Dainik Bhaskar Morning News Brief; Maharashtra CM | Avadh Ojha AAP – UP Farmer Protest | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: अडाणी मामले पर INDIA में मतभेद, बैठक में TMC नहीं गई; महाराष्ट्र CM का ऐलान कल; बाबा बागेश्वर को हत्या की धमकी

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Maharashtra CM | Avadh Ojha AAP UP Farmer Protest

33 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर INDIA ब्लॉक में मतभेद से जुड़ी रही। TMC चाहती है कि संसद में अडाणी मुद्दे के अलावा भी चर्चा हो। दूसरी बड़ी खबर बाबा बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को मिली हत्या की धमकी को लेकर रही।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पंजाब दौरे पर रहेंगे।
  2. झारखंड में बांग्लादेशियों की घुसपैठ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल की बैठक कल, पार्टी ने निर्मला और विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया

सोमवार की देर रात अजित पवार दिल्ली पहुंचे। उन्होंने अमित शाह के साथ कैबिनेट पर चर्चा की। इसमें देवेंद्र फडणवीस वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े।

सोमवार की देर रात अजित पवार दिल्ली पहुंचे। उन्होंने अमित शाह के साथ कैबिनेट पर चर्चा की। इसमें देवेंद्र फडणवीस वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े।

भाजपा ने महाराष्ट्र में नए CM का नाम तय करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधान भवन में होगी। इसके बाद सीएम के नाम का ऐलान होगा। 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ समारोह होगा।

भाजपा नेता बोले- शिंदे की तबियत खराब है: भाजपा नेता और पिछली सरकार में मंत्री रहे गिरीश महाजन ने शिंदे से ठाणे में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शिंदे को गले में संक्रमण है और बुखार भी है। गिरीश ने कहा- एकनाथ शिंदे का दिल बहुत बड़ा है। वे छोटी-छोटी बातों पर नाराज होने वालों में से नहीं हैं। महायुति में सब ठीक है। अब सब एकसाथ काम करते दिखेंगे। पांच साल मजबूती से सरकार चलानी है।

शिंदे बोले- जनता मुझे CM बनाना चाहती: शिंदे ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जनता चाहती है कि CM मैं ही रहूं। मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं। मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं। इसी वजह से लोग मानते हैं कि मुझे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए।’

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. बाबा बागेश्वर को हत्या की धमकी, सिख कट्टरपंथी परवाना ने बोले- तेरी उल्टी गिनती शुरू

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्हें मार डालेंगे। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने 18 मार्च को कहा था कि हरिहर मंदिर में जल्द से जल्द पूजा होनी चाहिए। बरजिंदर ने इसे अमृतसर के हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने गोल्डन टेंपल को लेकर नहीं, बल्कि कल्की धाम संभल के लिए बयान दिया था।

परवाना के गिरफ्तारी की मांग उठी: एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पुलिस से 48 घंटे के भीतर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. यूपी के किसानों का दिल्ली में प्रदर्शन, अफसरों से बैठक के बाद समझौता हुआ

पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी। लेकिन किसानों ने इसे तोड़ दिया।

पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी। लेकिन किसानों ने इसे तोड़ दिया।

यूपी के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर प्रदर्शन किया। वे संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली की तरफ बढ़े तो पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी, जिसे किसानों ने तोड़ दिया। इसके बाद किसान नेताओं की ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई बैठक। इसमें किसानों ने एक हफ्ते तक दिल्ली कूच नहीं करने का फैसला किया।

किसानों की प्रमुख मांगें

  • किसानों को जमीन अधिग्रहण के बदले 10% प्लाट दिया जाए।
  • 64.7% की दर से किसानों को मुआवजा मिले।
  • नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार, बाजार दर का 4 गुना मुआवजा दिया जाए।
  • भूमिधर, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास के सभी फायदे दिए जाएं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. INDIA ब्लॉक की बैठक में TMC नहीं गई, कहा- कांग्रेस अडाणी मुद्दे पर अटकी

INDIA ब्लॉक के नेताओं ने खड़गे से मुलाकात की। इसमें लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए।

INDIA ब्लॉक के नेताओं ने खड़गे से मुलाकात की। इसमें लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए।

संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार पांचवें दिन भी हंगामा हुआ। इसके बाद INDIA ब्लॉक के नेताओं ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इसमें TMC सांसद शामिल नहीं हुए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वे सदन में बेरोजगारी, मणिपुर, महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ अडाणी मुद्दे पर हंगामा कर रही है।

सदन चलाने पर पक्ष-विपक्ष की सहमति बनी: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ पक्ष और विपक्ष के फ्लोर लीडर्स की मीटिंग हुई। इसमें तय हुआ कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों को ठीक से चलाया जाएगा। विपक्ष के नेताओं ने कुछ मांगे रखी जिसे मान लिया गया है।

मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा;-

QuoteImage

सदन नहीं चलना और जनता के पैसों का नुकसान होना ये ठीक नहीं है। सबने इस बात को माना है।

QuoteImage

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को टॉयलेट धोने की सजा दी, राम रहीम को माफ करने समेत 4 आरोप

श्री अकाल तख्त साहिब के सजा सुनाने के बाद शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल और पूर्व मंत्रियों के गले में तख्ती लटकाई गई।

श्री अकाल तख्त साहिब के सजा सुनाने के बाद शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल और पूर्व मंत्रियों के गले में तख्ती लटकाई गई।

श्री अकाल तख्त साहिब ने शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को स्वर्ण मंदिर में बाथरूम और जूठे बर्तन साफ करने की सजा सुनाई है। उन्हें गोल्डन टेंपल में 2 दिन सेवा करनी होगी। बादल पर 2015 की बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के प्रति नरम रुख अपनाने और 2007-17 के बीच गलत राजनीतिक फैसले लेने के आरोप लगे थे, जिन्हें उन्होंने स्वीकार किया।

प्रकाश सिंह बादल से सम्मान छीना: श्री अकाल तख्त साहिब ने इसी मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से ‘फख्र-ए-कौम’ सम्मान वापस ले लिया है। प्रकाश सिंह बादल को सिख समुदाय के लिए काम करने को लेकर 2011 में यह सम्मान दिया गया था।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. सेक्स वर्कर्स को अधिकार देने वाला पहला देश बना बेल्जियम, सिक लीव से लकर पेंशन की सुविधा दी

दुनिया में पहली बार बेल्जियम में सेक्स वर्कर्स को मैटर्निटी लीव, पेंशन, हेल्थ इंश्योरेंस और सिक लीव समेत कई अधिकार देने का कानून बनाया गया है। यह कानून 1 दिसंबर से लागू हो गया है। इसके तहत सेक्स वर्कर्स को सेक्स से इनकार करने, छुट्टी लेने पर नौकरी से नहीं निकाला जा सकता है।

दरअसल, बेल्जियम में साल 2022 में सेक्स वर्क को अपराधमुक्त घोषित कर दिया गया था। इसके बाद से ही देश में सेक्स वर्करों के लिए सुरक्षा, रोजगार, हेल्थ समेत कई अधिकार देने की मांग होने लगी थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट बोला- पाबंदियां कम नहीं होंगी, AQI लेवल में गिरावट के बाद GRAP-IV में ढील मिलेगी

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर लगी पाबंदियां अभी जारी रहेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले तीन दिनों में AQI लेवल में गिरावट देखने के बाद ही GRAP-IV पाबंदियों में ढील दी जाएगी। कोर्ट ने 18 नवंबर से GRAP-IV की पाबंदियां लगाई हैं।

4 राज्यों से मजदूरों के मुआवजे का सबूत मांगा: कोर्ट ने दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और यूपी सरकार​​​​​​ के चीफ सेक्रेटरी से पूछा कि GRAP-IV के दौरान कितने कंस्ट्रक्शन मजदूरों को मुआवजा दिया, इसका सबूत दें। दरअसल, GRAP-IV के तहत कंस्ट्रक्शन पर रोक रहती है। कोर्ट ने राज्य सरकारों को आदेश दिया था कि काम बंद होने पर मजदूरों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ेगा, उन्हें आर्थिक मदद दें। अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. बॉलीवुड: 12th फेल फेम विक्रांत मैसी का एक्टिंग से ब्रेक: कहा- 2025 में आखिरी बार मिलेंगे; फिल्म साबरमती रिपोर्ट के कारण धमकियां मिली थीं (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: UPSC कोचिंग पढ़ाने वाले ओझा सर AAP में शामिल: दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं, BJP-कांग्रेस से मांग चुके लोकसभा टिकट (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: SC तमिलनाडु मंत्री से बोला-जमानत मिलते ही मंत्री बन गए: कोर्ट देखेगी गवाह दबाव में तो नहीं; सेंथिल बालाजी कैश-फॉर-जॉब स्कैम में आरोपी हैं (पढ़ें पूरी खबर)
  4. इंटरनेशनल: रूस ने डिफेंस बजट बढ़ाकर ₹10.67 लाख करोड़ किया: यह कुल सरकारी खर्च का 32.5%, पिछले साल से ₹2.37 लाख करोड़ ज्यादा (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशनल: सेक्स वर्कर्स को अधिकार देने वाला पहला देश बना बेल्जियम: सिक लीव, मैटर्निटी लीव और पेंशन मिलेगी, कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर सकेंगी (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे: पुलिस को स्पीकर जब्त करने का आदेश; विरोधी बोले– इस फैसले से दंगे फैल सकते हैं (पढ़ें पूरी खबर)
  7. बिजनेस: बांग्लादेश ने अडाणी ने बिजली लेना आधी की: बकाया भुगतान में देरी से कंपनी ने सप्लाई कम की थी, अब बंग्लादेश बोला आधी ही दो (पढ़ें पूरी खबर)
  8. बिजनेस: ‘बर्गर किंग’ नाम के इस्तेमाल पर कोर्ट की रोक: पुणे के रेस्टोरेंट के खिलाफ फास्ट फूड कंपनी ने दी थी याचिका, 2011 से चल रहा मामला (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

कंटेंट क्रिएटर से ‘भाई’ सुनने के लिए लड़की ने दिए ₹4.65 करोड़

चीन में एक शख्स ने अपनी फेवरेट कंटेंट क्रिएटर के मुंह से ‘भाई’ शब्द सुनने के लिए घर का सारा पैसा दे दिया। इसके लिए उसने फैमिली बिजनेस में भी हेरफेर की। जब घरवालों को पता चला तो उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने 4.65 करोड़ रुपए क्रिएटर को दिए हैं।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. भास्कर एक्सक्लूसिव: मेरे निकाले पत्थर से रामलला बने, मजदूरी तक नहीं मिली: अयोध्या जाना सपना; सांसद ने कहा था- PM से मिलाएंगे, एयरपोर्ट बुलाकर मुकर गए
  2. आज का एक्सप्लेनर: ट्रम्प ने भारत-चीन को धमकाया, डॉलर पर आंच से अमेरिका इतना डर क्यों जाता है; वो सब कुछ जो जानना जरूरी
  3. भास्कर के कैमरे पर खून बेचने वाले दलाल: 24 घंटे में 100 यूनिट सप्लाई का दावा, रिपोर्टर को 14 हजार में बेचा ‘ओ’ निगेटिव, पार्ट-1
  4. मंडे मेगा स्टोरी- क्या 36 हजार मस्जिदों के नीचे मंदिर: बदल नहीं सकते तो संभल जैसे सर्वे की इजाजत क्यों; आखिर कहां थमेगा ये सिलसिला
  5. दिल्ली दंगा 2020, नताशा-इशरत को जमानत, गुलफिशा को क्यों नहीं: फैमिली बोली- 4 साल से बेटी जेल में, जज के ट्रांसफर से अटका केस
  6. सर्दियों के सुपरफूड- फूलगोभी और ब्रोकली विटामिन C का खजाना: हड्डियां करे मजबूत, कैंसर रोधी तत्वों से भरपूर, किसे नहीं खाना चाहिए

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

मिथुन राशि वालों को मौजूदा बिजनेस में उपलब्धियां मिल सकती हैं। जानिए आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *