12 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से रही, यहां आर्मी वैन के खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत हो गई। एक खबर पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन से पुलिस पूछताछ की रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। 44 हजार 605 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से एमपी और यूपी के 10 जिलों के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. J&K में आर्मी वैन का एक्सीडेंट, 5 जवानों की मौत, पुंछ में 350 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन
पुंछ में 350 फीट गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई आर्मी वैन की तस्वीर।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 18 जवानों को ले जा रही आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई। मराठा रेजिमेंट के ये जवान शाम को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) की ओर जा रहे थे। बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास ड्राइवर ने वैन का संतुलन खो दिया। काफिले में कुल 6 गाड़ियां थीं। आर्मी ने हादसे में आतंकी एंगल से इनकार किया है। घटनास्थल से 130 मीटर दूर ही आर्मी पोस्ट थी।
नवंबर में 5 जवानों की जान गई थी: नवंबर में दो अलग-अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हो गई थी। 4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में दो जवानों की जान चली गई थी। वहीं, 2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से तीन जवानों की मौत हो गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. चुनाव नियमों में बदलाव को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कांग्रेस ने याचिका लगाई चुनाव से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स पब्लिक करने से रोकने वाले नियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। ये याचिका कांग्रेस ने लगाई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- चुनाव आयोग को ऐसे महत्वपूर्ण कानून (चुनाव संचालन नियम, 1961) में एकतरफा संशोधन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
किस नियम पर विवाद है: केंद्र सरकार ने 20 दिसंबर को चुनाव संचालन नियम, 1961 में बदलाव किया था। इसके तहत पोलिंग स्टेशन के CCTV, वेबकास्टिंग फुटेज और उम्मीदवारों के वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स पब्लिक नहीं किए जाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन से 3 घंटे पूछताछ; संध्या थिएटर का नया वीडियो सामने आया
संध्या थिएटर का नया वीडियो वायरल हुआ है। इसमें भीड़ नजर आ रही है।
4 दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। इस मामले में अल्लू अर्जुन समेत 18 लोगों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा है। घटना का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें सीढ़ियों से भीड़ उतरती दिख रही है। कुछ लोग एक बदहवास शख्स को बाहर ले जाते नजर आ रहे हैं।
अर्जुन से ये 8 सवाल पूछे गए..
- क्या आपको संध्या थिएटर के प्रीमियर शो में आने की अनुमति दी गई थी?
- क्या मैनेजमेंट ने आपको पहले बताया था कि संध्या थिएटर नहीं आएं?
- क्या आपको पता था कि पुलिस ने कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी थी?
- आपने इसकी जानकारी नहीं ली? क्या आपने और आपकी पीआर टीम ने पुलिस से मंजूरी ली थी?
- आपकी पीआर टीम ने आपको पहले ही संध्या थिएटर के आसपास की स्थिति के बारे में जानकारी दी थी या नहीं?
- आपने वहां बाउंसर्स की कितनी व्यवस्था की थी?
- घटनास्थल पर उस समय की स्थिति क्या थी?
- क्या आप घटना के समय उपस्थित थे और यदि हां, तो आपने स्थिति को कैसे संभाला?
4. मनु भाकर बोलीं- खेल रत्न नॉमिनेशन में मुझसे गलती हुई, सुधारा जा रहा, वैसे अवॉर्ड मेरा लक्ष्य नहीं
खेल रत्न अवॉर्ड लिस्ट में नाम न होने से जुड़े विवाद पर शूटर मनु भाकर ने पहली बार अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘नामांकन दाखिल करते समय शायद मेरी ओर से कोई चूक हुई है, जिसे ठीक किया जा रहा है। अवॉर्ड मेरा अंतिम लक्ष्य नहीं है।’ हालांकि खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है।
विवाद की असली वजह क्या है: रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने भाकर का नाम खेल रत्न के लिए नहीं भेजा था, लेकिन इस पर विवाद के बाद एसोसिएशन नॉमिनेशन के लिए खुद खेल मंत्रालय के पास पहुंची। हालांकि खेल मंत्रालय भी अब मनु के नॉमिनेशन की तैयारी कर रहा है। मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड मिल सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. राहुल गांधी सब्जी मंडी पहुंचे, कहा- 40 का लहसुन 400 में बिक रहा, जनता महंगाई से परेशान
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंचे। उन्होंने यहां महिलाओं और सब्जी वालों से बात की। राहुल ने कहा, ‘लहसुन की कीमत 40 रुपए से 400 रुपए पहुंच गई है। जनता महंगाई से परेशान है। केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।’
राहुल मोची, मैकेनिक और ट्रक ड्राइवर से भी मिल चुके: राहुल गृहमंत्री अमित शाह मानहानि केस में 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे थे। लौटते वक्त राहुल ने अचानक अपना काफिला एक मोची की दुकान पर रुकवा लिया। 4 जुलाई को दिल्ली के गुरु तेगबहादुर नगर में मजदूरों से मुलाकात की थी। 23 मई 2023 को अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक यात्रा की थी, 50 किमी के सफर में राहुल ड्राइवर के पास बैठे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी: भारत का ओपनिंग मैच बांग्लादेश से; 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेंगे ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल मंगलवार को रिलीज कर दिया। हाइब्रिड मॉडल में होने वाला टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। 19 दिन में 15 मैच खेले जाएंगे। दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा।
7. केंद्र ने 5 राज्यों के राज्यपाल बदले, पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने
केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर, पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह को मिजोरम और डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का गवर्नर बनाया है। ओडिशा के गवर्नर रघुवर दास का इस्तीफा दिया मंजूर कर लिया गया है। केरल के मौजूदा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का और बिहार के मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल भेजा गया है।
अजय कुमार भल्ला को मणिपुर भेजने की वजह: पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है। मई 2023 में शुरू हुई जातीय हिंसा में 237 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला को लंबा प्रशासनिक अनुभव है। सर्विस के दौरान केंद्र सरकार ने 4 बार उनका सेवा विस्तार किया था। जुलाई में अनुसुइया उइके को हटाने के बाद लक्ष्मण आचार्य को मणिपुर के गवर्नर का प्रभार दिया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- दिल्ली चुनाव: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 26 नाम: जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया के सामने फरहाद सूरी को टिकट; अब तक 47 उम्मीदवारों का ऐलान (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: कांग्रेस बोली- मानवाधिकार आयोग में नियुक्तियां पहले से तय थीं: सरकार ने न तो बातचीत की, न रायशुमारी; राहुल और खड़गे ने असहमति जताई थी (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: उपराष्ट्रपति बोले- कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव जंग लगा चाकू: बायपास सर्जरी के लिए कभी सब्जी काटने वाले चाकू का इस्तेमाल नहीं करते (पढ़ें पूरी खबर)
- हेल्थ अपडेट: अस्पताल में भर्ती कांबली बोले- बेहतर महसूस कर रहा हूं: बेड पर गाना गाया- वी आर द चैंपियन-नो टाइम फॉर लूज; शराब न पीने की सलाह दी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: पाकिस्तान को 40 J-35 फाइटर जेट्स बेच सकता है चीन: अगले 2 साल में डिलीवरी होगी; भारत में 5th जेनरेशन फाइटर जेट नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: इजराइल बोला- हमास चीफ हानियेह को हमने मारा: हत्या के बाद पहली बार स्वीकार किया; जुलाई में ईरान में मारा गया था हानियेह (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: शेख हसीना पर ₹42,600 करोड़ गबन का आरोप: बेटे-बहन और भतीजी को भी बनाया आरोपी, एंटी करप्शन कमीशन ने जांच शुरू की (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: US में गे कपल को 100 साल की जेल: गोद लिए बच्चों के साथ 2 साल यौन शोषण किया, वीडियो बनाकर दोस्तों से भी शेयर किए (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
ट्रेन की तर्ज पर प्लेन में पिलाई चाय
रमेश 27 साल से हैदराबाद में चाय बेचते हैं। मौका मिला तो फ्लाइट में ही लोगों को चाय पिलाने लगे।
इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर्स को ट्रेन के जैसे चाय सर्व करने का वीडियो वायरल हुआ है। चाय पिलाने वाले रमेश ने इसके पैसे नहीं लिए। राजस्थान के नागौर के रहने वाले रमेश हैदराबाद में चाय बेचते हैं। उन्होंने भास्कर को बताया कि वीडियो 1 साल पहले का है। भास्कर ने इंडिगो से बात की तो पता चला कि चेक इन बैगेज में 23 किलो सामान ले जाया जा सकता है। फ्लाइट में एक हैंडबैग और एक छोटा बैग जिसका वजन 3 किलो से ज्यादा न हो, ले जाने दिया जाता है। हैंडबैग में तरल पदार्थ ले जाया जा सकता है, लेकिन यह 100 मिली से ज्यादा नहीं होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- मखदूम पर पत्नी का आरोप- बेटे से सेक्शुअल रिलेशन: अरविंद को न्यूड कर बंधक बनाया, अतुल की तरह दोनों ने किया सुसाइड
- तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी: कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म
- दमिश्क यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट बोले-खुलकर जी रहे: बहुत बुरा वक्त देखा, पहले तो बोल भी नहीं पाते थे
- मस्जिदों में मंदिर खोजने वालों से क्यों नाराज हैं मोहन भागवत; RSS के ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ पर वो सब कुछ जो जानना जरूरी है
- जरूरत की खबर- सिलेंडर ब्लास्ट में 4 की मौत: रहें सावधान, हमेशा लें प्री-डिलीवरी टेस्ट, गैस लीक होने पर बरतें 11 सावधानियां
- सेहतनामा- सर्दियों में स्वस्थ रखेंगी ये 10 वार्म ड्रिंक्स: इम्यून सिस्टम होगा मजबूत, शरीर में रहेगी गर्माहट, न्यूट्रिशनिस्ट से जानें फायदे
- अनिल कपूर @68, कभी गैराज तो कभी चॉल में रहे: चुराकर पहनते थे जैकी श्रॉफ के कपड़े; पढ़िए स्पॉटबॉय से एक्टर बनने की कहानी
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
धनु और मीन राशि के लोगों को सितारों का साथ मिल सकता है। मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…