Dainik Bhaskar Morning News Brief; India Pakistan War Ceasefire | China Turkey | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री पर FIR; पाकिस्तान ने BSF जवान को छोड़ा; भारतीय कारोबारी तुर्किये से सेब नहीं खरीदेंगे

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; India Pakistan War Ceasefire | China Turkey

5 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर भारत-तुर्किये से जुड़ी रही। एक खबर कर्नल सोफिया पर MP के मंत्री के आपत्तिजनक बयान की रही, हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज हुई।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. वक्फ कानून के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। केंद्र ने अदालत को बताया है कि 12 साल में वक्फ संपत्ति 20 लाख एकड़ बढ़ी है।
  2. राहुल गांधी 5 महीने में चौथी बार बिहार जाएंगे। दरभंगा में दलित और मुस्लिम छात्रों से मिलेंगे। साथ ही पटना में ‘फुले’ फिल्म देखेंगे।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. JNU ने तुर्किये की यूनिवर्सिटी से करार तोड़ा; भारतीय व्यापारियों का तुर्किये से सेब खरीदने से इनकार

भारत तुर्किये से सालाना 1200 करोड़ रुपए का सामान आयात करता है। इसमें सेब और ड्राई फ्रूट्स की बड़ी मात्रा शामिल है।

भारत तुर्किये से सालाना 1200 करोड़ रुपए का सामान आयात करता है। इसमें सेब और ड्राई फ्रूट्स की बड़ी मात्रा शामिल है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ करार खत्म कर दिया। JNU ने X पर लिखा, ‘नेशन फर्स्ट, हम देश के साथ खड़े हैं।’ इस बीच, भारतीय व्यापारियों ने तुर्किये से सेब मंगाने से इनकार किया। व्यापारियों का कहना है कि तुर्किये, पाकिस्तान को ड्रोन भेजता है। वहीं ट्रैवल साइट MakeMyTrip ने अपने प्लेटफॉर्म पर अजरबैजान-तुर्किये का प्रमोशन बंद कर दिया।

3 अहम अपडेट्स..

  1. सरकार ने बताया है कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम (पेचोरा, OSA-AK, और आकाश मिसाइल) ने पाकिस्तानी ड्रोन्स और मिसाइलों को मार गिराया था। पाकिस्तान को ये हथियार चीन-तुर्किये ने दिए थे।
  2. भारत ने तुर्किये ब्रॉडकास्टर TRT वर्ल्ड और चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के X अकाउंट पर बैन लगाया, लेकिन इसे 5 घंटे बाद हटा लिया।
  3. हरियाणा पुलिस ने पानीपत से पाकिस्तानी जासूस पकड़ा। वह वॉट्सऐप के जरिए भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था।

पढ़ें पूरी खबर…

2. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हथियारों का जखीरा मिला; AK-47, हैंड ग्रेनेड, हजारों गोलियां बरामद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर में भारी मात्रा में हथियार मिले। इसमें AK-47 समेत कई तरह की बंदूकें, हैंड ग्रेनेड और हजारों गोलियां शामिल है। सेना को आतंकियों का कैश, आधार कार्ड और दूसरी ID भी मिली है। आर्मी ने ऑपरेशन केलर के तहत 13 मई को लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे थे। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी भी शामिल था।

ऑपरेशन केलर क्या है: केलर शोपियां कस्बे से 12.5 किमी और श्रीनगर से 47 किमी दूर है। ये इलाका घने जंगलों से घिरा है, जिसे ‘सुखरू फॉरेस्ट’ कहा जाता है। यहां आतंकी आसानी से छिप सकते हैं। इस इलाके से अक्सर आतंकी गतिविधियों की खबरें आती रहती हैं। यहां छिपे आतंकियों को मारने के लिए ‘ऑपरेशन केलर’ लॉन्च किया गया था। पढ़ें पूरी खबर…

3. हाईकोर्ट के आदेश के बाद MP के मंत्री पर FIR; कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान दिया था

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी मामले में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद उनके खिलाफ इंदौर के मानपुर थाना में केस दर्ज हुआ। मंत्री शाह ने रविवार को कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताया था, जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। शाह के खिलाफ MP के कई शहरों में प्रदर्शन भी हुए।

शाह ने क्या कहा था: विजय शाह ने कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, उन कटे-पिटे लोगों को उनकी ही बहन भेजकर नंगा कराया… मोदीजी तो नहीं उतर सकते थे, इसलिए उनके समाज की बहन को भेजा।’ शाह ने बाद में अपने बयान पर माफी मांगी लेकिन ऐसा करते हुए बेशर्मी से हंसते रहे। शाह ने 2013 में मंत्री रहते हुए तत्कालीन CM शिवराज चौहान की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पढ़ें पूरी खबर…

4. पाकिस्तान ने BSF जवान 20 दिन बाद छोड़ा; DGMO लेवल की बातचीत के बाद रिहाई हुई

कॉन्स्टेबल पूर्णम बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौट आए।

कॉन्स्टेबल पूर्णम बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौट आए।

पाकिस्तान ने DGMO लेवल पर बातचीत के बाद BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को छोड़ दिया है। कॉन्स्टेबल पूर्णम 20 दिन से पाकिस्तानी आर्मी की हिरासत में थे। वे 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में गलती से बॉर्डर क्रॉस कर गए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं शॉ: जवान शॉ मूल रूप से पश्चिम बंगाल में हुगली के रिसड़ा गांव के रहने वाले हैं। पाकिस्तान रेंजर्स ने BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की दो फोटो जारी की थीं। पहली फोटो में पूर्णम पेड़ के नीचे खड़े थे। उनकी राइफल, पानी की बोतल, बैग जमीन पर पड़ा था। दूसरी फोटो में जवान की आंखों पर पट्‌टी बंधी थी। पढ़ें पूरी खबर…

5. अमेरिका और कतर के बीच ₹100 लाख करोड़ की डील, बोइंग को 210 विमानों का ऑर्डर मिला

ट्रम्प कतर के अमीर शेख थानी के साथ समझौते पर साइन करते ट्रम्प।

ट्रम्प कतर के अमीर शेख थानी के साथ समझौते पर साइन करते ट्रम्प।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सऊदी अरब दौरे के बाद कतर पहुंचे। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने ट्रम्प को दोहा एयरपोर्ट पर रिसीव किया। इसके बाद उनका रेड साइबर ट्रक और ऊंटों से स्वागत हुआ। ट्रम्प ने कतर के साथ ₹100 लाख करोड़ की डील्स साइन की। इसमें कतर एयरवेज की तरफ से बोइंग को दिए 210 विमानों का ऑर्डर शामिल हैं, जिसकी वैल्यू ₹8 लाख करोड़ रुपए है।

अमेरिका और कतर में 4 अहम समझौते…

  1. कतर एयरवेज का बोइंग और जीई एयरोस्पेस के साथ 210 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 777X विमान खरीद का समझौता।
  2. कतर और अमेरिका के बीच MQ-9B ड्रोन की खरीद के लिए औपचारिक समझौता प्रक्रिया पूरी। इसकी वैल्यू 17 हजार करोड़ रुपए है।
  3. अमेरिका और कतर ने रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए एक औपचारिक दस्तावेज पर सहमति जताई।
  4. अमेरिका और कतर आपसी सहयोग मजबूत करने के लिए एक जॉइंट डिक्लेरेशन पर सहमत।

पढ़ें पूरी खबर…

6. 52वें CJI बने जस्टिस बीआर गवई; देश के पहले बौद्ध चीफ जस्टिस, 6 महीने का कार्यकाल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई को भारत के 52वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ दिलाई। CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो चुका है। जस्टिस गवई का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का है।उनके रिटायरमेंट की तारीख 23 नवंबर 2025 है। वह देश के दूसरे दलित और पहले बौद्ध चीफ जस्टिस हैं। पढ़ें पूरी खबर…

7. जडेजा लगातार 1151 दिन तक नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर, सबसे लंबे समय तक टॉप पर रहने वाले प्लेयर बने

भारत के लिए 80 टेस्ट मैचों में 3 हजार से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

भारत के लिए 80 टेस्ट मैचों में 3 हजार से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

ICC ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 पर रहने वाले प्लेयर बने हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 1151 दिनों और 38 महीने से ऑलराउंडर के रैंकिंग के टॉप पर काबिज है। जडेजा का पिछले साल शानदार सीजन रहा, उन्होंने 29.27 की औसत से 527 रन बनाए। साथ ही 24.29 की औसत से 48 विकेट भी झटके। इस खेल की बदौलत ही वह रैंकिंग में टॉप पर हैं।

400 रेटिंग के साथ नंबर-1 पर: बुधवार को जारी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा 400 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर-1 पर हैं। उनके बाद बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज (327 पॉइंट्स) और मार्को यानसन (294 पॉइंट्स) हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि टॉप 10 में जडेजा इकलौते भारतीय ऑलराउंडर है। पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: कैबिनेट बैठक- देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी: UP के जेवर में प्लांट लगेगा; हर महीने 3.6 करोड़ चिप बनेंगी (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: राहुल गांधी की नागरिकता मामले में नई याचिका खारिज: लखनऊ HC ने कहा- पुरानी याचिका पर ही सुनवाई होगी, पुनर्विचार याचिका डालिए (पढ़ें पूरी खबर)
  3. इंटरनेशनल: IMF ने पाकिस्तान को 7 दिन में दूसरा कर्ज दिया: ₹8400 करोड़ की किश्त जारी; भारतीय हमले में मरने वाली की संख्या 13 हुई (पढ़ें पूरी खबर)
  4. स्पोर्ट्स: नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया: धोनी, कपिल और बिंद्रा इसका हिस्सा; इस आर्मी के बारे में जानिए (पढ़ें पूरी खबर)
  5. बिजनेस: अप्रैल में थोक-महंगाई 13 महीने के निचले स्तर 0.85% पर: खाने-पीने के सामान की कीमतों में गिरावट का असर, मार्च में 2.05% रही थी (पढ़ें पूरी खबर)
  6. बिजनेस: BCCI सेक्रेटरी सैकिया बोले-रोहित-विराट ग्रेड A+ में बने रहेंगे: वे अभी भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा, दोनों ने टी-20 और टेस्ट से संन्यास लिया (पढ़ें पूरी खबर)
  7. नेशनल: अग्निवीर योजना लाने वाले अजय कुमार बने UPSC चेयरमैन: सबसे लंबे समय तक रक्षा सचिव, CDS पद बनाया; IIT से इंज‍ीनियरिंग, USA से PhD (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: भारतवंशी अनीता आनंद कनाडा की विदेश मंत्री बनीं: इससे पहले रक्षा मंत्री रह चुकी हैं; तमिलनाडु और पंजाब से माता-पिता का कनेक्शन (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

बालों के सहारे 25 मिनट लटके रहने का रिकॉर्ड

रिकॉर्ड बनाने के लिए लिए लीला ने 2 साल तक कड़ी प्रैक्टिस की।

रिकॉर्ड बनाने के लिए लिए लीला ने 2 साल तक कड़ी प्रैक्टिस की।

सर्कस आर्टिस्ट लीला नून ने अपने बालों के सहारे हवा में लटके रहने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वह कैलिफोर्निया के रेडवुड नेशनल एंड स्टेट पार्क्स में 25 मिनट 11.3 सेकंड तक लटकी रहीं। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2011 में ऑस्ट्रेलिया के सुथाकरण शिवगननाथुरई ने बनाया था।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

📊 बाजार का हाल

🌦️ मौसम का मिजाज

वृष, मिथुन, कर्क और कन्या राशि के लोगों को रुका पैसा मिलने के योग हैं। वृश्चिक राशि वाले लोगों की प्रॉपर्टी का काम पूरा हो सकता है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *