Dainik Bhaskar Morning News Brief; Kolkata Doctor Case | Jammu Kashmir Congress Alliance | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मोदी बोले- पुतिन से आंख मिलाकर कहा, युद्ध का समय नहीं; नेपाल बस हादसा- 27 भारतीयों की मौत; महाराष्ट्र में आज बंद नहीं

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Kolkata Doctor Case | Jammu Kashmir Congress Alliance

59 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर PM मोदी के यूक्रेन दौरे की रही। मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से 3 घंटे मुलाकात की। उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया। वहीं बदलापुर यौन शोषण मामले पर महाराष्ट्र में आज बंद का ऐलान किया गया था। जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

1. PM मोदी आज कर्मचारी संगठनों से मुलाकात करेंगे। ओल्ड पेंशन स्कीम समेत कई मुद्दों पर बात होगी।

2. बदलापुर यौन उत्पीड़न को लेकर महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना UBT और NCP (SCP) के नेता काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. मोदी बोले- मैंने पुतिन की आंख से आंख मिलाकर कहा, यह युद्ध का समय नहीं; जेलेंस्की को भारत आने का न्योता

यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में PM मोदी का सेरिमोनियल वेलकम हुआ। इसके बाद मोदी और जेलेंस्की ने द्विपक्षीय बैठक की।

यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में PM मोदी का सेरिमोनियल वेलकम हुआ। इसके बाद मोदी और जेलेंस्की ने द्विपक्षीय बैठक की।

रूस और यूक्रेन में ढाई साल से जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन पहुंचे। यहां राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक में मोदी ने कहा, भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है। मैं कुछ दिन पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिला था। तब मैंने मीडिया के सामने उनकी आंख से आंख मिलाकर कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है।

मोदी-जेलेंस्की के बीच 3 घंटे बैठक, 4 समझौतों पर साइन: मोदी और जेलेंस्की के बीच यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में करीब 3 घंटे बैठक हुई। बैठक में दोनों देशों के बीच कृषि, चिकित्सा, संस्कृति और मानवीय सहायता में सहयोग के लिए कुल चार समझौते हुए हैं। बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों नेताओं ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर भी बात की। इससे पहले मोदी जेलेंस्की के साथ ​​​​​यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे, जहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी।

मोदी यूक्रेन पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री: 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन की स्थापना हुई थी। तब से लेकर आज तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन नहीं गया था। नरेंद्र मोदी यूक्रेन दौरे पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। PM मोदी और जेलेंस्की के बीच ये चौथी मुलाकात थी। पहली बार दोनों नेता नवंबर 2021 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में COP26 जलवायु सम्मेलन में मिले थे। इसके बाद दोनों मई 2023 में जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन में मिले। 14 जून 2024 को इटली में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में भी मुलाकात हुई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. कोलकाता रेप-मर्डर केस, आरोपी समेत 6 का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा: इनमें पूर्व प्रिंसिपल भी शामिल
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर करने वाले आरोपी संजय रॉय समेत 6 का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा। इनमें कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के अलावा पीड़ित डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात डिनर करने वाले 4 डॉक्टर भी शामिल हैं। शुक्रवार (23 अगस्त) को CBI ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को सियालदह की स्पेशल कोर्ट ने पेश किया। जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

CBI ने अब तक 73 लोगों से पूछताछ की: डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच कर रही CBI के कई सवाल हैं। CBI यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि क्या कोई दूसरा शख्स सेमिनार हॉल के बाहर तैनात था। इसकी पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अधिकारी इसकी जांच भी कर रहे हैं कि जब घटना को अंजाम दिया जा रहा था, तो सेमिनार हॉल के अंदर से कोई आवाज क्यों नहीं सुन सका।

कोलकाता डॉक्टर्स हड़ताल पर, बाकी संगठनों की खत्म: कोलकाता के डॉक्टर्स ने शुक्रवार को 15वें दिन भी हड़ताल जारी रखी। उन्होंने कहा- हमें न्याय नहीं मिला है। इसलिए काम पर नहीं लौटेंगे। इधर, दूसरे संगठनों यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन (UDAF), रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA), फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने हड़ताल खत्म कर दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. बदलापुर यौन शोषण केस, MVA ने महाराष्ट्र बंद वापस लिया :बॉम्बे HC का आदेश- किसी पार्टी को अधिकार नहीं

बॉम्बे हाई कोर्ट ने बदलापुर की घटना को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) की तरफ से 24 अगस्त को बुलाए गए बंद पर रोक लगा दी। जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस अमित बोरकर की बेंच ने दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए फैसला दिया। बेंच ने कहा- 24 अगस्त के अलावा आगे भी किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति को बंद बुलाने या करने की इजाजत नहीं है। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

शरद पवार बोले- कोर्ट के फैसले का सम्मान: कोर्ट के फैसले के बाद NCP (SCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा- कोर्ट के निर्देश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का वक्त नहीं है। ऐसे में कोर्ट का आदर करते हुए मैं सभी लोगों से बंद वापस लेने की अपील करता हूं। पवार के अलावा उद्धव ठाकरे और कांग्रेस ने बंद का समर्थन किया था।

क्या है पूरा मामला: बदलापुर के आदर्श स्कूल में 12 और 13 अगस्त को 23 साल के सफाई कर्मी अक्षय शिंदे ने किंडरगार्टन में पढ़ने वाली 3 और 4 साल की दो बच्चियों का यौन शोषण किया था। कोर्ट ने 21 अगस्त को मामले पर खुद संज्ञान लिया था। कोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस से कहा कि अगर आपने किसी भी तरह मामले को दबाने की कोशिश की, तो हम एक्शन लेने से नहीं हिचकिचाएंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. यूपी की बस नेपाल में नदी में गिरी: 27 यात्रियों की मौत, 40 से ज्यादा लोग सवार थे

1. पहली तस्वीर हादसे से पहले की है। जब बस में सवार सभी पैसेंजर्स ने ग्रुप फोटो खिंचवाई थी। 2. दूसरी तस्वीर हादसे के बाद की है। बस नदी में गिर गई है, पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी है।

1. पहली तस्वीर हादसे से पहले की है। जब बस में सवार सभी पैसेंजर्स ने ग्रुप फोटो खिंचवाई थी। 2. दूसरी तस्वीर हादसे के बाद की है। बस नदी में गिर गई है, पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की एक बस शुक्रवार (23 अगस्त) को नेपाल की मार्स्यांग्डी नदी में गिर गई। हादसे में 27 यात्रियों की मौत हो गई है। 10 घायल हैं। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही थी। तभी तनहुन जिले के आइना पहाड़ा में सुबह 11.30 बजे हाईवे से लगभग 500 फीट नीचे नदी में गिर गई। बस में सवार यात्री महाराष्ट्र में भुसावल के रहने वाले थे। सभी नेपाल घूमने गए थे।

महाराष्ट्र से 3 बसें नेपाल यात्रा पर गई थीं: गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस गोरखपुर के केसरवानी टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी की है। बस का नंबर UP-53 FT 7623 है। यह गोरखपुर के धर्मशाला बाजार इलाके में रहने वाले सौरभ केसरवानी की पत्नी शालिनी केसरवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है। महाराष्ट्र से करीब 4 महीने पहले केसरवानी ट्रेवल्स की 3 बसों की नेपाल जाने के लिए बुकिंग हुई थी। तीनों बसें 20 अगस्त को नेपाल पहुंचीं। 10 दिन इन्हें नेपाल में घूमना था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब पर हत्या का आरोप, FIR दर्ज: आरक्षण आंदोलन में स्टूडेंट की फायरिंग में मौत हुई थी
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है। बांग्लादेश में पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीन के खिलाफ आंदोलन में 400 से ज्यादा लोगों की जान गई थीं। इन्हीं में से एक स्टूडेंट की हत्या का आरोप शाकिब समेत 147 लोगों पर लगा है। स्टूडेंट की 5 अगस्त को फायरिंग में मौत हो गई थी। स्टूडेंट के पिता ने ढाका में FIR दर्ज कराई है।

हसीना की सरकार में मंत्री थे शाकिब: 37 साल के शाकिब शेख हसीना की सरकार में मंत्री थे। देश में हिसंक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। साथ ही उन्हें देश भी छोड़ना पड़ा। हसीना के इस्तीफे के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में चीफ एडवाइजर का पद संभाला है।

पाकिस्तान में टेस्ट खेल रहे हैं शाकिब: शाकिब अल हसन फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उनकी टीम रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। सीरीज में 2 टेस्ट खेले जाएंगे, दूसरा मुकाबला भी रावलपिंडी में ही 30 अगस्त से शुरू होगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. J&K में कांग्रेस-NC गठबंधन पर शाह ने पूछे 10 सवाल: कहा- क्या कांग्रेस राज्य के अलग झंडे के समर्थन में है

गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) गठबंधन को लेकर कांग्रेस से 10 सवाल पूछे। उन्होंने कहा, सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में एनसी के साथ गठबंधन कर फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रख दिया। शाह ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस नेशनल कान्फ्रेंस के जम्मू-कश्मीर में अलग झंडे के वादे, आर्टिकल 370 को वापस लाकर राज्य को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के निर्णय का समर्थन करती है।

22 अगस्त को हुआ था कांग्रेस और NC में गठबंधन: राहुल गांधी 21 और 22 अगस्त को कश्मीर दौरे पर थे। यहां उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की थी। इसके बाद 22 अगस्त को फारूक ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा, राज्य की सभी 90 सीटों पर दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे।

जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में होगी वोटिंग: इलेक्शन कमीशन ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी। यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है। पहले फेज के नॉमिनेशन के लिए आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. टी-20 मुकाबले में एक मैच में 3 सुपर ओवर: 2 सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर, तीसरे से हुआ फैसला
कर्नाटक के महाराजा ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के लीग मैच में 1 नहीं, 2 नहीं, बल्कि 3-3 सुपर-ओवर फेंकने पड़ गए। आखिरी सुपर ओवर में भी आखिरी बॉल पर लगे चौके से मैच का फैसला हुआ। यह रोमांचक मुकाबला हुबली टाइगर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इसे तीसरे सुपर ओवर में हुबली ने जीता।

टी-20 क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ: इससे पहले कई मुकाबलों में 2-2 सुपर ओवर हो चुके थे। इसी साल जनवरी में भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ही 2 सुपर ओवर के बाद भारत को जीत मिली थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

1. पॉलिटिक्स: जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस गठबंधन की 3 सीटों पर पेंच: नेशनल कॉन्फ्रेंस 52 और कांग्रेस 38 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है (पढ़ें पूरी खबर)

2. मानसून ट्रैकर: मथुरा में बाढ़; त्रिपुरा में सेना ने 330 लोगों को बचाया; दिल्ली में 15 साल का बच्चा सड़क पर डूबा, मौत (पढ़ें पूरी खबर)

3. क्राइम: आरजी कर हॉस्पिटल में वित्तीय गड़बड़ी की जांच CBI करेगी: कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश; कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच भी एजेंसी के हाथों में (पढ़ें पूरी खबर)

4. नेशनल: केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक टली: CBI ने जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा (पढ़ें पूरी खबर)

5. इंटरनेशनल: ब्रिटिश इनफ्लुएंसर बोला-PM बना तो भारत पर परमाणु हमला करूंगा: कहा- मुझे भारत पसंद नहीं, बाद में पोस्ट डिलीट की (पढ़ें पूरी खबर)

6. यूटिलिटी: सरकार ने 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगाई: कहा- इनसे इंसानों को खतरा, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन भी तत्काल रोकें (पढ़ें पूरी खबर)

7. बिजनेस: अनिल अंबानी शेयर बाजार से 5 साल के लिए बैन: ₹25 करोड़ का जुर्माना भी लगा, शेयरों में 11% तक गिरावट रही (पढ़ें पूरी खबर)

8. स्पोर्ट्स: नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 335 करोड़ रुपए पहुंची: क्रिकेटर हार्दिक को पीछे छोड़ा; कोहली की ब्रांड वैल्यू में 29 फीसदी की बढ़ोतरी (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

यूके में 121 साल बाद सही पते पर पहुंची चिट्ठी

121 साल पहले भेजा गया यह पोस्ट कार्ड क्रिसमस थीम पर बनाया गया था।

121 साल पहले भेजा गया यह पोस्ट कार्ड क्रिसमस थीम पर बनाया गया था।

यूके की स्वेनसिया बिल्डिंग सोसाइटी में पिछले हफ्ते एक पोस्ट कार्ड आया। इसे 121 साल पहले 1903 में भेजा गया था। यह चिट्ठी मिस लाइडिया डेविस के नाम पर आई थी। इसमें भेजने वाले ने कुछ तोहफा न लाने पर सॉरी बोला था। मिस लाइडिया सालों पहले इस सोसाइटी में रहती थी। मगर अब छोड़कर जा चुकी हैं। सोसाइटी के सेक्रेटरी ने बताया, वे लाइडिया के रिश्तेदारों से बात करेंगे ताकि चिट्ठी को उसके सही मालिक तक पहुंचाया जा सके।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

1. कोलकाता रेप-मर्डर केस…कैसे बना सुसाइड बताने का प्लान: प्रिंसिपल घोष ने 2 डॉक्टरों को जिम्मेदारी दी, 2 डॉक्टरों ने स्टूडेंट्स को संभाला

2. बदलापुर केस…आरोपी ने तीन शादियां कीं, तीनों पत्नियों ने छोड़ा: एक महीने में ही छोड़ गई तीसरी पत्नी, मोबाइल में मिले पोर्न वीडियो

3. सेहतनामा- पॉटी देखकर पता चलता है सेहत का हाल: ध्यान से देखें; उसके रंग, आकार, टेक्सचर में छिपा है सेहत के हर सवाल का जवाब

4. स्पॉटलाइट- मरने के बाद भी जिंदा रहेगा इंसान: करोड़ों खर्च कर अपनों की डेड बॉडी फ्रीज करवा रहे लोग, क्या है क्रायोप्रिजर्वेशन की कहानी

5. जरूरत की खबर- महाराष्ट्र में मिला सीमेंट वाला लहसुन: फल-सब्जियों को चमकाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल, इन 4 तरीकों से पहचानें

6. शम्मी कपूर ने डांटा तो खूब रोई थीं सायरा बानो: दिलीप कुमार के साथ चाय पीने का वक्त तक नहीं निकाल पाईं तो छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री

7. ऑक्सफोर्ड में चांसलर क्यों बनना चाहते हैं इमरान: क्या पाकिस्तान से निकलने का प्लान; बड़े-बड़े नेता क्यों लड़ते हैं इस पद का चुनाव

इन करेंट अफेयहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *