राजनीति को लेकर रही। RJD सुप्रीमो लालू यादव के गठबंधन वाले ऑफर पर CM नीतीश ने हाथ जोड़ लिए।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. कांग्रेस देशभर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान शुरू करेगी, जो 26 जनवरी तक चलेगा।
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. शाह बोले- कश्मीर का नाम महर्षि कश्यप पर पड़ा होगा; कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा

गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में 'जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख थ्रू द एजेस' पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे थे।

गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में ‘जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख थ्रू द एजेस’ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा। कुछ लोगों ने इसे अलग करने की कोशिश की, लेकिन उस बाधा को भी हटा दिया गया है। जो कुछ भी हमने गंवाया था, वो हम जल्दी वापस ले लेंगे। शाह ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि कश्मीर को कश्यप की भूमि के नाम से जाना जाता है, शायद हो सकता है कि उनके नाम से कश्मीर का नाम पड़ा हो।

शाह की इतिहासकारों से अपील: गृहमंत्री ने कहा कि इतिहासकारों ने कश्मीर का इतिहास पुस्तकों के जरिए बताने की कोशिश की। मैं इतिहासकारों से अपील करता हूं कि वे हमारे हजारों साल के पुराने इतिहास को तथ्यों के साथ लिखें।

QuoteImage

जब 8000 साल पुरानी पुस्तकों में कश्मीर और झेलम का जिक्र है, तो कोई भी इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि कश्मीर किसका है। कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है और हमेशा से रहा है। कोई भी इसे कानून की धाराओं का उपयोग करके अलग नहीं कर सकता।

QuoteImage

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. मनु भाकर, गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को खेल रत्न; 34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, इसमें 17 पैरा-एथलीट

खेल मंत्रालय ने नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 का ऐलान कर दिया है। ओलिंपिक में डबल मेडल जीतने वालीं शूटर मनु भाकर, वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 5 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलेगा, इनमें 2 लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए हैं। 34 प्लेयर्स को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा, इनमें 17 पैरा-एथलीट हैं, जबकि 2 लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए हैं। 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में अवॉर्ड सेरेमनी होगी।

नेशनल अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. ममता बनर्जी का आरोप- BSF बांग्लादेशियों की घुसपैठ करा रही, सैनिक महिलाओं पर अत्याचार कर रहे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) बांग्लादेशियों की घुसपैठ में मदद करती है, इसलिए बंगाल में अशांति फैल रही है। ये सब केंद्र सरकार का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि BSF महिलाओं के खिलाफ भी अत्याचार कर रही है। अगर BSF ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देना जारी रखती है, तो तृणमूल कांग्रेस (TMC) उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

BJP बोली- ममता ने BSF के साथ दुर्व्यवहार किया: भाजपा नेता अनिर्बान गांगुली ने कहा कि ममता बनर्जी अकेली ऐसी नेता हैं जिन्होंने BSF की आलोचना की और उनसे दुर्व्यवहार किया है। ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को इस बात से परेशानी है कि BSF ने ड्रग्स, मानव और मवेशी तस्करी से जुड़े नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. लालू यादव का नीतीश को ऑफर, वे साथ आएं, तेजस्वी बोले- नीतीश के लिए दरवाजे बंद

RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार CM नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे तो खुले ही हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। नीतीश अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ। वो साथ आएं, मिलकर काम करें। हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे।’ CM नीतीश से लालू के ऑफर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए।

तेजस्वी का जवाब: लालू के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मीडिया के सवालों को टालने के लिए राजद सुप्रीमो ने ऐसा कहा था। मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि नीतीश के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं।’

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. दावा-संभल जामा मस्जिद में मंदिर के सबूत मिले, 45 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट दाखिल; 1200 फोटो-वीडियो भी कोर्ट में जमा

हिंदू पक्ष का दावा है कि शाही श्रीहरिहर मंदिर को तोड़कर जामा मस्जिद बनाई गई है।

हिंदू पक्ष का दावा है कि शाही श्रीहरिहर मंदिर को तोड़कर जामा मस्जिद बनाई गई है।

यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट चंदौसी कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने 45 पन्नों की रिपोर्ट, 4.5 घंटे की वीडियोग्राफी और 1200 से ज्यादा फोटो जमा किए हैं। यह सर्वे मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने वाली याचिकाओं की जांच के लिए किया गया था। पिछले साल 19 नवंबर की शाम करीब डेढ़ घंटे सर्वे चला था। इसके बाद 24 नवंबर की सुबह टीम ने 3 घंटे सर्वे किया। उसी दिन हिंसा में 5 लोग मारे गए थे।

दावा- मस्जिद में मंदिर के सबूत: सूत्रों का दावा है कि जामा मस्जिद में मंदिर होने के सबूत मिले हैं। मस्जिद में 50 से ज्यादा फूल, निशान और कलाकृतियां मिली हैं। अंदर 2 वट वृक्ष हैं। हिंदू धर्म में वट वृक्ष की पूजा की जाती है। एक कुआं है, उसका आधा हिस्सा मस्जिद के अंदर और आधा हिस्सा बाहर है। बाहर वाले हिस्से को ढंक दिया गया है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. शेख हसीना के पिता अब बांग्लादेश के राष्ट्रपिता नहीं, नई किताबों में खालिदा जिया के पति जियाउर रहमान को आजादी का क्रेडिट दिया

बांग्लादेश की युनूस सरकार ने शेख हसीना के पिता और पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की विरासत को मिटाना शुरू कर दिया है। मौजूदा सरकार ने बांग्लादेश की पाठ्य पुस्तकों में बदलाव करने का फैसला किया है। डेली स्टार के मुताबिक, अब से किताब में बताया जाएगा कि साल 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मुजीबुर्रहमान ने नहीं बल्कि जियाउर रहमान ने दिलाई थी। नई किताब में मुजीब की राष्ट्रपिता की उपाधि को भी हटा दिया गया है।

जियाउर के बारे में जानिए: जियाउर रहमान बांग्लादेश की पूर्व राष्ट्रपति खालिदा जिया के पति थे। वे बांग्लादेश की आजादी के बाद को-आर्मी चीफ बने। बाद में वे देश के राष्ट्रपति भी बने। साल 1981 में सेना से जुड़े कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. MP में 3 दिन कड़ाके की ठंड, लाहौल-स्पीति में पारा -16.7ºC; जनवरी में सामान्य से ज्यादा तापमान रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक MP में अगले 3 दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी। बुधवार को लाहौल-स्पीति का ताबो गांव सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान -16.7ºC रहा। कश्मीर घाटी में भी गुरुवार को बर्फबारी हुई। डोडा में वाटरफॉल जम गया। इस साल जनवरी में UP, MP, राजस्थान, बिहार और गुजरात के कुछ हिस्सों को छोड़कर बचे हुए क्षेत्र में मिनिमम टेम्परेचर सामान्य से ज्यादा रहेगा। हालांकि उत्तर भारत के राज्यों में शीतलहर चलती रहेगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. स्पोर्ट्स: क्या सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे रोहित शर्मा: टीम से अलग-थलग दिखे, प्रैक्टिस में देर से आए; कोच-सिलेक्टर की बुमराह से बात (पढ़ें पूरी खबर)
  2. स्पोर्ट्स: ऑस्ट्रेलियाई PM ने कोहली को मोबाइल में वीडियो दिखाया: मजाक में कहा- कानून लाएंगे, बुमराह लेफ्ट हैंड से बॉलिंग करें (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: शिवराज बोले- केजरीवाल ने किसान भाइयों को धोखा दिया: 10 साल अपना रोना रोए; आतिशी बोलीं- ये दाउद के अहिंसा पर प्रवचन देने जैसा (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ: सिंगर के गाने पर PM ने टेबल बजाई, कहा- नाम की तरह लोगों को जीत लेते हो (पढ़ें पूरी खबर)
  5. नेशनल: दिल्ली में फर्जी वोटर ID पर पोस्टर वार: भाजपा बोली- केजरीवाल वोटों का फर्जीवाड़ा कर सत्ता बचाने में लगे; AAP का जवाब- वे ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: बाइडेन बोले-US ट्रक अटैक का आरोपी ISIS से प्रभावित था: हमले में कई लोगों के शामिल होने का शक, इसमें 15 लोग मारे गए थे (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय प्रभु की जमानत याचिका खारिज: चटगांव कोर्ट में आधे घंटे चली सुनवाई, अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों पर लेट गया शख्स

बिजली के खंभे पर लेटे हुए शख्श का फुटेज।

बिजली के खंभे पर लेटे हुए शख्श का फुटेज।

आंध्र प्रदेश में एक शख्स नशे की हालत में बिजली के खंभे पर चढ़ गया और तारों पर लेट गया। नीचे उतरने के लिए लोग उसे आवाज लगाते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। शख्स मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था और पैसे न मिलने पर नाराज होकर खंभे पर चढ़ गया। लोगों ने तुरंत इलाके की बिजली आपूर्ति बंद करवाई, जिससे उसकी जान बच पाई।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

मेष राशि वालों को मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे। इनकम के सोर्स बनेंगे। जानिए आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *