Dainik Bhaskar Morning News Brief; India Pakistan War | Kailash Mansarovar Yatra | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: 8 आतंकियों के घर गिराए गए; पाकिस्तानी अफसर ने भारतीयों को धमकाया; आज सबसे बड़े पैसेंजर प्लेन ने पहली उड़ान भरी थी

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; India Pakistan War | Kailash Mansarovar Yatra

43 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद हो रहे एक्शन से जुड़ी रही, आर्मी ने जम्मू-कश्मीर में 8 आतंकियों के घर ब्लास्ट से गिरा दिए हैं।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर मन की बात करेंगे। ये कार्यक्रम का 121वां एपिसोड होगा।
  2. मुंबई-लखनऊ के बीच दिन का पहला और दिल्ली-बेंगलुरु के बीच दूसरा मैच होगा।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. सेना ने अब तक 8 आतंकियों के घर ब्लास्ट से गिराए; सरकार बोली- आर्मी मूवमेंट की कवरेज न करें

तस्वीर कुलगाम की है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। छोटे-बड़े सभी वाहनों की तलाश जारी है।

तस्वीर कुलगाम की है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। छोटे-बड़े सभी वाहनों की तलाश जारी है।

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में अब तक 8 आतंकियों के घर गिरा दिए हैं। उधर, केंद्र सरकार ने सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स, न्यूज एजेंसी और सोशल मीडिया यूजर्स को डिफेंस ऑपरेशन की लाइव कवरेज करने और सिक्योरिटी मूवमेंट की डिटेल दिखाने से मना किया है। कुलगाम में आतंकियों के 2 मददगार पकड़े गए है। जम्मू-कश्मीर में एक्टिव 14 आतंकियों की लिस्ट जारी की गई है।

खबर से जुड़े अहम अपडेट्स…

  1. केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले की जांच NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को सौंपी है।
  2. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने PM मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा- आतंक के खिलाफ ईरान भारत के साथ है।
  3. पहलगाम अटैक के 5 दिन बाद आतंकी संगठन द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) कहा कि अटैक में उसका हाथ नहीं है।
  4. पहलगाम अटैक के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
  5. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा- हिंदू और मुस्लिम अलग-अलग राष्ट्र हैं।
  6. UK ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी है।

पढ़ें पूरी खबर…

2. पाकिस्तानी PM बोले- पहलगाम हमले की जांच के लिए तैयार; सिंधु जल समझौते पर बिलावल की धमकी

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने कहा कि वे पहलगाम अटैक की हर निष्पक्ष जांच में शामिल होने को तैयार हैं। पाकिस्तान पर ऐसे हमले के आरोप लगाए जाते रहे हैं। इसे पूरी तरह से बंद किया जाना जाहिए। वहीं सिंधु जल समझौता सस्पेंड किए जाने पर वहां के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा-

QuoteImage

सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा।

QuoteImage

भारत बोला- पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे: पहलगाम आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया था। जल शक्ति मंत्रालय ने इसे लेकर 25 अप्रैल को बैठक की। इसके बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बताया कि इसे लेकर 3 तरह की रणनीति बना रहे हैं। पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर…

3. पाकिस्तानी सैन्य अफसर ने भारतीय प्रदर्शनकारियों को धमकाया, अभिनंदन की तस्वीर दिखाई

लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग में सेना और वायुसेना सलाहकार कर्नल तैमूर राहत ने पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय लोगों को मारने की धमकी दी।

लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग में सेना और वायुसेना सलाहकार कर्नल तैमूर राहत ने पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय लोगों को मारने की धमकी दी।

लंदन में पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीयों को एक पाकिस्तानी सैन्य अफसर ने धमकाने की कोशिश की। उसने हाथ से गला रेतने का एक्शन किया। कर्नल तैमूर ने अपने हाथ में भारतीय एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान का पोस्टर लिया था, जिन्हें फरवरी 2019 में पाकिस्तानी सेना ने बंदी बनाया था। पोस्टर पर लिखा था- चाय इज फैन्टास्टिक। यानी चाय कमाल की है।

वीडियो शुक्रवार का है, जब बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग शांति से प्रदर्शन करने के लिए लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जुटे थे। प्रदर्शन में 500 से ज्यादा ब्रिटिश हिंदुओं ने हिस्सा लिया था। वे भारतीय झंडे, बैनर और पोस्टर लेकर पहलगाम अटैक के विक्टिम्स के लिए न्याय की मांग कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…

4. कलकत्ता हाईकोर्ट बोला- नाबालिग के ब्रेस्ट छूना रेप की कोशिश नहीं, आरोपी को दी जमानत कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा है कि नशे में नाबालिग लड़की के ब्रेस्ट छूने की कोशिश करना, POCSO एक्ट के तहत रेप की कोशिश नहीं है। कोर्ट ने इसे गंभीर यौन उत्पीड़न बताते हुए आरोपी को जमानत दे दी। 19 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी ऐसा ही कमेंट किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवेदनशील बताया था।

सुप्रीम कोर्ट ने हिदायत दी थी: 19 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा ने कहा था, ‘नाबालिग के ब्रेस्ट पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना या घसीटकर पुलिया के नीचे ले जाने की कोशिश रेप नहीं है।’ 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, ‘ यह बहुत गंभीर मामला है। हमें यह कहते हुए बहुत दुख है कि फैसला लिखने वाले जज में संवेदनशीलता की पूरी तरह कमी थी। इस पर रोक लगाते हैं।’ पढ़ें पूरी खबर…

5. पांच साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, चीन ने दी इजाजत, आवेदन शुरू

कैलाश मानसरोवर का ज्यादातर एरिया तिब्बत में है। तिब्बत पर चीन अपना अधिकार बताता है।

कैलाश मानसरोवर का ज्यादातर एरिया तिब्बत में है। तिब्बत पर चीन अपना अधिकार बताता है।

विदेश मंत्रालय ने 30 जून से 25 अगस्त तक चलने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। तीर्थयात्री http://kmy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 मई है। उत्तराखंड और सिक्किम के रास्ते 15 जत्थों में 750 श्रद्धालु यात्रा पर जाएंगे। हिंदू धर्म में ये मान्यता है कि भगवान शिव अपनी पत्नी पार्वती के साथ कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं।

5 साल बाद चीन ने दी इजाजत: कैलाश मानसरोवर के शिखर का आकार एक विशाल शिवलिंग जैसा है। उत्तराखंड के लिपुलेख से यह जगह सिर्फ 65 किलोमीटर दूर है। फिलहाल कैलाश मानसरोवर का बड़ा इलाका चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है। इसलिए यहां जाने के लिए चीन की अनुमति चाहिए होती है। पिछले 5 सालों से चीन यात्रा के लिए भारतीयों को इजाजत नहीं दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर…

6. गुजरात में हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में, हरियाणा में 460 पाकिस्तानियों को निकालने का आदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में विदेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद (890) और सूरत (134) में पुलिस ने शनिवार को महिलाओं और बच्चों सहित करीब एक हजार अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया। हरियाणा में राज्य सरकार ने 460 पाकिस्तानियों को निकालने का आदेश जारी किया है।

27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश: भारत सरकार ने लॉन्ग टर्म वीजा, डिप्लोमेटिक और ऑफिशियल वीजा को छोड़कर पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी तरह के वीजा रद्द कर दिए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक लौटना होगा। 300 से ज्यादा पाकिस्तानी अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत छोड़ जा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…

7. पोप फ्रांसिस रोम की चर्च में दफनाए गए; अंतिम संस्कार में शामिल हुए ढाई लाख लोग

सेंट पीटर्स स्क्वायर पर पोप के अंतिम संस्कार की रस्में करीब तीन घंटे चलीं। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर रोम के सांता मारिया मैगियोरे बेसिलिका के अंदर ले जाया गया।

सेंट पीटर्स स्क्वायर पर पोप के अंतिम संस्कार की रस्में करीब तीन घंटे चलीं। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर रोम के सांता मारिया मैगियोरे बेसिलिका के अंदर ले जाया गया।

ईसाई कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का पार्थिव शरीर रोम के सांता मारिया मैगियोरे बेसिलिका में दफनाया गया। इससे पहले यहां एक छोटी प्रार्थना रखी गई। पोप को दफनाने की प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ। उनका शव सेंट पीटर्स बेसिलिका से निकालकर सेंट पीटर्स स्क्वायर में रखा गया था, जहां प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। पोप के अंतिम संस्कार में ढाई लाख लोग जुटे।

170 देशों के प्रतिनिधि पोप के अंतिम दर्शन करने पहुंचे: इनमें भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हैं। पोप का 21 अप्रैल को 88 साल की उम्र में स्ट्रोक और हार्ट फैलियर से निधन हो गया था। 3 दिन से उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सेंट पीटर्स बेसिलिका में रखा गया था। पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: राहुल बोले- मौजूदा पॉलिटिक्स में विपक्ष को कुचलने का टागरेट: मीडिया को कमजोर किया जा रहा; दुनिया में लोकतांत्रिक राजनीति मौलिक रूप से बदल गई (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: मुंबई पुलिस बोली- पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा तहव्वुर: घुमा- फिराकर जवाब दे रहा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड; 28 अप्रैल तक NIA हिरासत में है (पढ़ें पूरी खबर)
  3. पॉलिटिक्स: उद्धव और राज शिवसेना ने MNS से गठबंधन के संकेत दिए: सोशल मीडिया पर कहा- एकजुट होने का समय आ गया, पार्टी मराठी गौरव की रक्षा के लिए तैयार (पढ़ें पूरी खबर)
  4. बिजनेस: अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने: 1 मई से संभालेंगे पद, अभी रिलायंस जियो, रिटेल और एनर्जी वर्टिकल के बोर्ड मेंबर (पढ़ें पूरी खबर)
  5. स्पोर्ट्स: बारिश के कारण पंजाब-कोलकाता मैच रद्द:दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला, PBKS पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची (पढ़ें पूरी खबर)
  6. यूपी: सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 की मौत: शवों के उड़े चीथड़े; पॉलिथीन में बटोरकर ले गई पुलिस, धमाके से पूरी बिल्डिंग ढही (पढ़ें पूरी खबर)
  7. बॉलीवुड: एआर रहमान पर शास्त्रीय संगीत चोरी का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया 2 करोड़ का जुर्माना, पोन्नियिन सेलवन 2 का गाना बताया डागर परिवार की रचना (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर धमाका, 5 की मौत: 700 से ज्यादा घायल; ज्वलनशील पदार्थों को रखने में लापरवाही से हादसा (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

कोयले की बोरी उठाकर दौड़ने का कॉम्पिटिशन

यह कॉम्पिटिशन यॉर्कशायर के ओसेट में 1.1 किमी लंबी सड़क पर हुआ।

यह कॉम्पिटिशन यॉर्कशायर के ओसेट में 1.1 किमी लंबी सड़क पर हुआ।

इंग्लैंड के यॉर्कशायर में “वर्ल्ड कोल कैरिंग चैंपियनशिप” ऑर्गनाइज हुई। लोगों ने कोयले की भारी बोरियां उठाकर दौड़ लगाई। महिलाओं ने 20 किलो और पुरुषों ने 50 किलो कोयले की बोरी उठाई। ब्रिटिश ईस्टर परंपरा के तहत ये प्रतियोगिता हर साल होती है।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. ‘हिंदू एक तरफ जाओ, मुस्लिम दूसरी तरफ, फिर कत्लेआम’: पहलगाम घूमने गए थे शैलेष, पत्नी बोलीं- गोली मारकर हंसते रहे आतंकी
  2. फाइटर जेट्स तैयार, बॉर्डर अलर्ट, सर्वदलीय बैठक और PM मोदी का बयान; क्या कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रहा भारत
  3. मृत्युदंड: बेटी बोली- 100 एकड़ जमीन के लिए किए 8 कत्ल: एक मारूं या 8, सजा तो होनी ही है; कैसे सुलझा हिसार मर्डर केस, आज पार्ट-2
  4. पाक के रिएक्शन से खुद को ही ज्यादा नुकसान: शिमला समझौते पर रोक से भारत को 3 बड़े फायदे, एयरस्पेस बंद होने से टिकटें महंगी
  5. पहलगाम में सन्नाटा, हमले के तीसरे दिन आए टूरिस्ट: बोले- बुरे वक्त में कश्मीरियों के साथ खड़े हैं, मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे
  6. स्पॉटलाइट- अमेरिका और पाकिस्तान ने मिलकर रचा जिहाद का खेल: US फंडिंग से हुई आतंकवाद की शुरुआत, पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान का खुलासा
  7. सक्सेज स्टोरी: बिना इंटिमेसी कोच सीरीज में दिया बोल्ड सीन:‘ आश्रम’ के लिए 4 दिन में सीखी कुश्ती; कभी मेडिकल बिल भरने के नहीं थे पैसे
  8. जरूरत की खबर- AC-फ्रिज खरीदने से पहले देखें स्टार रेटिंग: 3, 4, 5 स्टार रेटिंग का क्या मतलब है, क्या इससे सचमुच होती बिजली की बचत
  9. आपका पैसा- NPS में करें निवेश:13.7 लाख तक की आय हो सकती है टैक्स फ्री, सरकारी-प्राइवेट इम्प्लॉइज के लिए कौन सी टैक्स रिजीम बेहतर

⏳आज के दिन का इतिहास

🌦️ मौसम का मिजाज

वृष राशि वालों के दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। तनाव से भी राहत मिलेगी। निवेश के लिहाज से कर्क राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *