- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Delhi Judge Yashwant Varma Cash | Aurangzeb RSS
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ43 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले के बाहर से अधजले नोट मिलने से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर मेरठ सौरभ हत्याकांड के आरोपियों को लेकर रही। जेल में नशा ना मिलने से मुस्कान और साहिल बेचैन हैं।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- दिल्ली का बजट सत्र शुरू होगा। यह 26 मार्च तक चलेगा। इस दौरान तीसरी कैग रिपोर्ट पेश हो सकती है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर जाएंगी। इस दौरान वे विधानसभा को संबोधित करेंगी।
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सेना पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की एक अदालत में सुनवाई होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. जज कैश केस-अब घर के बाहर ₹500 के नोट मिले, सफाईकर्मी बोला- सफाई के दौरान ये पत्तों में पड़े मिले

दिल्ली के लुटियंस इलाके में जस्टिस यशवंत वर्मा का आवास है।
दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले के बाहर सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों को 500-500 रुपए के अधजले नोट मिले। सफाईकर्मियों ने बताया कि 4-5 दिन पहले भी हमें ऐसे नोट मिले थे। ये नोट सफाई के दौरान सड़क पर पत्तों में पड़े हुए थे। इससे पहले 21 मार्च को जस्टिस वर्मा के बंगले से 15 करोड़ रुपए कैश मिलने की बात सामने आई थी।
घर में आग लगी, अधजले नोट मिले: जस्टिस वर्मा के घर में 14 मार्च को होली के दिन आग लग गई थी। फायर सर्विस की टीम जब उसे बुझाने गई तो स्टोर रूम में उन्हें बोरियों में भरे 500-500 रुपए के अधजले नोट मिले थे।
22 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा के घर से मिले कैश की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की। इसमें कैश का वीडियो भी है। साथ ही तीन तस्वीरें भी जारी की गई हैं। इसमें 500 रुपए के जले हुए नोटों के बंडल दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रही है। तब तक जस्टिस वर्मा किसी भी तरह का ज्यूडिशियल काम नहीं करेंगे।
2. औरंगजेब पर RSS बोला- आक्रांता हमारे आइकॉन नहीं हो सकते, धार्मिक आरक्षण नामंजूर

RSS की प्रतिनिधि सभा की बैठक की समाप्ति के बाद RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने लोगों से सही नायक चुनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्या औरंगजेब भारत के लोगों के लिए आइकॉन हो सकता है। देश का आइकॉन कोई बाहरी होगा या फिर कोई और। इस पर चिंतन की जरूरत है। होसबाले ने कर्नाटक में सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में 4% मुस्लिम आरक्षण पर भी सवाल उठाया।
उन्होंने कहा- डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिखित संविधान में धर्म आधारित आरक्षण स्वीकार नहीं किया गया है। दरअसल, कर्नाटक सरकार ने हाल ही में आरक्षण को लेकर बिल पास किया है।
मोहन भागवत से मिले भाजपा अध्यक्ष नड्डा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया के बीच जेपी नड्डा ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में पार्टी संगठन के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। नड्डा 2020 में पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए गए थे। उनका कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो गया था। इसके बाद लोकसभा और 10 राज्यों के चुनाव की वजह से उन्हें एक्सटेंशन दिया गया था। अब पार्टी में उनकी जगह अब नया अध्यक्ष चुना जाना है।
3. मेरठ सौरभ हत्याकांड- जेल में नशे के लिए मुस्कान-साहिल बेचैन, मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट होगा

मुस्कान और साहिल जेल में है। मुस्कान पकड़े जाने के बाद से ही किसी से बात नहीं कर रही है।
मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर और पति सौरभ की हत्या की आरोपी मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल 4 दिन से मेरठ की जेल में बंद हैं। बैरक में दोनों नशा ना मिलने से परेशान और बेचैन हैं। साहिल की तबीयत भी बिगड़ गई। दोनों की काउंसलिंग हुई। फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। मुस्कान के गर्भवती होने की खबर के बीच जेल अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट होगा।
जेल में साहिल और मुस्कान से मिलने कोई नहीं आया: जेल सूत्रों के अनुसार, दोनों अलग-अलग कॉमन बैरक में रखे गए हैं। मुस्कान बैरक में मुंह छिपाकर बैठी रहती है, सिर्फ खाने और नाश्ते के वक्त ही चेहरे से कपड़ा हटाती है। दरअसल, मुस्कान ने 3 मार्च को प्रेमी सौरभ के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी। बॉडी के टुकड़े कर उसे ड्रम में भरा और सीमेंट से ड्रम को सील कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को 19 मार्च को मेरठ जेल लाया गया।
4. मुंबई में कॉमेडियन कुणाल कामरा का स्टूडियो तोड़ा गया, शिंदे पर तंज कसा था, अरेस्ट की मांग

कुणाल कामरा ने शो का वीडियो रविवार को ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।
कॉमेडियन कुणाल कामरा का महाराष्ट्र की राजनीति पर बनाया गया वीडियो विवादों में आ गया। वीडियो में कुणाल ने बिना नाम लिए डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया। इसके बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए। भारी संख्या में समर्थक रविवार देर रात मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचे। उन्होंने स्टूडियो में तोड़फोड़ की। इसके बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। उनकी मांग है कि कुणाल कामरा को तुरंत अरेस्ट किया जाए।
राउत बोले- एक गाने से मिर्ची लग गई: शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लग गई। उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड दिया। देवेंद्रजी, आप कमजोर गृहमंत्री हो।
कुणाल कामरा के गाने के बोल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. संभल हिंसा- जामा मस्जिद के सदर को जेल भेजा, बोले- मैंने भीड़ को नहीं भड़काया

गाड़ी में बैठने से पहले सदर जफर अली ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया।
संभल हिंसा के 4 महीने बाद जामा मस्जिद के सदर जफर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन पर भीड़ को भड़काकर दंगा कराने का आरोप है। हालांकि, चंदौसी कोर्ट में पेशी के दौरान जफर अली ने कहा, ‘मैंने कोई हिंसा नहीं भड़काई है।’ जफर अली का घर मस्जिद से 100 मीटर दूर है। तनाव को देखते हुए इलाके में 200 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।
हिंसा में 4 की मौत हुई थी: संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। भीड़ ने पुलिस टीम पर भी पत्थर फेंके। हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी। इसके एक दिन बाद (25 नवंबर को) पुलिस ने जफर को उठाया था और कोतवाली में उनसे पूछताछ की थी।
6. येशू-येशू वाले धर्मगुरु ने महिला को थप्पड़ मारा, चंडीगढ़ दफ्तर में युवक को भी पीटा

महिला पर कॉपी फेंकने के बाद थप्पड़ मारता बजिंदर सिंह।
चमत्कार के जरिए बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले जालंधर के पादरी बजिंदर सिंह का महिला को थप्पड़ मारते VIDEO सामने आया है। इसमें बजिंदर सिंह अपने चंडीगढ़ ऑफिस में एक महिला को थप्पड़ मारता दिख रहा है। इससे पहले उसने बच्चे के साथ बैठी इस महिला के मुंह पर कॉपी भी फेंक कर मारी। यह VIDEO 14 फरवरी का है। इसमें वह दफ्तर में लोगों से गुस्से में बात कर रहा है। अचानक वह कुर्सी से उठाकर युवक पर बैग फेंकता है और थप्पड़ जड़ देता है। बजिंदर सिंह ने इस वीडियो पर कोई बयान नहीं दिया है।
रेप केस में गिरफ्तार हो चुका है: पादरी बजिंदर सिंह कैंसर जैसी बीमारियों को ठीक करने और मृत आदमी को जिंदा करने का दावा करता है। उसके प्रचार के दौरान बॉलीवुड हस्तियां भी नजर आ चुकी हैं। इससे पहले उस पर जालंधर में एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। एक रेप केस में उसे गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इसे येशू-येशू वाले पादरी के नाम से जाना जाता है।
7. इजराइली हवाई हमले में हमास के पॉलिटिकल लीडर की मौत, पत्नी की भी जान गई

हमास का टॉप पॉलिटिकल लीडर सलाह अल-बर्दावील इजराइल के हवाई हमले में मारा गया।
इजराइल के हवाई हमले में हमास के टॉप पॉलिटिकल लीडर सलाह अल-बर्दावील और उसकी पत्नी की मौत हो गई है। हमास ने रविवार सुबह इसकी पुष्टि की। हमला दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में हुआ था।
17 महीनों में गाजा में 50 हजार मौतें: गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, बीते 24 घंटे में इजराइली हमले में 41 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 61 घायल हुए हैं। इसके साथ ही 17 महीने से जारी जंग में जान गंवाने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, घायलों का आंकड़ा 1,13,274 पहुंच गया है।
8. IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीता SRH, चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया

राजीव गांधी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL में जीत से शुरुआत की। टीम ने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया। SRH ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम था, टीम ने 2024 में बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे।
चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया: चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL-2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया है। मुंबई की टीम लगातार 13वें सीजन में अपना पहला मैच हारी है। टीम को आखिरी बार 2012 में राजस्थान के खिलाफ जीत मिली थी। चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई ने 156 रन का टारगेट 19.1 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: जम्मू के कठुआ में सेना-आतंकियों के बीच एनकाउंटर रुका: हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों को घेरा; 7 साल की बच्ची घायल (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: जयशंकर बोले- हमने हमेशा थरूर के विचारों का सम्मान किया: कांग्रेस नेता सरकार की तारीफ कर चुके; एक महीने पहले बोले थे-पार्टी इग्नोर करती है (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: हेड ने 105 मीटर का सिक्स लगाया: अभिनव ने छलांग लगाकर कैच लपका, सिक्स से किशन ने फिफ्टी पूरी की; मोमेंट्स (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: नागपुर हिंसा, 6 दिन बाद शहर से कर्फ्यू हटा: पुलिस तैनाती के साथ गश्त जारी रहेगी; शिवसेना बोली- उपद्रवियों का बांग्लादेश से संबंध (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी: पत्नी के साथ बेल्जियम में रह रहा, 13,850 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: पोप फ्रांसिस 5 हफ्ते बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज: अस्पताल की बालकनी से समर्थकों को थैंक्यू कहा; फेफड़ों में इन्फेक्शन की वजह से एडमिट थे (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: ओडिशा में ओले गिरे, 2 की मौत: 17 राज्यों में बारिश की संभावना, रिपोर्ट- भारत एक्स्ट्रीम हीटवेव झेलने के लिए तैयार नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: इजराइली हवाई हमले में हमास के पॉलिटिकल लीडर की मौत: पत्नी की भी जान गई; जंग के 17 महीनों में गाजा में 50 हजार मौतें (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…
बुजुर्ग महिला ने साइकिल से पूरी की 12 देशों की यात्रा, 100 देश घूमने का प्लान

66 साल की ली डोंगजू को उनके बेटे ने माउंटेन साइकिल गिफ्ट की थी।
चीन की 66 साल की ली डोंगजू ने साइकिल से 12 देशों की यात्रा पूरी की है और अब उनका टारगेट 100 देशों की यात्रा करना है। 2013 में रिटायरमेंट के बाद उन्होंने ट्रैवल करना शुरू किया और अब तक साउथ -ईस्ट एशिया, यूरोप और ओशिनिया के देशों को साइकिल से देख चुकी हैं। तलाक और डिप्रेशन के बाद वे ‘Silver Travellers’ ग्रुप से जुड़ गईं। उनके बेटे ने उन्हें माउंटेन साइकिल गिफ्ट की, जिससे उनका ये एडवेंचर शुरू हुआ।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…



इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कर्क राशि वालों को नौकरी में विशेष काम मिल सकता है। सिंह राशि वालों की नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…