- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Kolkata Doctor Case | Jammu Kashmir Congress Alliance
15 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप-मर्डर केस की रही, मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के डॉक्टर्स से हड़ताल खत्म करने की अपील की। एक खबर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही, कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस(JKNC) ने साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- भारत पहला नेशनल स्पेस डे (NSD) मनाएगा। इसी दिन पिछले साल ISRO का चंद्रयान-3 चांद के साउथ पोल पर उतरा था।
- दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में यूपी की सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट में सुनवाई होगी। राहुल पर अमित शाह को 2018 में हत्यारा कहने का आरोप है।
- ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट के 4 मालिकों की जमानत याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. कोलकाता रेप केस: CBI ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ हुई, SC बोला- कोलकाता पुलिस की भूमिका पर संदेह
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। CBI ने कोर्ट में कहा कि क्राइम सीन से छेड़छाड़ हुई है। इस पर जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा, ‘कोलकाता पुलिस की भूमिका पर संदेह है। जांच में ऐसी लापरवाही अपने 30 साल के करियर में नहीं देखी।’
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘हमें बहुत सारे ईमेल मिले हैं, जिनमें डॉक्टर्स ने कहा है कि उन पर बहुत ज्यादा दबाव है। 48 या 36 घंटे की ड्यूटी अच्छी नहीं है। ड्यूटी के घंटे तय होना जरूरी है। इसके लिए नेशनल टास्क फोर्स सुझाव देगी’
हड़ताल खत्म करने की अपील: CJI ने डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि वापस आने के बाद आप पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। CJI ने सुनवाई के दौरान कहा, ’अस्पतालों की स्थिति जानता हूं। मैं खुद एक सरकारी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं, जब मेरे परिवार का एक सदस्य बीमार था।’ इसके बाद AIIMS के डॉक्टर्स ने 11 दिन से चल रही हड़ताल खत्म कर दी।
ममता की मोदी को चिट्ठी: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। ममता ने लिखा, ‘मौजूदा डेटा बताता है कि देश में रोज 90 रेप हो रहे हैं। ज्यादातर मामलों में रेप पीड़ित की हत्या हो जाती है। यह ट्रेंड भयावह है। हमारा कर्तव्य है कि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। इसके लिए जरूरी है कि केंद्र सरकार कड़ा कानून बनाए, जिसमें इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों को कड़ी सजा का प्रावधान हो। ऐसे मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिए। पीड़ित को जल्द न्याय मिले, इसके लिए जरूरी है कि ट्रायल 15 दिन में पूरा कर लिया जाए।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. बदलापुर यौन शोषण केस: हाईकोर्ट बोला- बच्चियों को भी नहीं बख्शा जा रहा, यह कैसी स्थिति
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में दो बच्चियों से यौन शोषण मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि अब 4 साल की बच्चियों को भी नहीं बख्शा जा रहा। यह कैसी स्थिति है। अगर स्कूल ही सेफ नहीं है तो शिक्षा के अधिकार और बाकी चीजों की बात करने का क्या मतलब। हाईकोर्ट ने मामले की जानकारी छिपाने के आरोप में स्कूल प्रशासन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने को कहा है।
क्या है पूरा मामला: बदलापुर के आदर्श स्कूल में 12 और 13 अगस्त को 23 साल के सफाई कर्मी अक्षय शिंदे ने किंडरगार्टन में पढ़ने वाली 3 और 4 साल की दो बच्चियों का यौन शोषण किया था। कोर्ट ने 21 अगस्त को मामले पर खुद संज्ञान लिया था। कोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस से कहा कि अगर आपने किसी भी तरह मामले को दबाने की कोशिश की, तो हम एक्शन लेने से नहीं हिचकिचाएंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC में गठबंधन; राहुल बोले- हमने मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
राहुल ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करना और इसे वापस राज्य का दर्जा दिलाना सबसे जरूरी है। लोकसभा चुनाव में हमने PM मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है। अब उनकी छाती 56 इंच की नहीं रही। वे कंधे झुकाकर चलते हैं।’
जम्मू-कश्मीर में अगले महीने चुनाव: राज्य की 90 सीटों पर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। हालांकि दोनों पार्टियों ने अभी तक सीटों के बंटवारे की जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने कश्मीर में 12 सीटों की मांग की। साथ ही जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस को इतनी ही सीटें देने की पेशकश की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. पोलैंड में PM मोदी का सेरिमोनियल वेलकम, राष्ट्रगान की धुन के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
प्रधानमंत्री मोदी को राजधानी वॉरसॉ में फेडरल चांसलरी में सेरिमोनियल वेलकम दिया गया।
पोलैंड दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी वॉरसॉ में सेरिमोनियल वेलकम हुआ। यहां ‘जन गण मन’ की धुन के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मोदी ने पोलैंड के PM डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय बैठक की। टस्क ने उनके लिए लंच भी होस्ट किया। मोदी ने राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात की और ट्रेन से यूक्रेन रवाना हो गए।
मोदी 7 घंटे यूक्रेन में रहेंगे: मोदी पौलेंड से 10 घंटे की ट्रेन यात्रा करने के बाद यूक्रेन पहुंचेंगे। आज राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। मोदी कीव में 7 घंटे बिताएंगे। ये पहला मौका है जब भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन दौरे पर गए हैं। 1991 में सोवियत संघ के टूटने और यूक्रेन के बनने के बाद कोई भी भारतीय PM यूक्रेन नहीं गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. बृजभूषण के खिलाफ गवाही से पहले महिला पहलवानों की सिक्योरिटी हटाई, अदालत ने दिल्ली पुलिस को फटकारा
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का मुकदमा करने वाली 3 महिला पहलवानों की सिक्योरिटी हटा लेने पर अदालत ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। रेसलर्स ने दिल्ली की अदालत में कहा था कि शुक्रवार को एक पहलवान की कोर्ट में गवाही होनी है, लेकिन इस गवाही से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली। अदालत ने कहा है कि अगले आदेश तक महिला रेसलर्स की सुरक्षा न हटाई जाए।
बृजभूषण पर क्या आरोप हैं: 8 जनवरी, 2023 को 6 महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगाया। 108 गवाहों में 15 ने शिकायतकर्ता पहलवानों के पक्ष में बयान दिया है। इसी आधार पर बृजभूषण के खिलाफ IPC की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना), 354-A (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय किए गए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. रोनाल्डो ने यूट्यूब पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, चैनल को 90 मिनट में मिले 10 लाख सब्सक्राइबर
रोनाल्डो फिलहाल UAE के क्लब अल नासिर से खेलते हैं। रोनाल्डो के ‘एक्स’ पर 112.5 मिलियन (11.25 करोड़), फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़ ) और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं।
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर सबसे तेज 10 लाख सब्सक्राइबर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। रोनाल्डो ने बुधवार को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। चैनल पर एक दिन से भी कम समय में 23 मिलियन (2.3 करोड़) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। यह भी एक रिकॉर्ड है। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड हैम्स्टर कॉम्बैट चैनल के नाम था।
6 घंटे में गोल्ड बटन भी मिला: रोनाल्डो ने 21 अगस्त को अपना यूट्यूब चैनल UR·Cristiano लॉन्च किया। यूट्यूब 10 लाख सब्सक्राइबर वाले चैनल को गोल्ड बटन भेजता है। रोनाल्डो के चैनल ने 90 मिनट में ही यह मार्क पार कर लिया था। यूट्यूब ने 6 घंटे में ही उनके घर गोल्ड बटन भी भेज दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- मानसून ट्रैकर: UP में 80 गांवों में बाढ़, 24 घंटे में 7 मौतें; राजस्थान समेत 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: दिल्ली पुलिस का दावा- अलकायदा के 14 आतंकी हिरासत में: झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में छापामारी; सरगना रांची में था (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: टीम इंडिया अगले साल जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी: 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी, BCCI ने शेड्यूल जारी किया (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: लॉर्ड्स में पहली बार होगा विमेंस टेस्ट: 2026 में भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला; 2025 में जिम्बाब्वे टीम जाएगी इंग्लैंड (पढ़ें पूरी खबर)
- असम: काजी नहीं, सरकार निकाह का रजिस्ट्रेशन करेगी: विधानसभा में मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स रजिस्ट्रेशन बिल पेश; 90 साल पुराना कानून बदलेगा (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: फैक्ट-चेकर जुबैर को जिहादी कहने वाले को हाईकोर्ट का आदेश: ट्विटर हैंडल पर माफी मांगें और दो महीने तक इसे डिलीट न करें (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी: मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए MoU साइन किया, 250+ लोगों को जॉब मिलेगी (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
बोत्सवाना में मिला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा, यह 2,492 कैरेट का
तस्वीर बोत्सवाना में खोजे गए हीरे की है। इसे राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी ने हाथ में लिया हुआ है।
दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है। यह 2492 कैरेट का है। इससे पहले 1905 में साउथ अफ्रीका में 3106 कैरेट का कलिनन डायमंड मिला था। इसे बोत्सवाना की राजधानी गेबरोन से करीब 500 किमी दूर एक खदान से निकाला गया है। इस खदान को कनाडा की फर्म लुकारा डायमंड ने लीज पर लिया है।
पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…