Dainik Bhaskar Morning News Brief; Bulldozer Action | Supreme Court Guideline | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: SC बोला- आरोपी के घर बुलडोजर नहीं चला सकते; आतंकियों को हिंदू दिखाने पर नेटफ्लिक्स को नोटिस; राजस्थान में मिग-29 क्रैश

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Bulldozer Action | Supreme Court Guideline

36 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की रही। कोर्ट ने कहा- आरोपी का घर नहीं गिरा सकते, भले वह दोषी क्यों न हो। वहीं दूसरी खबर कंधार हाईजैक पर बनी वेबसीरीज IC 814 को लेकर है। सीरीज में आतंकियों को हिंदू दिखाने पर सरकार ने नेटफ्लिक्स से जवाब मांगा है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

1. ममता सरकार विधानसभा के विशेष सत्र में एंटी रेप बिल पेश करेगी। इसे अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक नाम दिया गया है।

2. दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर को खत्म हो रही है।

3. प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई के दौरे पर रवाना होंगे। उनका यह दौरा दो दिवसीय (3-4 सितंबर) है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, कोर्ट ने कहा- सिर्फ आरोपी होने पर किसी का घर नहीं गिरा सकते

24 अगस्त को मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस पर पथराव मामले में आरोपी हाजी शहजाद अली के बंगले को बुलडोजर से तोड़ दिया गया था।

24 अगस्त को मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस पर पथराव मामले में आरोपी हाजी शहजाद अली के बंगले को बुलडोजर से तोड़ दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को देशभर में आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोई सिर्फ आरोपी है तो प्रॉपर्टी गिराने की कार्रवाई कैसे की जा सकती है? जस्टिस विश्वनाथन और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने कहा, “अगर कोई दोषी भी हो, तब भी ऐसी कार्रवाई नहीं की जा सकती है।”

किसने याचिका लगाई है: सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने लगाई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि BJP शासित राज्यों में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है। अब इस केस की सुनवाई 17 सितंबर को होगी।

बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट के कमेंट, केंद्र का जवाब:

QuoteImage

हम यहां अवैध अतिक्रमण के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। इस मामले से जुड़ी पार्टियां सुझाव दें। हम पूरे देश के लिए गाइडलाइन जारी कर सकते हैं- सुप्रीम कोर्ट

QuoteImage

QuoteImage

किसी का बेटा आरोपी हो सकता है, लेकिन इस आधार पर पिता का घर गिरा देना! यह कार्रवाई का सही तरीका नहीं है- सुप्रीम कोर्ट

QuoteImage

QuoteImage

किसी भी आरोपी की प्रॉपर्टी इसलिए नहीं गिराई गई क्योंकि उसने अपराध किया। आरोपी के अवैध कब्जों पर म्युनिसिपल एक्ट के तहत एक्शन लिया है- केंद्र सरकार

QuoteImage

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. राजस्थान में मिग-29 क्रैश, धमाके के साथ आग लगी: हादसे से पहले सुरक्षित निकल गए पायलट

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे फाइटर प्लेन रहवासी ढाणी से दूर जाकर क्रैश हो गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे फाइटर प्लेन रहवासी ढाणी से दूर जाकर क्रैश हो गया।

राजस्थान के बाड़मेर में उत्तरलाई एयरबेस के पास इंडियन एयर फोर्स का मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद तेज धमाके के साथ आग लग गई। पायलट ने क्रैश से पहले इजेक्ट (विमान से बाहर निकलना) कर लिया था।

वायुसेना बोली- रूटीन ट्रेनिंग के दौरान हादसा: वायुसेना ने कहा- बाड़मेर सेक्टर में एक रुटीन ट्रेनिंग के दौरान एक IAF मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। हालांकि प्लेन एक सुनसान जगह पर क्रैश हो गया। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. केजरीवाल के PA बिभव को मालीवाल मारपीट केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार को जमानत दे दी। बिभव पर AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप है। वे 100 दिनों से जेल में हैं। यह मामला तब का है, जब 13 मई को स्वाति मालीवाल केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंची थीं। इसके बाद उनकी बिभव कुमार से बहस हुई। बाहर आकर उन्होंने आरोप लगाया कि बिभव ने उनके साथ मारपीट की। जांच के बाद 18 मई को बिभव को गिरफ्तार कर लिया गया था।

जमानत के विरोध में दलील: असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जमानत का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहले उन गवाहों की जांच हो जानी चाहिए, जो बिभव के प्रभाव में आते हैं। यह महिला अपराध का मामला है, CCTV फुटेज से छेड़छाड़ की जा सकती है। उन्हें अभी जमानत दिया जाना ठीक नहीं है।

कोर्ट बोला- आरोपी बेल का हकदार: जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने बिभव के जेल में बिताए 100 दिनों का जिक्र किया और कहा कि केस में चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है। मालीवाल को आई चोटें सामान्य हैं। इस केस में जमानत मिलनी चाहिए। आप किसी व्यक्ति को ऐसे केस में जेल में नहीं रख सकते हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. कंधार हाईजैक सीरीज में आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद: सरकार ने नेटफ्लिक्स के इंडिया कंटेंट हेड को समन भेजा

सीरीज में विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण की भूमिका निभाई है। (फोटो में देवी शरण के साथ विजय)

सीरीज में विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण की भूमिका निभाई है। (फोटो में देवी शरण के साथ विजय)

1999 के कंधार हाईजैक पर बनी OTT सीरीज IC 814 पर विवाद जारी है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को नेटफ्लिक्स से जवाब मांगा है। मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को समन भेजा है और मंगलवार यानी 3 सितंबर को मौजूद होने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि इंडिया कंटेंट हेड सीरीज के विवादित पहलुओं पर जवाब दें।

29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी IC 814: यह सीरीज कंधार विमान हाईजैक से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है। इस विमान को हाईजैक करने वाले आंतकियों के नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे, लेकिन वेबसीरीज में उनके नाम बदल दिए गए हैं। इनमें आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. वैष्णो देवी के रास्ते में लैंडस्लाइड, 2 महिलाओं की मौत, एक जख्मी; आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ से 19 की जान गई

तेलंगाना के महबूबाबाद में ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई। कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा।

तेलंगाना के महबूबाबाद में ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई। कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा।

देश में बारिश का दौर जारी है। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग पर लैंडस्लाइड होने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। उधर,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बाढ़ और बारिश के चलते 2 दिनों में आंध्र में 9 और तेलंगाना में 10 लोगों की मौत हुई है। दोनों राज्यों में 140 ट्रेन कैंसिल हुई हैं।

आंध्र प्रदेश में 1998 के बाद ऐसी बाढ़ आई है: राज्य में 17 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। विजयवाड़ा में 2.76 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। कुछ इलाकों में 10 फीट तक पानी भरा है। तेलंगाना में सूर्यपेट, भद्राद्री, कोठागुडेम, महबूबाबाद जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। खम्मम के 110 गांव पूरी तरह से पानी में डूबे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. भाजपा सदस्यता अभियान शुरू, पहली सदस्यता मोदी ने ली: कहा- पहले कार्यकर्ता रेल में रहते थे या जेल में

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार (2 सितंबर) को ‘संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024’ लॉन्च किया। इस मौके पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी की सदस्यता ली। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के बड़े नेताओं ने फिर से पार्टी की सदस्यता ली।

पीएम बोले- सत्ताधारियों के जुल्म सहकर यहां तक पहुंचे: मोदी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को लेकर कहा जाता था कि इनका एक पैर रेल में रहता है और दूसरा जेल में। रेल में क्योंकि कार्यकर्ता लगातार भ्रमण किया करते थे। और जेल में इसलिए क्योंकि तब सत्ताधारी एक जुलूस भी नहीं निकालने देते थे। वे हमें जेल में डाल देते थे। हम ऐसे सत्ताधारियों के जुल्म सहकर यहां तक पहुंचे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. SEBI चीफ पर 3 जगह से लाभ लेने का आरोप: कांग्रेस बोली- बोर्ड में रहते हुए ICICI से ₹16.80 करोड़ सैलरी ली

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने माधबी बुच पर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से जुड़े होने के दौरान ICICI बैंक समेत 3 जगहों से सैलरी लेने का आरोप लगाया। खेड़ा ने दावा किया कि माधबी SEBI की पूर्णकालिक सदस्य होते हुए रेगुलर इनकम ICICI बैंक से ले रही थीं, जो कि 16.80 करोड़ रुपए था।

खेड़ा बोले- यह सेबी के नियमों का उल्लंघन: खेड़ा ने कहा, हम माधबी पुरी से जानना चाहते हैं कि आप SEBI की पूर्णकालिक सदस्य होने के बाद भी अपना वेतन ICICI से क्यों ले रही थीं? यह सीधे-सीधे SEBI के सेक्शन-54 का उल्लंघन है। अगर माधबी में थोड़ी भी शर्म होगी तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। माधबी बुच मार्केट की रेगुलेटर हैं, SEBI की चेयरपर्सन हैं, तब भी वे ICICI बैंक से वेतन कैसे ले सकती हैं? आखिर वह ICICI को क्या सेवाएं दे रही थीं?

ICICI ने आरोपों को खारिज किया: पवन खेड़ा के आरोपों को ICICI ने खारिज कर दिया। बैंक ने कहा, ‘बैंक से रिटायर होने के बाद माधबी को कोई सैलरी या एम्पलॉई स्टॉक ऑप्शन नहीं दिया गया। उन्होंने सिर्फ रिटायरमेंट के बाद के बेनिफिट्स लिए।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…

8. CBI ने आरजी कर कॉलेज के पूर्व-प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया: संदीप घोष पर करप्शन करने का आरोप

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। कॉलेज में भ्रष्टाचार करने के मामले में CBI ने उसे 16 अगस्त को हिरासत में लिया था। 24 अगस्त को घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज किया था। CBI ने यह कार्रवाई कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर की थी। इसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 28 अगस्त को संदीप घोष की सदस्यता सस्पेंड कर दी थी।

जानिए क्या है पूरा मामला: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर की बॉडी मिली थी। इसके बाद से बंगाल में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। सोमवार (2 सितंबर) को अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के तत्काल इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

9. पेरिस पैरालिंपिक- सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीता: बैडमिंटन में एक गोल्ड समेत 4 मेडल

पेरिस पैरालिंपिक में 5वें दिन भारत ने दो गोल्ड मेडल जीते। जैवलिन थ्रो में सुमित अंतिल ने पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 70.59 मीटर दूर थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल लिया। उनसे पहले बैडमिंटन में नितेश कुमार ने गोल्ड जीता था।

बैडमिंटन में भारत ने 4 मेडल जीते: बैडमिंटन में सुहास यथिराज ने सिल्वर मेडल जीता। जबकि विमेंस इवेंट में थुलासिमथी मुरुगेसन ने सिल्वर और मनीषा रामदास ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इनसे पहले डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने सिल्वर जीता, जबकि आर्चरी में राकेश कुमार और शीतल देवी की जोड़ी ने ब्रॉन्ज दिलाया।

भारत को अब तक 14 मेडल: पैरालिंपिक में भारत अब तक 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज जीत चुका है। एथलेटिक्स में भी मेडल की उम्मीद है। पैरा बैडमिंटन मिक्स्ड SH-6 इवेंट में भारत की नित्या श्री सिवान और शिवराजन सोलाईमलाई की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गई। अब सिंगल्स में नित्या श्री सिवान इंडोनेशिया की रीना मर्लिना से ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

1. इंटरनेशनल: कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग: गोली चलाता दिखा शूटर, लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली; सलमान के साथ गाने में दिखे थे (पढ़ें पूरी खबर)

2. नेशनल: RSS ने कहा- जाति जनगणना संवेदनशील मुद्दा: इसका इस्तेमाल समाज के विकास के लिए हो, चुनाव में राजनीतिक हथियार ना बनाया जाए (पढ़ें पूरी खबर)

3. नेशनल: इंदौर-मनमाड़ के बीच 309 किमी लंबी नई रेल लाइन मंजूर: 6 जिलों की 30 लाख की आबादी पहली बार अपने इलाके में देखेगी ट्रेन (पढ़ें पूरी खबर)

4. नेशनल: शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा: SC ने कमेटी बनाई, ये ट्रैक्टर हटाने के लिए किसानों से बात करेगी; कहा- मुद्दों का राजनीतिकरण न हो (पढ़ें पूरी खबर)

5. क्राइम: सपा नेता ने नाबालिग से रेप किया, DNA से पुष्टि: कन्नौज SP बोले-FSL रिपोर्ट में सैंपल मैच; नवाब यादव ने कॉलेज में की थी दरिंदगी (पढ़ें पूरी खबर)

6. इंटरनेशनल: टाइटैनिक जहाज के अगले हिस्से की रैलिंग टूटकर गिरी: मलबे से 15 फीट का हिस्सा अलग हुआ, 1912 में समुद्र में डूबा था जहाज (पढ़ें पूरी खबर)

7. इंटरनेशनल: रूस का MI-8T हेलिकॉप्टर क्रैश, 22 लोगों की मौत: सभी के शव बरामद हुए, 2 दिन पहले लापता हुआ था; हादसे की जांच जारी (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

रूस की जासूस मानी जाने वाली व्हेल की मौत: नॉर्वे में शव मिला, डॉल्फिन की तरह इंसानों के साथ खेलती थी

14 फीट लंबी इस व्हेल की उम्र लगभग 15 साल थी। वजन 1,225 किलो था।

14 फीट लंबी इस व्हेल की उम्र लगभग 15 साल थी। वजन 1,225 किलो था।

रूस की जासूस मानी जाने वाली सफेद बेलुगा व्हेल ‘ह्वाल्दिमिर’ की मौत हो गई है। 31 अगस्त को नॉर्वे के रिसाविका खाड़ी में व्हेल का शव मिला था। व्हेल को नॉर्वे में पहली बार अप्रैल 2019 में देखा गया था। इसके गले पर पट्टा लगा हुआ था। पट्टे पर रूसी शहर सेंट पीटर्सबर्ग लिखा हुआ था। शरीर पर कैमरे के साथ मशीनें भी लगी हुई थीं। यही वजह है कि इसे रूस का जासूसी व्हेल माना जाने लगा। पश्चिमी मीडिया में दावा किया गया कि यह जानवरों को जासूस बनाने वाले रूसी प्रोजेक्ट का हिस्सा थी। हालांकि, रूस हमेशा इंकार करता आया।
पढ़ें पूरी खबर…

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

1. IIT-BHU गैंगरेप पीड़ित से आरोपियों के वकील के सवाल: कितनी देर वारदात हुई, कितने लोगों ने पकड़ा, भागीं कैसे; छात्रा पहले सहमी, फिर जवाब दिए

2. देवीलाल ने राज्यपाल को तमाचा जड़ दिया था: खुद डिप्टी PM, बेटा 5 बार CM; बोले-अपनों को न बनाऊं, तो क्या पाकिस्तान से लाऊं

3. जरूरत की खबर- गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में हिडन कैमरा: इन 5 तरीकों से ढूंढें छिपा हुआ कैमरा, जानें कहां और क्या चेक करना जरूरी

4. पंजाब के बाद ड्रग्स के नशे में ‘उड़ता हरियाणा’: एक कॉल पर ड्रग्स हाजिर, खेतों-बाजारों में सप्लाई, पुलिस बोली- कोई पता बताए

5. मंडे मेगा स्टोरी-शिवाजी प्रतिमा गिरने पर हंगामा क्यों: BJP शासित राज्यों में 5 सबसे बड़ी मूर्तियां; 600 साल पहले कैसे शुरू हुई मूर्तियों की राजनीति

6. सेहतनामा- मोबाइल स्क्रीन से बच्चों को ड्राई आईज की समस्या: स्क्रीन से छोटे बच्चों की सेहत को ज्यादा खतरा, लिमिट तय करना जरूरी

7. स्पॉटलाइट- स्टूडेंट्स सुसाइड कैसे बन रही महामारी: छात्र आत्महत्या में महाराष्ट्र सबसे आगे, राजस्थान और मध्य प्रदेश किस नंबर पर

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *