Dainik Bhaskar Morning News Brief; Arvind Kejriwal Vs BJP | New Year 2025 | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: BJP ने केजरीवाल को ‘भूल-भुलैया’ का छोटा पंडित बताया; मणिपुर हिंसा पर CM की माफी; पुराने फोन पर वॉट्सएप नहीं चलेगा

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Arvind Kejriwal Vs BJP | New Year 2025

22 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के ऐलान और उस पर BJP के आरोपों की रही। एक खबर मणिपुर हिंसा पर CM बीरेन सिंह के बयान की रही। हम आपको ये भी बताएंगे कि इस साल कौन-कौन से बड़े बदलाव होने हैं।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक सुबह 10.30 बजे होगी। दिल्ली के लिए घोषणाएं हो सकती हैं।
  2. वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ कटरा बंद बुलाया गया है। कटरा में 12 किमी रास्ते पर रोपवे का व्यापारी, खच्चर और पालकीवाले विरोध कर रहे हैं।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. BJP ने केजरीवाल का पोस्टर जारी किया, केजरीवाल बोले- क्या मुझे गाली देने से देश का भला होगा

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी योजना लॉन्च की। इसके तहत उन्हें हर महीने 18 हजार रुपए सैलरी का वादा है। भाजपा ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताते हुए X पर पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्हें भूल-भुलैया फिल्म के छोटा पंडित (राजपाल यादव) के किरदार में दिखाया। BJP ने कहा, ‘जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा। उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई।’ जवाब में केजरीवाल ने X पर लिखा-

QuoteImage

जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है, भाजपा वाले मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गालियां क्यों देते हो?

QuoteImage

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. मणिपुर हिंसा पर CM बीरेन सिंह बोले- राज्य के लोग मुझे माफ करें, हमें गलतियों से सीखना होगा

मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने राज्य में हिंसा और मौतों को लेकर माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘3 मई 2023 से लेकर आज तक जो भी हो रहा है, उसके लिए मैं राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजन को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। मुझे वास्तव में खेद है।’

जातीय संघर्ष के 600 दिन, 200 से ज्यादा मौतें: मणिपुर में 3 मई 2023 से कुकी-मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। इसमें 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। लगभग 12,247 FIR दर्ज की गई हैं। 625 आरोपियों गिरफ्तार हुए हैं। लगभग 5,600 हथियार और विस्फोटकों समेत लगभग 35,000 गोला-बारूद बरामद हुए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. पुराने फोन पर वॉट्सएप नहीं चलेगा, UPI से दोगुना पैसा भेज सकेंगे; जानिए 2025 के बड़े बदलाव

1 जनवरी यानी आज से कई बड़े बदलाव होंगे। आइए जानते हैंइस साल होने वाले कुछ बड़े बदलावों के बारे…

  1. वॉट्सएप एंड्रॉयड 4.4 किटकैट और उससे पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा।
  2. टेलीकॉम कंपनियां वॉयस+SMS पैक लाने वाली हैं। जो यूजर डेटा नहीं चाहते उनके लिए नया पैक सस्ता होगा।
  3. फीचर फोन से 10 हजार रुपए UPI पेमेंट की जा सकेगी। पहले यह लिमिट 5 हजार थी।
  4. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
  5. पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक से अतिरिक्त वेरिफिकेशन के बिना पेंशन निकाल सकेंगे।
  6. किसानों को बिना गारंटी के ₹2 लाख तक लोन मिलेगा। पहले यह लिमिट ₹1.6 लाख थी।
  7. मारुति, हुंडई, टाटा, किआ और MG की गाड़ियां महंगी होंगी। बाइक और कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें भी 2-3% बढ़ेंगी।
  8. गाडियों का प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए 1 अप्रैल से ‘भारत स्टेज-7’ यानी BS-7 लागू होगा।
  9. नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म। अब 5वीं और 8वीं के फेल स्टूडेंट्स अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे।
  10. कोचिंग सेंटर्स 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं दे सकेंगे। भ्रामक विज्ञापन पर जुर्माना लगेगा।
  11. भारत में पढ़कर ही विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री ले सकेंगे। इंडियन और फॉरेन यूनिवर्सिटी साझा कोर्स शुरू कर सकती हैं।
  12. CISF और BSF में अग्निवीरों को 10% आरक्षण। फिजिकल टेस्ट और एज लिमिट में भी छूट मिलेगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. डल्लेवाल को एडमिट कराने के लिए 3 दिन का वक्त; पंजाब सरकार बोली- डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार

29 और 30 दिसंबर को पटियाला पुलिस के सीनियर अफसर डल्लेवाल से मिलने पहुंचे थे। डल्लेवाल ने उनसे बात की, लेकिन आमरण अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया।

29 और 30 दिसंबर को पटियाला पुलिस के सीनियर अफसर डल्लेवाल से मिलने पहुंचे थे। डल्लेवाल ने उनसे बात की, लेकिन आमरण अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पंजाब सरकार को 3 दिन का समय दिया है। डल्लेवाल सभी फसलों पर MSP की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर 36 दिन से आमरण अनशन पर हैं। पंजाब सरकार ने अदालत को बताया कि एक मध्यस्थ ने कहा है कि अगर किसान यूनियन दखल देती है तो डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. यमन में भारतीय नर्स की फांसी को राष्ट्रपति की मंजूरी; भारत बोला- हरसंभव मदद मुहैया करा रहे

यमन में कैद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिली मौत की सजा को वहां के राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सरकार इस मामले में हर संभव मदद मुहैया करा रही है। केरल की निमिषा पर 2017 में यमन के नागरिक महदी की हत्या का आरोप लगा था।

क्या है पूरा मामला: 2015 में निमिषा ने यमन की राजधानी सना में महदी के साथ पार्टनरशिप में अपना क्लिनिक शुरू किया था। आरोप है कि महदी ने निमिषा का पासपोर्ट कब्जे में ले रखा था और उसे प्रताड़ित करता था। जुलाई 2017 में निमिषा ने महदी को बेहोशी का इंजेक्शन दिया। हालांकि महदी पर असर नहीं हुआ, इसके बाद निमिषा ने उसे ओवरडोज दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। निमिषा को एक महीने के अंदर सजा दी जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. स्पोर्ट्स: टेस्ट में हार के बावजूद बुमराह-रेड्डी का मेलबर्न में सम्मान: MCG ग्राउंड के ऑनर्स बोर्ड में शामिल; इस पर गावस्कर-सचिन-विराट के भी नाम (पढ़ें पूरी खबर)
  2. स्पोर्ट्स: बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ मिल सकता है आराम: रोहित-कोहली पर फैसला सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में होगा, सीरीज 22 जनवरी से (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: H1B वीजा को लेकर केंद्र सरकार चिंतित: IT मंत्रालय ने अमेरिकी कंपनियों से पूछा- वहां हालात कैसे; मस्क ने कहा था- प्रोग्राम खत्म जैसा (पढ़ें पूरी खबर)
  4. डिप्लोमेसी: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति बोले- भारत हमारे लोकतंत्र का समर्थक: रिपोर्ट में दावा- राष्ट्रपति मुइज्जू को हटाने की साजिश में भारतीय अधिकारी शामिल थे (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशनल: साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी: आधी रात देश में इमरजेंसी लगाई थी; महाभियोग के बाद पद से हटाए गए (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: पाकिस्तान बना रहा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर प्लांट: 1200 मेगावाट होगी क्षमता, चीन की मदद से डिजाइन तैयार किया (पढ़ें पूरी खबर)

बयान जो चर्चा में है…

अब खबर हटके…

सवा करोड़ बीमा के लिए रची अपनी मौत की साजिश

जली कार 27 दिसंबर को बनासकांठा जिले के धनपुरा गांव के पास मिली थी।

जली कार 27 दिसंबर को बनासकांठा जिले के धनपुरा गांव के पास मिली थी।

गुजरात के बनासकांठा में 5 दिन पहले जली हुई कार में जला हुआ शव मिला था। पुलिस जांच में पता चला कि 1.26 करोड़ रुपए की बीमा राशि पाने के लिए गांव के ही शख्स ने अपनी मौत की साजिश रची थी। आरोपी ने श्मशान से शव निकालकर उसे कार के साथ ही जला दिया था। 1.26 करोड़ रुपए का बीमा पास कराकर फरार भी हो गया। पढ़ें पूरी खबर…

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

मेष और वृष राशि के लोगों को बिजनेस में फायदा हो सकता है। कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा समय है। जानिए आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *